23.1 C
New Delhi

महाराणा प्रताप और हल्दी घाटी का युद्ध।

Date:

Share post:

#महाराणा 2

“हे खुमाण स्वरूप महाराणा! हे एकलिंग के दीवान! हे राजपूतकुल भूषण! तब कल के युद्ध के विषय में आपका क्या आदेश है…”

एक राजपूत वीर ने महाराणा से पूछा! उस समय महाराणा का तेज ग्रीष्म के सूर्य का समान था!उस तेज के सामने भला कौन टिक सकता था!

महाराणा ने तलवार उठाई और कहा….”मेरा नाम प्रताप है! साक्षात रुद्र और रणचंडी मेरा नाम सुनकर प्रसन्न हो जाते हैं! कल सूर्योदय होते ही मैं स्वयं युद्ध के मध्यभाग से संचालन करता हुआ, शाही सेना को नष्ट करता हुआ सभी आमिषाहारियों को आमिष से तृप्त कर दूंगा! उन्मत गज समूह के दाँत उखाड़कर धरा पर पछाड़ दूंगा! हल्दीघाटी की समस्त धरती को रुंड मुंड मय कर दूंगा!”

“मैं भवानी के समस्त वीरों के साथ मिलकर मलेच्छ पक्ष के शत्रुओं को धराशायी कर हल्दीघाटी के युद्धस्थल को यज्ञ कुंड बना दूंगा! वहां चामुंडा नृत्य करेगी!”

“मैं प्रातः होते ही सक्रोध युद्ध क्रीड़ा में रत्त हो जाऊंगा और महाभारत युद्ध में जिस प्रकार अर्जुन ने ख्याति प्राप्त की थी, उसी प्रकार की ख्याति मैं भी प्राप्त करूंगा!”

महाराणा पूरे आवेश में कहते जा रहे थे और उनका एक एक शब्द जैसे लौह भट्टी में तपे हुए लौह की तरह वहां उपस्थित समस्त वीरों के शरीर में रक्त का प्रवाह बढ़ाए जा रहा था!

“कल मैं चेतक पर सवार होकर सेना के मध्य भाग से संचालन करूंगा! हकीम खान सूरी आदि वीर योद्धा मेरे दाएं बाएं की पंक्तियों के नेतृत्व संभालेंगे और हम सब समरभूमि में या तो विजय श्री का वरण करेंगे, अथवा सदैव के लिए अमर हो जाएंगे! अमिट हो जाएंगे!”

“वह दुष्ट मानसिंह कल बचना नहीं चाहिए! समस्त मलेच्छों का मर्दन हो जाना चाहिए और उस दुष्ट तुर्क को ऐसा सबक सिखाया जाना चाहिए कि वह पुनः राजपूताने की तरफ आंख उठाकर देखने योग्य न बचे!”

” भवानी के वीरों शस्त्र उठाओ!बलिदान देने को सज्ज हो जाओ! यही समय की मांग है!जय एकलिंग!”

और उसके बाद “जय भवानी….”….”जय एकलिंग” …..और “हर हर महादेव” के नारों से वह समूचा मन्त्रणा कक्ष गूंज उठा!

और अगली प्रातः को #हल्दीघाटी में जो कुछ हुआ और महाराणा के साथ साथ हजारों प्रताप हल्दीघाटी में जिस शूरता, जिस वीरता और बलिदान के साथ लड़े, वह अपने आप में इतिहास है!

#संदर्भ…”राणा रासौ” की कुछ पंक्तियां…और शेष मेरी कल्पना मिश्रित शब्द!

#आशीष #शाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

काङ्ग्रेस्-सर्वकारे हनुमान्-चालीसा इति अपराधः, शत्रवः अस्माकं जवानानां शिरः छेदयन्ति स्म-प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ! कांग्रेस सरकार में हनुमान चालीसा अपराध, दुश्मन काट कर ले जाते...

प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्रमोदिना मङ्गलवासरे (एप्रिल् २३,२०२४) राजस्थानस्य टोङ्क् तथा सवाई माधोपुर् इत्यत्र विशालां जनसभां सम्बोधयत्। अयं प्रदेशः पूर्व-उपमुख्यमन्त्रिणः तथा...

1.5 वर्षाणि यावत् बलात्कृतः, गर्भम् अपि पातितः, लक्की इति भूत्वा मेलयत् स्म शावेज अली ! 1.5 साल तक बलात्कार किया, गर्भ भी गिरवाया, लक्की...

उत्तराखण्ड्-राज्यस्य राजधानी डेहराडून् नगरात् लव्-जिहाद् इत्यस्य नूतनः प्रकरणः प्रकाश्यते। अत्र चावेज़् अली नामकः प्रेमजालस्य माध्यमेन तस्याः नाम परिवर्त्य...

नेहा उपरि ३० सेकेण्ड्-मध्ये १४ प्रावश्यं प्रहारिता, कण्ठस्य शिराः अकर्तयत् ! नेहा पर 30 सेकेंड में 14 बार चाकू से वार, काट डाली गले...

कर्णाटकस्य हुब्ली-नगरे फयाज इत्यनेन नेहा हीरेमठ्-इत्यस्याः छुरिकाघातेन अहनत् ! नेहा प्रकाश्यदिवसे क्रूरतया मारिता आसीत्! अधुना अस्मिन् प्रकरणे नेहा-वर्यस्य...

कांग्रेसस्य दृष्टि भ्रष्टाचारे-पीएम नरेंद्र मोदिन् ! कांग्रेस का ध्यान भ्रष्टाचार पर-पीएम नरेंद्र मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी कर्णाटकस्य बेङ्गळूरुनगरे जनसभां सम्बोधयति ! नादप्रभु केम्पेगौडा वर्यः बेङ्गलूरुनगरं महत् नगरं कर्तुं स्वप्नम् अपश्यत्, परन्तु काङ्ग्रेस्-सर्वकारः...