33.1 C
New Delhi

अब पत्थरबाजी नहीं विकास का नारा गूंजेगा: धारा 370 हटने से विकास की राह पर कश्मीर और लद्दाख।

Date:

Share post:

एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दी थी, और उसके बाद प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ने लगा।

इसी विकास की कड़ी में मोदी सरकार ने कश्मीर से लद्दाख तक जाने के लिए टनल का निर्माण कार्य स्वीकृत किया है। 

कश्मीर से लद्दाख को जोड़ने वाले जोजिला टनल बनाने कार्य को सरकार की तरफ से स्वीकृत किया गया है, कश्मीर को लद्दाख से जोड़ने वाले जोजिला टनल के बन जाने के बाद 3 घंटे का रास्ता घटकर 15-30 मिनट तक ही रह जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक सरकार जल्द ही इस पर टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है और इंफ्रा सेक्टर से जुड़ी दो बड़ी कंपनी एल&टी ( L&T) और मेधा इंजिनीरिंग इंफ्रा लिमिटेड ( Medha Engineering & Infra Ltd.) के साथ रेलवे पीएसयू इरकॉन ( IRCON ) ने जोजिला टनल बनाने के लिए NHAI टेंडर प्रक्रिया में शामिल हुई हैं।

धारा 370 हटने के बाद से जहाँ पथरबाजी में काफी कमी आई है उसी के साथ साथ जम्मू कश्मीर प्रदेश विकास की मुख्यधारा में शामिल हो रहा है।

प्रदेश में इतने लम्बे समय तक अब्दुल्ला, कांग्रेस, अलगावादियों का शासन रहा लेकिन उन्होंने प्रदेश को केवल आतंक की तरफ धकेला था, कश्मीर के अंदर युवाओ को मुख्य मार्ग में आने से रोका गया और प्रदेश को एक अन्धकार में रखा गया। 

लेकिन अब जम्मू कश्मीर के अच्छे दिन आने लगे है।

Link to this article-https://m.timesofindia.com/india/3-construction-majors-bid-for-zojila-tunnel-project-winner-to-provide-helicopter-service-to-site/amp_articleshow/77320466.cms

Raunak Nagar
Raunak Nagar
हिन्दू हूं मुझे इसी बात पर गर्व है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

यत्राभवत् धूमयान दुर्घटना तत्र प्राप्त्वा पीएम मोदिन् कृतवान् स्थित्या: अवलोकनम् ! जहाँ हुई ट्रेन दुर्घटना वहाँ पहुँच कर PM मोदी ने लिया स्थिति का...

ओडिशायाः बालासोरे अभवत् भयावह धूमयान दुर्घटनायाः अनंतरम् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदिन् घटनास्थले प्राप्तवान् ! राहत-कार्यम् पूर्णस्य अनंतरम् पीएम मोदिन्...

मंदिरस्य सोपाने किं तिष्ठति ? मंदिर की पैड़ी पर क्यों बैठते है ?

वृद्धा: कथयन्ति तत यदापि कश्चित मंदिरे दर्शनाय गच्छतु तु दर्शनस्यानंतरम् बहिः आगत्य मंदिरस्य सोपाने किंचित काळम् तिष्ठन्ति, किं...

यत्र साहिल खान: कृतवान् साक्ष्या: हनन, तत्रस्य वास्तविक स्थितिम् ! जहाँ साहिल खान ने की साक्षी की हत्या, वहाँ की जमीनी हकीकत !

देश श्रद्धा हनन प्रकरणम् विस्मृतमपि न तत तस्मात् पूर्वमेव राजधानी देहल्यां १६ वर्षीया बालिका साक्ष्याः हनन पुनः पूर्ण...

कैलाश पर्वतस्य चंद्रस्य च् रहस्यम् ! कैलाश पर्वत और चंद्रमा का रहस्य !

कैलाश पर्वतं एकं असिद्ध रहस्यमस्ति, कैलाश पर्वतस्य एतै: रहस्यै: नासापि विस्मित: अभवत्, कैलाश पर्वतं, अस्य ऐतिहासिक पर्वतं अद्यैव...