28.1 C
New Delhi

अखिलेश यादव का हताश भरा ट्वीट, नतीजे आने से पहले ईवीएम हैक होने का किया बहाना।

Date:

Share post:

10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं अभी तक किसी को नहीं पता है कि किसकी सरकार बनेगी और किस को पूर्ण बहुमत मिलेगा और कौन विपक्ष में बैठेगा लेकिन उसके पहले ही कई नेताओं का रोना  शुरू हो गया है ।


वह भी ईवीएम को लेकर जैसा अक्सर हर चुनाव में होता है, हैरानी की बात यह है कि यह ईवीएम का रोना हमेशा चुनावों के नतीजे के बाद होता था।
लेकिन इस बार यह रोना  चुनाव के नतीजे आने के पहले ही हो गया है।


समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके अपने हर युवा मतदाताओं से अपील की है कि वह मतगणना केंद्र की किलेबंदी कर दें, और ढोल मंजीरा लेकर आजादी के अफसाने गाए।


किसानों की तरह उन्हें भी लोकतंत्र के लंगर लगाने होंगे, दुनिया देखेगी किस तो लोकतंत्र को बचाया जाता है।


उन्होंने एक और ट्वीट में यह लिखा कि वाराणसी में ईवीएम पकड़े जाने का समाचार उत्तर प्रदेश की हर विधानसभा और चौकन्ना रहना संदेश दे रहा है। मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें।


पहली बात तो यह अखिलेश यादव जी को कैसे पता चला कि वाराणसी में ईवीएम पकड़ी गई है ? और अभी से मतगणना में धांधली हो रही है ?


वह तो चुनाव के पहले हमेशा कहते आए हैं कि सरकार उनकी बनेगी और पूर्ण बहुमत मिलेगा। लेकिन ऐसा क्या होगा कि चुनाव नतीजे आने के पहले उनके सुर बदल गए।
वह अब ईवीएम पर हैक होने का आरोप लगा रहे हैं और यह कह रहे हैं कि मतगणना में धांधली होगी ।


इसका आखिर कारण क्या है? कारण स्पष्ट है कि चुनाव नतीजे आने के पहले एग्जिट पोल के रुझान आए, जिसमें यह बताया गया कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली है और सपा पार्टी की इस बार सरकार नहीं बन पाएगी।


इसी डर के कारण से अखिलेश यादव जी का हताश होना बनता है, लेकिन हार के डर से वह अपनी हार का सारा ठीकरा मतगणना और ईवीएम पर फोड़ना चाह रहे हैं।


जो अक्सर इस समय हर पार्टी का व्यक्ति करता है। दरअसल समाजवादी नेता पहले समझ गए हैं कि उनकी सरकार नहीं बनने वाली है और उनको पता है कि सरकार नहीं बनने पर उनके ऊपर क्या क्या कानूनी कार्रवाई होने वाली है।


जो भी उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान गलत काम हुए थे उसका सारा हिसाब खुद योगी आदित्यनाथ जी करेंगे,और पूरी तरह से उनके सारे काले कारनामों को बेनकाब किया जा रहा है ।
उनके सारे गुंडे  अब जिलों के बाहर भाग गए हैं। जिनको उम्मीद थी कि वह इस चुनाव में जीतकर वापस गुंडागर्दी करने आ जाएंगे, अब उनके सपनों पर पानी फिरने लग गया है ।


अखिलेश यादव ने पहले ही अपनी हार को स्वीकार कर लिया है वो बस बताना नहीं चाहते कि मैं चुनाव में हार गया हूं। उनको लगता था कि उन्होने जितने भी समीकरण किए थे, खुद को एक हिंदू नेता साबित करने के और योगी जी को हर तरह से हराने के हथकंडे अपनाए थे, वह सब विफल हो गए हैं।


जो उन्होंने दुष्प्रचार किया था चुनावों के दौरान उसको  जनता  अस्वीकार कर चुकी है ।
अखिलेश यादव जी इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि वह कल का चुनाव  हारने वाले हैं, और दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन सकते ।
अखिलेश यादव अपने इस ट्वीट के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं को माहौल खराब करने के लिए उकसा रहे हैं।


उन्हें पता है कि यदि कल वह चुनाव हार जाते हैं तो उसके बाद जिस तरह पिछले 5 वर्षों में उनके कार्य काल में जो गुंडाराज को खत्म किया जा रहा था योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उसके बाद अब नंबर उनका भी आने वाला है।


क्योंकि सपा प्रमुख के कार्यकाल में कई बड़े घोटाले हुए और उनके राज्य में गुंडों की तूती बोलती थी ,लेकिन पिछले 5 वर्षों में जिस तरह से योगी आदित्यनाथ जी ने सत्ता को संभाला है और गुंडों की खुलेआम एनकाउंटर कराए गए हैं,उससे इन गुंडों के अंदर डर बैठ गया था और उनको लगता था कि सपा सरकार के आते ही वो वापस अपने पुराने रंग में लौट आएंगे।


लेकिन ऐसा हुआ नहीं सपा प्रमुख का  यह हताश भरा ट्वीट इस बात को जाहिर करता है कि उनका जो चुनावी समीकरण था ,मुस्लिम – यादव का वह पूरी तरह विफल होता नजर आ रहा है ।

उन्होंने चुनाव के पहले खुद को हिंदू नेता साबित करना चाहा, मंदिरों में जाकर तिलक लगाया, पूजा अर्चना की, बहुत कुछ उन्होंने हथकंडे अपनाए ।


इसको पूरा हिन्दुओं ने अस्वीकार कर दिया है, यूपी की जनता भी जानती है कि अगर उनका शासन आता तो क्या हाल होगा उनका।
  इसलिए अखिलेश यादव जी का  हताशा भरा ट्वीट कर रहे हैं।
वह अपनी हार का सारा ठीकरा ईवीएम पर डालना चाहते हैं

अखिलेश यादव यह स्वीकार ही नहीं करना चाहते कि जनता उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है ।
उनको लगता था कि वह दोबारा मुख्यमंत्री बन जाएंगे और वापस से  यूपी में गुंडाराज लागू कर देंगे।


लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है ,उनको वोट बैंक की फिक्र थी लेकिन जनता को विकास की चिंता थी और जनता ने अपने विकास और सुरक्षा को चुना।
इसलिए जनता ने उनको पूरी तरह से एक हारने का संदेश दे दिया है।


बस जनता की इसी संदेश को वह स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और भी तो केवल एग्जिट पोल के नतीजे रुझान आने पर ही  इतना चिल्ला रहे हैं ,जिस दिन नतीजे आ गए उस दिन बाद देखना उनके साथ साथ कौन-कौन से नेता लोग हंगामा शुरू कर देंगे ईवीएम का।

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1501189225487933440?t=23_nZbL6IcwZBcgB9U_frA&s=19

Raunak Nagar
Raunak Nagar
हिन्दू हूं मुझे इसी बात पर गर्व है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

फैजान:, जिशानः, फिरोज: च् एकः वृद्ध आरएसएस कार्यकर्तारं अघ्नन् ! फैजान, जीशान और फिरोज ने बुजुर्ग RSS कार्यकर्ता को मार डाला !

राजस्थानस्य देवालयं प्रति गच्छन् एकः 65 वर्षीयः वृद्धस्य वध: अकरोत् । पूर्वं मृत्युः रोगेण अभवत् इति मन्यन्ते स्म,...

हिंदू बालिका मुस्लिम बालकः च् विवाहः अवैधः मध्यप्रदेशस्य उच्चन्यायालयः ! हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का शादी वैध नहीं-मध्यप्रदेश हाईकोर्ट !

मध्यप्रदेशस्य उच्चन्यायालयेन उक्तम् अस्ति यत् मुस्लिम्-बालकस्य हिन्दु-बालिकायाः च विवाहः मुस्लिम्-विधिना वैधविवाहः नास्ति इति। न्यायालयेन विशेषविवाह-अधिनियमेन अन्तर्धार्मिकविवाहेभ्यः आरक्षकाणां संरक्षणस्य...

भारतं अस्माकं भ्राता अस्ति, पाकिस्तानः अस्माकं शत्रुः अस्ति-अफगानी वृद्ध: ! भारत हमारा भाई, पाकिस्तान दुश्मन-अफगानी बुजुर्ग !

सहवासिन् पाकिस्तान-देशः न केवलं भारतस्य, अपितु अफ्गानिस्तान्-देशस्य च प्रतिवेशिनी अस्ति। अफ़्घानिस्तानस्य जनाः पाकिस्तानं न रोचन्ते। अफ्गानिस्तान्-देशे भयोत्पादनस्य प्रसारकानां...

बृजभूषण शरण सिंहस्य पुत्रस्य यात्रावाहनस्य फार्च्यूनर् इत्यनेन 2 बालकाः मृताः। बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर से कुचल कर 2...

उत्तरप्रदेशस्य कैसरगञ्ज्-नगरे भाजप-अभ्यर्थी करणभूषणसिङ्घस्य यात्रावाहनस्य फार्च्यूनर् इत्यनेन 3 बालकाः धाविताः। अस्मिन् दुर्घटनायां 2 जनाः तत्स्थाने एव मृताः, अन्ये...