30.7 C
New Delhi

अयोध्या में राम मंदिर के लिए तमिलनाडु से पहुंचा 613 किलो का घंटा, कई किलोमीटर तक गूंजेगी ध्वनि

Date:

Share post:

अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन के बाद भक्त अपनी श्रद्घा के अनुसार कुछ न कुछ भेंट कर रहे हैं। इसी क्रम में अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर में चढ़ावे के लिए एक खास घंटा लाया गया है। बीते बुधवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम से 11 राज्य, 4500 किलोमीटर की यात्रा कर लाया गया एक 613 किलो का घंटा रामलला को भेंट किया गया। इस घंटे की खास बात है कि इसकी ध्वनि कई किलोमीटर तक सुनाई देती है। इसे लीगल राइट काउंसिल ने भेंट किया है।

रामेश्वरम से 17 सितंबर को लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया का 18 सदस्यीय जत्था घंटे को लेकर भगवान राम की नगरी अयोध्या के लिए रवाना हुआ था। यह जत्था बुधवार को अयोध्या पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह इस घंटे की और भगवान राम दरबार व गणेश की मूर्ति का पूजन किया गया। यात्रा में कुल 18 लोग तमिलनाडु से अयोध्या पहुंचे हैं। जत्थे ने श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी, गणेश जी व 613 किलो वजनी घंटा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चम्पत राय, महंत दिनेन्द्र दास जी, डॉ अनिल, जिलाधिकारी अनुजकुमार झा की उपस्थित में श्रीराम जन्मभूमि न्यास कार्यशाला में भेंट किया। राम मंदिर में लगने वाला यह घंटा अनूठा है। यह 4 फीट ऊंचा है और वजन 613 किलो है, कांसे से बना हुआ है। इसकी चौड़ाई 3.9 फीट है।

बता दें कि, तमिलनाडु से चली यात्रा 11 राज्यों का रास्ता तय करते हुए यहां पहुंची है। लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया की नेशनल जनरल सेक्रेट्री राजलक्ष्मी स्वयं रथ गाड़ी चलाकर लाई हैं। यह घंटा और भगवान की मूर्तियां अभी कार्याशाला में ही रहेंगी। जब मंदिर का निर्माण होगा तब यहर 613 किलो वजनी घंटा श्रीराम जन्मभूमि में ले जाया जाएगा और श्रीराम को अर्पित किया जाएगा।

गौरतलब है कि, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। बीते 5 अगस्त को राममंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भूमिपूजन करने के बाद रामलला के दर्शन के लिए देश भर से लोग आ रहे हैं, और रामलला के लिए भेंट ला रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

नूह्-नगरस्य जाहिद्, मज्लिश्, शाहिद् च 19 वर्षीयां बालिकाम् अगृह्णन् ! 19 साल की लड़की को उठा ले गए नूंह के जाहिद, मजलिश और शाहिद...

हरियाणा-राज्यस्य पल्वाल्-नगरे 19 वर्षीयां महिलां अपहरणं कृत्वा त्रयः पुरुषाः सामूहिक-बलात्कारं कृतवन्तः इति कथ्यते। ततः सा बालिका मारितुम् अशङ्किता...

मोदीः 40 कोटिजनान् दारिद्र्यात् मुक्तं कृतवान्, लिबरल मीडिया तस्य निन्दाम् अकुर्वन्-जेमी डिमन् ! मोदी ने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला, लिबरल मीडिया...

अमेरिकादेशस्य बहुराष्ट्रीयसंस्थायाः जे. पी. मोर्गन् चेस् इत्यस्य सी. ई. ओ. जेमी डिमोन् इत्येषः भारतस्य प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्रमोदिन् बहु प्रशंसा...

काङ्ग्रेस्-सर्वकारे हनुमान्-चालीसा इति अपराधः, शत्रवः अस्माकं जवानानां शिरः छेदयन्ति स्म-प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ! कांग्रेस सरकार में हनुमान चालीसा अपराध, दुश्मन काट कर ले जाते...

प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्रमोदिना मङ्गलवासरे (एप्रिल् २३,२०२४) राजस्थानस्य टोङ्क् तथा सवाई माधोपुर् इत्यत्र विशालां जनसभां सम्बोधयत्। अयं प्रदेशः पूर्व-उपमुख्यमन्त्रिणः तथा...

1.5 वर्षाणि यावत् बलात्कृतः, गर्भम् अपि पातितः, लक्की इति भूत्वा मेलयत् स्म शावेज अली ! 1.5 साल तक बलात्कार किया, गर्भ भी गिरवाया, लक्की...

उत्तराखण्ड्-राज्यस्य राजधानी डेहराडून् नगरात् लव्-जिहाद् इत्यस्य नूतनः प्रकरणः प्रकाश्यते। अत्र चावेज़् अली नामकः प्रेमजालस्य माध्यमेन तस्याः नाम परिवर्त्य...