30.7 C
New Delhi

19 जनवरी 1990, जब कश्मीर में मस्जिदों से हिंदुओं का नरसंहार करने के लिए नारे लगे।

Date:

Share post:

19 जनवरी शायद ये तारीख हम लोगो के लिए कोई मायने नहीं रखती होगी क्योंकी शायद इस दिन कुछ खास नहीं हुआ होगा ।
लेकीन ये तारीख हर एक हिन्दू और सबसे ज्यादा कश्मीरी पंडितो के लिए मायने रखती है ।
क्योंकि आज ही के दिन 1990 में कश्मीरी पंडितो का जम्मू कश्मीर से पलायन शुरू हुआ था, आज ही के दिन कश्मीरी पंडितो को बर्बरतापूर्वक, प्रताड़ित करके कश्मीर घाटी से हटाया गया था या अन्य भाषा में कहें कि आज ही के दिन कश्मीरी पंडितो को अपनी जान बचा कर भागना पड़ा था, और उन्हें अपने देश में शरणार्थी बनने पर मजबूर होना पड़ा।
यू तो अभी तक कई लोगो को कश्मीरी पंडितो पर हुए हमले और नरसंहार के बारे में पता चल गया है।
लेकीन एक बात जो सोचने वाली है कि कश्मीरी पंडित जो वर्षो से घाटी में रह रहे थे उनको मारने वाले कौन लोग थे ??
क्या कश्मीरी पंडितो के हत्यारे पाकिस्तान से आए थे ?
क्या उस वक्त किसी आतंकी संगठन ने ऐसा काम किया था?
नही कश्मीरी पंडितो को मारने वाले उनके खुद अपने लोग थे जिनके साथ वो ईद का त्योहार और हर खुशी के पल मनाते थे ।
ज़ी हा सही पढ़ा आपने कश्मीरी पंडितो के कातिल उनके पड़ोसी थे जो पाकिस्तान और अपने धर्म के प्रति वफादार थे।
कश्मीरी पंडितो ने शायद ही कभी सपने में सोचा होगा कि उनका ऐसा हाल होगा।
अब बताते है आपको इसके पीछे की मानसिकता जो हाल कश्मीरी पंडितो का हुआ था वैसा आज या कल भी हमारे साथ हों सकता है ।
जिन लोगो को गंगा जमुना तहज़ीब की दुहाई देते हुए जबान नहीं थकती है उन लोगो को कश्मीरी पंडितो की दुर्दशा पर बोलते नहीं बनता है ।
जिन लोगो को आज लगता है कि देश का सेक्यूलर खराब हो रहा है उन लोगो ने भी कभी आज तक कश्मीरी पंडितो के बारे में एक शब्द नहीं बोलते है।
दरअसल यह एक प्रकार का जिहाद था जिसके अंतर्गत कश्मीरी पंडितो का कत्लेआम हुआ था।
इसके अंतर्गत काफिरों को खत्म किया जाता है , उनको धर्म बदलने पर मजबूर किया जाता है या उनको मार दिया जाता है।
यह बात इसलिए बताई जा रहीं है क्योंकि कई लोगो को लगता है कि उनके साथ कुछ भी गलत नहीं होगा भविष्य में क्योंकि वो किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है और वो सेक्यूलर बने हुए है ।
लेकीन सबसे पहले ऐसे लोगों को ही खत्म किया जाएगा ।
अगर आपकी मित्रता किसी जिहादी प्रवत्ति के व्यक्ति से है तो सावधान रहना कहीं आपका भी हाल कश्मीरी पंडितो जैसा ना हो जाए।
हमारे देश मे बड़े ही सुनियोजित तरीके से  यह सब किया गया। किसी भी नेता ने कभी इसकी निंदा नहीं की ना ही किसी प्रकार का बयान दिया कश्मीरी पंडितो पर हुए अत्याचारों के बारे में ।
गोधरा काण्ड हों या दादरी, अखलाक कांड इन सभी में बुद्धिजीवी वर्ग, दलाल मीडिया और कई नेताओं ने देश में अल्पसंख्यकों के बारे में बहुत मुद्दा बनाया था।
दुनिया भर में यह संदेश पहुंचाया गया कि भारत देश में अल्पसंख्यक बहुत खतरे मे है,लेकिन कभी इनमें से कभी किसी ने कश्मीरी पंडितो के लिए ऐसी आवाज नहीं उठाई।
यह है हमारे देश में हालत है कश्मीरी पंडितो की , अगर आप को लगता है कि जिन नेताओ को आप वोट दे रहे है वो आपकी रक्षा करेंगे जिहादी ताकतों से तो यह आपकी गलती है ,आपको ख़ुद ही मजबूत बनना पड़ेगा ।

Raunak Nagar
Raunak Nagar
हिन्दू हूं मुझे इसी बात पर गर्व है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

नूह्-नगरस्य जाहिद्, मज्लिश्, शाहिद् च 19 वर्षीयां बालिकाम् अगृह्णन् ! 19 साल की लड़की को उठा ले गए नूंह के जाहिद, मजलिश और शाहिद...

हरियाणा-राज्यस्य पल्वाल्-नगरे 19 वर्षीयां महिलां अपहरणं कृत्वा त्रयः पुरुषाः सामूहिक-बलात्कारं कृतवन्तः इति कथ्यते। ततः सा बालिका मारितुम् अशङ्किता...

मोदीः 40 कोटिजनान् दारिद्र्यात् मुक्तं कृतवान्, लिबरल मीडिया तस्य निन्दाम् अकुर्वन्-जेमी डिमन् ! मोदी ने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला, लिबरल मीडिया...

अमेरिकादेशस्य बहुराष्ट्रीयसंस्थायाः जे. पी. मोर्गन् चेस् इत्यस्य सी. ई. ओ. जेमी डिमोन् इत्येषः भारतस्य प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्रमोदिन् बहु प्रशंसा...

काङ्ग्रेस्-सर्वकारे हनुमान्-चालीसा इति अपराधः, शत्रवः अस्माकं जवानानां शिरः छेदयन्ति स्म-प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ! कांग्रेस सरकार में हनुमान चालीसा अपराध, दुश्मन काट कर ले जाते...

प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्रमोदिना मङ्गलवासरे (एप्रिल् २३,२०२४) राजस्थानस्य टोङ्क् तथा सवाई माधोपुर् इत्यत्र विशालां जनसभां सम्बोधयत्। अयं प्रदेशः पूर्व-उपमुख्यमन्त्रिणः तथा...

1.5 वर्षाणि यावत् बलात्कृतः, गर्भम् अपि पातितः, लक्की इति भूत्वा मेलयत् स्म शावेज अली ! 1.5 साल तक बलात्कार किया, गर्भ भी गिरवाया, लक्की...

उत्तराखण्ड्-राज्यस्य राजधानी डेहराडून् नगरात् लव्-जिहाद् इत्यस्य नूतनः प्रकरणः प्रकाश्यते। अत्र चावेज़् अली नामकः प्रेमजालस्य माध्यमेन तस्याः नाम परिवर्त्य...