30.1 C
New Delhi

क्या ओवैसी की पार्टी का नया नारा है- “गुस्ताख़-ऐ-नबी की दो ही सजा, सर तन से जुदा और कोरोना का कहर” ???

Date:

Share post:

डासना के देवी मंदिर के प्रमुख यति नरसिंहानंद सरस्वती जी के कथित आपत्तिजनक वक्तव्य के खिलाफ लगता है पूरी कौम ही बैचैन हो कर सड़को पर उतर आयी है। बताया जा रहा है कि यति नरसिंहानंद सरस्वती ने पैगंबर-ए-इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्प्णी की थी, और उसके बाद से ही मुस्लिम समाज में गुस्सा है।

मुस्लिमो ने AIMIM के तत्वावधान में चमनगंज स्थित हलीम कॉलेज चौराहे पर बीते रविवार को विरोध-प्रदर्शन किया था। जिसमें यति नरसिंहानंद सरस्वती के पोस्टरों को सड़क पर चिपका कर और पोस्टरों के ऊपर चहल-कदमी कर अपना विरोध दर्ज किया था।

मुस्लिमो और AIMIM के सदस्यों ने यति नरसिंहानंद सरस्वती जी को फांसी और सिर कलम करने के कई पोस्टर शहर में लगाए। पूरे शहर में नारे लगाए गए कि “गुस्ताख़-ऐ-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा ।

यही नहीं AIMIM के कारकार्ताओ ने यति नरसिंहानंद सरस्वती जी का कटा हुआ सर पोस्टर में बना कर पूरे शहर में चस्पा भी कर दिए । AIMIM के गुर्गो ने दिखा दिया है कि उनकी मानसिकता कितनी ओछी है , और वे भारत में भी अरब के अमानवीय शरीयत वाले कानून का राज चाहते हैं ।

इस उन्मादी भीड़ ने नफरत फैलाने के चक्कर में कोरोना के सभी नियमो की भी धज्जियां उड़ा दी। जहां एक और पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलो से सनसनी फ़ैल गयी है, वहीं AIMIM के सदस्यों ने बिना मास्क के और अन्य सभी नियमो कि अवहेलना करते हुए जबरदस्त भीड़ इकट्ठी की, जिससे कोरोना के कई मामले सामने आ सकते हैं ।

ऐसा लग रहा है, की AIMIM पिछले साल की मरकज वाली घटना को दोहराना चाहती है , और पूरे प्रदेश में कोरोना का विस्फोट करना चाहती है। ऐसे में ये सवाल पूछना ज़रूरी है, कि क्या गुस्ताख़-ऐ-नबी कि सज़ा के तौर पर प्रदेश में कोरोना विस्फोट कि तैयारी कर रहे हैं ओवैसी और उनकी पार्टी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

फैजान:, जिशानः, फिरोज: च् एकः वृद्ध आरएसएस कार्यकर्तारं अघ्नन् ! फैजान, जीशान और फिरोज ने बुजुर्ग RSS कार्यकर्ता को मार डाला !

राजस्थानस्य देवालयं प्रति गच्छन् एकः 65 वर्षीयः वृद्धस्य वध: अकरोत् । पूर्वं मृत्युः रोगेण अभवत् इति मन्यन्ते स्म,...

हिंदू बालिका मुस्लिम बालकः च् विवाहः अवैधः मध्यप्रदेशस्य उच्चन्यायालयः ! हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का शादी वैध नहीं-मध्यप्रदेश हाईकोर्ट !

मध्यप्रदेशस्य उच्चन्यायालयेन उक्तम् अस्ति यत् मुस्लिम्-बालकस्य हिन्दु-बालिकायाः च विवाहः मुस्लिम्-विधिना वैधविवाहः नास्ति इति। न्यायालयेन विशेषविवाह-अधिनियमेन अन्तर्धार्मिकविवाहेभ्यः आरक्षकाणां संरक्षणस्य...

भारतं अस्माकं भ्राता अस्ति, पाकिस्तानः अस्माकं शत्रुः अस्ति-अफगानी वृद्ध: ! भारत हमारा भाई, पाकिस्तान दुश्मन-अफगानी बुजुर्ग !

सहवासिन् पाकिस्तान-देशः न केवलं भारतस्य, अपितु अफ्गानिस्तान्-देशस्य च प्रतिवेशिनी अस्ति। अफ़्घानिस्तानस्य जनाः पाकिस्तानं न रोचन्ते। अफ्गानिस्तान्-देशे भयोत्पादनस्य प्रसारकानां...

बृजभूषण शरण सिंहस्य पुत्रस्य यात्रावाहनस्य फार्च्यूनर् इत्यनेन 2 बालकाः मृताः। बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर से कुचल कर 2...

उत्तरप्रदेशस्य कैसरगञ्ज्-नगरे भाजप-अभ्यर्थी करणभूषणसिङ्घस्य यात्रावाहनस्य फार्च्यूनर् इत्यनेन 3 बालकाः धाविताः। अस्मिन् दुर्घटनायां 2 जनाः तत्स्थाने एव मृताः, अन्ये...