30.7 C
New Delhi

उत्तर प्रदेश सचिवालय की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Date:

Share post:

उत्तर प्रदेश के सचिवालय की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगाने की कोशिश की गई। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में स्थित सचिवालय परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार सवार शख्स बिना पास के अंदर घुसने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शख्स की पहचान अभय प्रताप सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह 11 बजे के आसपास यह घटना हुई। अभय प्रताप सिंह नाम का शख्स दिल्ली के नंबर वाली गाड़ी लेकर विधानसभा में घुसने की कोशिश कर रहा था। उसकी गाड़ी पर कानपुर की किसी गाड़ी के नाम पर जारी पास लगा हुआ था। सचिवालय के गेट नंबर-7 से एंट्री करते वक्त सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। अभय के पास एक फर्जी समीक्षा अधिकारी का आईकार्ड भी बरामद किया गया है। जिस टोयटा फॉर्च्यूनर गाड़ी से उसने प्रवेश किया, वह दिल्ली का नंबर (डीएल10 सी जी 2190) है। उसके पास मिले वाहन पास पर गाड़ी का नंबर (यूपी- 78 डीडी 2454) दर्ज है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह गोमती नगर का रहने वाला है। फिलहाल आरोपी को हजरतगंज पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

बता दें कि, लखनऊ स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम तथा मंत्रियों के साथ शीर्ष अधिकारियों का आवागमन होता रहता है। ऐसे में फर्जी पास की मदद से यहां घुसने वाले बड़ा खतरा बन सकते हैं। यह न सिर्फ गोपनीय फाइलों के लिए खतरा बनते हैं, बल्कि मंत्रियों के स्टाफ की मिलीभगत से बड़ा कारनामा कर देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

नूह्-नगरस्य जाहिद्, मज्लिश्, शाहिद् च 19 वर्षीयां बालिकाम् अगृह्णन् ! 19 साल की लड़की को उठा ले गए नूंह के जाहिद, मजलिश और शाहिद...

हरियाणा-राज्यस्य पल्वाल्-नगरे 19 वर्षीयां महिलां अपहरणं कृत्वा त्रयः पुरुषाः सामूहिक-बलात्कारं कृतवन्तः इति कथ्यते। ततः सा बालिका मारितुम् अशङ्किता...

मोदीः 40 कोटिजनान् दारिद्र्यात् मुक्तं कृतवान्, लिबरल मीडिया तस्य निन्दाम् अकुर्वन्-जेमी डिमन् ! मोदी ने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला, लिबरल मीडिया...

अमेरिकादेशस्य बहुराष्ट्रीयसंस्थायाः जे. पी. मोर्गन् चेस् इत्यस्य सी. ई. ओ. जेमी डिमोन् इत्येषः भारतस्य प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्रमोदिन् बहु प्रशंसा...

काङ्ग्रेस्-सर्वकारे हनुमान्-चालीसा इति अपराधः, शत्रवः अस्माकं जवानानां शिरः छेदयन्ति स्म-प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ! कांग्रेस सरकार में हनुमान चालीसा अपराध, दुश्मन काट कर ले जाते...

प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्रमोदिना मङ्गलवासरे (एप्रिल् २३,२०२४) राजस्थानस्य टोङ्क् तथा सवाई माधोपुर् इत्यत्र विशालां जनसभां सम्बोधयत्। अयं प्रदेशः पूर्व-उपमुख्यमन्त्रिणः तथा...

1.5 वर्षाणि यावत् बलात्कृतः, गर्भम् अपि पातितः, लक्की इति भूत्वा मेलयत् स्म शावेज अली ! 1.5 साल तक बलात्कार किया, गर्भ भी गिरवाया, लक्की...

उत्तराखण्ड्-राज्यस्य राजधानी डेहराडून् नगरात् लव्-जिहाद् इत्यस्य नूतनः प्रकरणः प्रकाश्यते। अत्र चावेज़् अली नामकः प्रेमजालस्य माध्यमेन तस्याः नाम परिवर्त्य...