34 C
New Delhi

गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर ED ने मारा छापा, 11 लाख के पुराने नोट समेत कई अहम दस्तावेज बरामद

Date:

Share post:

जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा बढ़ता जा रहा है। ईडी की टीमों ने बुधवार को गायत्री प्रजापति के लखनऊ, अमेठी समेत सात ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजनौर रोड स्थित गायत्री के बेटे की कंपनी के ऑफिस, हैवेलक रोड स्थित गायत्री के आवास, अमेठी स्थित गायत्री व उसके एक करीबी के आवास पर छापा मारा।

इन ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। गायत्री के बेटे अनिल प्रजापति के कार्यालय से 1.5 लाख रुपये व 11 लाख रुपये के प्रतिबंधित किए जा चुके नोट बरामद हुए। ईडी ने कानपुर में गायत्री के चार्टर्ड एकाउंटेंट के ठिकाने पर छापा मारा। छापों में ईडी को 80 संपत्तियों के साथ अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। साथ ही गायत्री के बेहद करीबी रहे एक ड्राइवर के ठिकाने पर छापामरी की गई। जानकारी के मुताबिक इस ड्राइवर के नाम पर करोड़ों की बेनामी संपत्तियां खरीदी गई हैं।

ईडी की अब तक की जांच में सामने आया है कि गायत्री प्रजापति ने कई ऐसे करीबियों के नाम पर संपत्तियां खरीदी हैं, जिनकी खुद की माली हालत बेहद खराब है। जिसके नाम पर संपत्ति खरीदी गई है वह गायत्री के यहां ड्राइवर या घरेलू नौकर के रूप में काम रहे थे। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने गायत्री की अवैध संपत्तियों के बारे में नौकर से पूछताछ भी की।

आपको बता दें कि यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति अभी रेप के मामले में जेल में बंद हैं। साथ ही खनन के पट्टों के आवंटन में धांधली के आरोप में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई जांच कर रही है। इस मामले में पहले भी एजेंसियों ने कई अधिकारियों के यहां छापेमारी की थी, साथ ही कई शहरों में दस्तावेजों को खंगाला गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

त्वम् (हिन्दवः) ३०%, वयं (मुस्लिम्-जनाः) ७०%, २ घण्टासु भागीरथी इत्यस्मिन् क्षिपस्याम:-टीएमसी विधायक हुमायूँ कबीर: ! तुम (हिंदू) 30%, हम (मुस्लिम) 70%, 2 घंटे में...

पश्चिमबङ्गालराज्ये लोकसभा-निर्वाचनस्य २०२४ तमस्य वर्षस्य तृतीय-चरणस्य मतदानस्य कृते सज्जतां, तृणमूल् काङ्ग्रेस् पक्षस्य (टि. एम्. सि.) विधायकः हुमायून् कबीर्...

सी. एन्. एन्. भारते शरिया-शासनम् इच्छति, विरोधिनः इस्लाम्-विरोधिनः इति वदति ! भारत में शरिया शासन चाहता है CNN, मुखालफत करने वालों को बताता है...

भारते लोकसभानिर्वाचनानां मध्ये पाश्चात्यमाध्यमाः भारतीयान् निर्वाचकान् प्रधानमन्त्रि-मोदी-सर्वकारस्य विरुद्धं कथं परिवर्तयेत् इति ज्ञातुं पूर्णतया प्रयतन्ते! पाश्चात्त्यमाध्यमाः निरन्तरं लेखान् प्रकाशयन्ति...

भाजपा-पक्षस्य महता अन्तरात् विजयः अपेक्षितः अस्ति-पितृव्य: शिवपाल सिंह यादव: ! BJP को बड़े मार्जिन से जिताना है-चाचा शिवपाल सिंह यादव !

समाजवादी-पक्षस्य वरिष्ठः नेता शिवपालसिंह-यादवः उत्तरप्रदेशस्य जनान् भाजपाय मतदानं कर्तुं प्रार्थयत्। उत्तरप्रदेशस्य पूर्वमुख्यमन्त्रिणः अखिलेशः यादवस्य पितृव्यः शिवपालसिंह यादवः बुधवासरे...

अतीक्, मुख्तार्, शहाबुद्दीन् इत्येतयोः स्मृत्यां समाजवादीपक्षाय मतदानं करोतु-समाजवादीपक्षस्य नेता उस्मान् ! अतीक, मुख्तार और शहाबुद्दीन की याद में समाजवादी पार्टी को डालें वोट-सपा नेता...

उत्तरप्रदेशस्य मोरादाबाद्-मण्डले समाजवादी पक्षस्य जनसभायां उत्तरप्रदेशस्य बिहारस्य च माफिया-इत्येतेषां नाम्नः मतानां याचना कृता। अखिलेशः यादवस्य उपस्थितौ आयोजिते अस्मिन्...