39.1 C
New Delhi

हिमंता सर्वकारस्यातंकिनां विरुद्धमभियानम् तीव्र, असमारक्षकः बोंगाईगांवतः अलकायदायाः एकमन्य आतंकिम् कृतवान बंधनम्, मदरसायां आसीत् मौलवी ! हिमंता सरकार का आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज, असम पुलिस ने बोंगाईगाँव से अल-कायदा के एक और आतंकी को किया गिरफ्तार, मदरसे में था मौलवी !

Date:

Share post:

फोटो साभार एएनआई

आरक्षकः शुक्रवासरम् (२६ अगस्त २०२२) असमे बोंगाईगांव जनपदतः एकम् संदिग्धातंकिम् बंधनम् कृतवान, आरंभिकान्वेषणे इति आतंकिण: संबंधम् अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप अंसारुल्लाह बांग्ला दलतः संलग्नम् ळब्धवान !

पुलिस ने शुक्रवार (26 अगस्त 2022) को असम में बोंगाईगाँव जिले से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है, शुरुआती जाँच में इस आतंकी का संबंध अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़ा पाया गया है !

इत: इदम् आतंकी आरक्षकस्य बंधने अस्ति, यत्र यस्मात् दृढ़ पृच्छनम् क्रियते ! आरक्षकः इदम् बंधनं गोलापारा जनपदारक्षकेण बोंगाईगांव जनपदस्य जोगिघोपा क्षेत्रतः कृतमस्ति ! बंधनं संदिग्धातंकिण: परिचयं हाफिजुर रहमान मुफ्तिण: रूपे अभवत् ! हाफिजुर क्षेत्रस्यैके मदरसायां पाठ्यति !

फिलहाल यह आतंकी पुलिस हिरासत में है, जहाँ इससे कड़ी पूछताछ की जा रही है ! पुलिस ने यह गिरफ्तारी गोलपारा जिला पुलिस द्वारा बोंगाईगाँव जिले के जोगीघोपा इलाके से की है ! गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी की पहचान हाफिजुर रहमान मुफ्ती के रूप में हुई है ! हाफिजुर इलाके के एक मदरसे में पढ़ाता है !

गोलापारायाः एसपी वीवी राकेश रेड्डी ज्ञापित:, गोलापारा जनपदारक्षकः बोंगाईगांव जनपदस्य जोगिघोपा क्षेत्रस्य एक्यूआईएस/एबीटी तः संलग्नम् हाफिजुर रहमान मुफ्तिम् बंधनम् कृतवान ! सः एके मदरसायां शिक्षकोस्ति ! एकस्य सप्ताहस्याभ्यांतरम् एक्यूआईएस/एबीटी तः संबंधस्य प्रकरणे इदम् चतुर्थ बंधनमस्ति !

गोलापारा के SP वीवी राकेश रेड्डी ने बताया, गोलापारा जिला पुलिस ने बोंगाईगाँव जिले के जोगीघोपा इलाके से एक्यूआईएस/एबीटी से जुड़े हाफिजुर रहमान मुफ्ती को गिरफ्तार किया है ! वह एक मदरसे में शिक्षक है ! एक सप्ताह के भीतर AQIS/ABT से संबंध के मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है !

दृष्टिगतमस्ति ततासमारक्षकः अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप अंसारुल्लाह बांग्ला दलतः च् संलग्ना: आतंकिनां विरुद्धम् सततमभियानं चालयति ! इति अभियाने एकस्यानंतरमेकः आतंकिनः आरक्षकस्य बंधने आगच्छन्ति !

गौरतलब है कि असम पुलिस अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है ! इस अभियान में एक के बाद एक आतंकी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं !

ज्ञापयतु एक्यूआईएस एबीटी तः च् संलग्ना: आतंकिनां इदम् प्रथम बंधनं नास्ति ! गत शनिवासरं (२० अगस्त २०२२) आरक्षकः गोलपारा जनपदतः अब्दुल सुभान: जलालुद्दीन शेख: च् नामकं द्वय संदिग्धातंकिनौ बंधनम् कृतवान स्म ! इमौ इव पृथक-पृथक मस्जिदयो इमामौ आस्ताम् !

बता दें AQIS और ABT से जुड़े आतंकियों की यह पहली गिरफ्तारी नहीं है ! गत शनिवार (20 अगस्त 2022) को पुलिस ने गोलपारा जिले से अब्दुल सुभान और जलालुद्दीन शेख नामक दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था ! ये दोनों ही अलग-अलग मस्जिदों में इमाम थे !

एतेषां संदिग्धातंकिनां बंधने आरक्षकः ज्ञापितवान स्म तत इमौ बांग्लादेशतः आगतवान जिहादी आतंकिन् वासस्य व्यवस्थाम् कुरुत: स्म ! येन सहैव इव इमौ एक्यूआईएस इतम् प्रति गोलपारा जनपदे स्लीपर सेल इत्याः प्रवेशं कुरुत: स्म !

इन संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने बताया था कि ये दोनों बांग्लादेश से आए जिहादी आतंकियों को रहने और खाने-पीने का इंतजाम करते थे ! इसके साथ ही ये AQIS की ओर से गोलपारा जिले में स्लीपर सेल की भर्ती कर रहे थे !

अस्यैव प्रकारम्, २८ जुलै २०२२ तममपि असम आरक्षकः ११ संदिग्धातंकिन् बंधने कृतवान स्म ! यस्यानंतरमभवत् पृच्छने यस्य संबंध एक्यूआईएस एबीटी तः च् संलग्ना: ळब्धवान स्म !

इसी प्रकार, 28 जुलाई 2022 को भी असम पुलिस ने 11 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था ! इसके बाद हुई पूछताछ में इनके संबंध AQIS और ABT से जुड़े पाए गए थे !

Previous article
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

२०२४ तमे अपि तैव भविष्यति, मया ज्ञातम् अस्ति-एस जयशंकर: ! 2024 में भी वही होगा, हमें पता है-विदेश मंत्री एस जयशंकर !

वैदेशी धरायां तिष्ठ्वा भारतं प्रति नकारात्मक वार्ताः कर्ता कांग्रेस दलस्य पूर्वाध्यक्ष: राहुल गांधिम् केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर:...

प्रेमिम् ळब्धुं धर्मस्य भित्तयः त्रोटित्वा रुबीना खानतः अभवत् रूबी अवस्थी, कृतवती पाणिग्रहण ! प्रेमी को पाने के लिए मजहब की दीवारें तोड़कर रुबीना खान...

उत्तरप्रदेशस्य बहराइच जनपदस्यारक्षि स्थानम् देहात क्षेत्र वासिना एका युवती स्वप्रेमिम् ळब्धुं धर्मस्य भित्ति त्रोटितवती ! ताम् धर्म परिवर्तनम्...

प्रस्तुतभूतेन पूर्वम् ७२ हूरें चलचित्रम् निस्सरत् दंगलतः अग्रं ! रिलीज से पहले 72 हूरें फिल्म निकली दंगल से आगे !

निर्देशक: संजय पूरन सिंहस्य निर्देशने निर्मितं चलचित्रम् ७२ हूरें इत्या: टीजर प्रस्तुतस्यानंतरेन विशेष चर्चायामस्ति ! इदम् चलचित्रम् ७...

अजमेर ९२ चलचित्रतः खिन्न: जात: जमीयत कृतवान् चलचित्रे प्रतिबंधस्य याचना ! अजमेर 92 फिल्म से भड़के जमीयत ने की फिल्म पर बैन की माँग...

सत्य घटनासु आधृतं द कश्मीर द केरला स्टोरी च् चलचित्रयो साफल्यस्यानंतरम् अजमेर ९२ चलचित्रं १४ जुलै, २०२३ तमम्...