27.1 C
New Delhi

क्या अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर हिंदू धर्म को बदनाम किया जा रहा है ?

Date:

Share post:

अभिव्यक्ति के नाम पर आजकल हिन्दू धर्म को बदनाम करने का बड़ा काम चलाया जा रहा है बड़े जोर शोर से कई फिल्मे ,वेब सीरीज बनाई जा रही है जिनमे जान बूझकर ऐसे आपत्तिजनक दृश्य या संवाद रखे जाते है जिससे हिन्दू धर्म की भावनाएं आहत हो और ज्यादा शोर होने पर मांफी मांगने का दिखावा कर दिया जाता है |
आखिर क्यों ऐसा किया जाता है ? क्या मानसिकता रहती है ऐसे लोगो की हिन्दू धर्म को बदनाम करने के पीछे ?
तो यह जान लीजिये की यह नफरत अभी से नहीं पिछले कई वर्षो से चली आ रही है | तो बताते है इसकी शुरुवात कैसे हुई ?

1940 से 1960 के दशक में जिसे हिंदी सिनेमा का महान दौर कहा जाता है उसमे कई फिल्मो में जान बूझकर हिन्दू धर्म का अनादर किया गया है |

बात करते है फिल्म मदर इंडिया की ,इस फिल्म को उस वक़्त की बेहतरीन फिल्म कहा जाता है लेकिन इसमें नायिका का नाम रहता है राधा (जो कि हिन्दुओ के लिए सम्मान का प्रतीक है) फिल्म में नायिका को एक जगह गाँव का बनिया अपनी इच्छा पूर्ति के लिए गलत काम करने को बोलता है |

अब आप बोलेंगे कि इसमें ऐसा कुछ भी गलत नहीं है कई लोग यह तर्क देंगे कि यह तो नारी शक्ति का परिचय देती है |

इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर थे महबूब खान और कहानी लिखी थी महबूब खान ,वजाहत मिर्ज़ा , और एस.अली राजा ने और इनमे से इस एस.अली राजा बाद में पाकिस्तान चले गए थे और वही उनका निधन हो गया था |

कई फिल्मो में दिखाया गया था कि डाकू ,लुटेरे, बलात्कारी तिलक लगाते थे और ऊँची जाति के लोग अक्सर छोटी जाति के लोगो के साथ गलत व्यवहार करते है सबसे ज्यादा छोटी जाति की महिलाओ के खिलाफ, उनके साथ दुष्कर्म किया जाता है वो भी हिन्दू धर्म स्थलों में |

इसके पीछे यह साजिश रही है कि भारत में सिनेमा मनोरंजन का साधन हुआ करते थे और उस वक़्त जब सोशल मीडिया का कोई नाम नहीं था |

तब इसी सिनेमा के कलाकारों को लोग अपना रोल मॉडल बना लिया करते थे और फ़िल्मी कलाकारों की हर बात चाहे वो डॉयलॉग हो या फ़िल्मी नायक नायिका का हिन्दू धर्म के खिलाफ संवाद करना |

उनकी हर चीज को गौर से देखना और उसके अनुसार व्यवहार करना यही एक पैटर्न बन गया था लोगो के मन में और खास तौर से उस वक़्त के युवा वर्ग में जिसके कारण उनकी सोच पर इसका काफी गहरा असर पड़ा और जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है | यही से शुरुवात हुई हिन्दू धर्म को बदनाम करने की |

इसी सोच को उस वक़्त के लोगो ने अपने बच्चो में संस्कारो के रूप में दिए जैसे मंदिर में जाकर दूध मत चढ़ाओ, दिवाली पर प्रदुषण मत करो उस पैसे से किसी गरीब को कुछ दे दो खाने के लिए | मंदिरो की जगह अस्पताल या स्कूलों का निर्माण करवाओ आदि आदि |

हिंदी सिनेमा के माध्यम से धीरे धीरे ही सही लेकिन नफरत भरा जहर घोला गया हिन्दू धर्म के खिलाफ और हिन्दू देवी देवताओ के प्रति |

यह छोटी सी बात इसलिए बताई जा रही है क्योंकि इससे आज की जनता को पता चले कि हिन्दू धर्म के प्रति कितनी नफरत भरी हुई थी जिहादी लोगो में और सिनेमा के माध्यम से हिन्दू धर्म के खिलाफ काफी दुष्प्रचार किया गया है और अब हिन्दुओ को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना है हिन्दुओ को अपने धर्म अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए और अपने आदर्श इन सिनेमा के घटिया कलाकार नहीं बल्कि अपने इष्ट देवी देवताओ को बनाना चाहिए |

Raunak Nagar
Raunak Nagar
हिन्दू हूं मुझे इसी बात पर गर्व है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

काङ्ग्रेस्-पक्षः प्रथमवारं मुस्लिम्-आरक्षणम् आनयत्-भाजपा ! कांग्रेस ही लेकर आई थी पहली बार मुस्लिम आरक्षण-भाजपा !

कर्णाटके काङ्ग्रेस्-पक्षस्य प्रचारयन्त्रं स्वसंरक्षणार्थं सामाजिकमाध्यमेषु सक्रियम् अस्ति। एतेषां सर्वान् मुस्लिम्-जनान् आरक्षणे स्थापयितुं कार्यं काङ्ग्रेस्-पक्षेन न कृतम्, अपितु देवेगौडा-सर्वकारेण...

बिलाल् हुसैन् नामकः हिन्दुनाम्ना बालिकानां कृते अश्लीलसन्देशान् प्रेषयति स्म। बिलाल हुसैन हिंदू नामों से लड़कियों को भेजता था अश्लील मैसेज !

अस्साम्-राज्यस्य राजधान्यां गुवाहाटी-नगरे आरक्षकैः मोहम्मद् बिलाल् हुसैन् नामकः अपराधी गृहीतः। बिलाल् एकं बालिकाम् तस्याः मित्राणि च सैबर्स्टाल्किङ्ग् करोति...

नूह्-नगरस्य जाहिद्, मज्लिश्, शाहिद् च 19 वर्षीयां बालिकाम् अगृह्णन् ! 19 साल की लड़की को उठा ले गए नूंह के जाहिद, मजलिश और शाहिद...

हरियाणा-राज्यस्य पल्वाल्-नगरे 19 वर्षीयां महिलां अपहरणं कृत्वा त्रयः पुरुषाः सामूहिक-बलात्कारं कृतवन्तः इति कथ्यते। ततः सा बालिका मारितुम् अशङ्किता...

मोदीः 40 कोटिजनान् दारिद्र्यात् मुक्तं कृतवान्, लिबरल मीडिया तस्य निन्दाम् अकुर्वन्-जेमी डिमन् ! मोदी ने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला, लिबरल मीडिया...

अमेरिकादेशस्य बहुराष्ट्रीयसंस्थायाः जे. पी. मोर्गन् चेस् इत्यस्य सी. ई. ओ. जेमी डिमोन् इत्येषः भारतस्य प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्रमोदिन् बहु प्रशंसा...