उज्बेकिस्तानस्य राजधानि ताशकंदे क्षेत्रीय संपर्के द्वयदिवसीय सम्मेलनम् चरति यस्मिन् पकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान:, अफगानिस्तानस्य राष्ट्रपति अशरफ गनी: अन्य च् बहवः मध्य तथा दक्षिण एशियाई देशानां नेतारः प्रतिभागयन्ति !
उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में क्षेत्रीय संपर्क पर दो दिवसीय सम्मेलन चल रहा है जिसमें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और अन्य कई मध्य तथा दक्षिण एशियाई देशों के नेता भाग ले रहे हैं !
इति मध्य यदा पकिस्तानी पीएम इमरान खान: यदा अत्र प्राप्त: तदा तेन भारतीय वार्ता संस्थान एएनआई तालिबानम् गृहित्वा प्रश्नम् कृतवान तर्हि सः पलायमानः दर्शित: ! यद्यपि इति कालं सः आरएसएस इत्ये हास्यास्पद कथनमवश्यं दत्त: !
इस बीच जब पाकिस्तानी पीएम इमरान खान जब यहां पहुंचे तो उनसे भारतीय न्यूज एजेंसी एएनआई ने तालिबान को लेकर सवाल किया तो वह भागते हुए नजर आए ! हालांकि इस दौरान उन्होंने आरएसएस पर हास्यास्पद बयान जरूर दिया !
इमरान खानेण भारतीय वार्ता संस्था प्रश्नम् कृतं तत किं वार्तातंकवाद च् द्वयौ चरितुम् शक्नुत: ? तर्हि इमरान खान: कथितः भारतेन तर्हि वयं कथितुम् शक्नुमः तत वयं कतिविलंबतः प्रतीक्षा कुर्याम: तत वयं सुसंस्कृत: प्रतिवेशी निर्मित्वा रमन्तु, तु कुर्यात् किं एकस्य आरएसएस इत्यस्य सिद्धांत मार्गे आगतः !
इमरान खान से भारतीय मीडिया ने सवाल किया कि क्या बात और आतंकवाद दोनों चल सकता है ? तो इमरान खान ने कहा भारत से तो हम कह सकते हैं कि हम कितनी देर से इंतजार कर रहे हैं कि हम सिविलाइज्ड हमसाये बनकर रहें, लेकिन करें क्या कि एक आरएसएस की विचारधारा रास्ते में आ गई है !
तु यथैवेमरान खानेणापृच्छत् तत किं तालिबाने नियंत्रण नास्ति भवतः, भवति: आरोपम् भवति ? तर्हि प्रश्नस्योत्तरम् दत्तस्यापेक्षा इमरान खान: पलायमानः दर्शित: सः मौनम् धृत: च् !
लेकिन जैसे ही इमरान खान से पूछा गया कि क्या तालिबान पर कंट्रोल नहीं है आपका, आप पर आरोप लग रहे हैं ? तो सवाल का जवाब देने की बजाय इमरान खान भागते हुए नजर आए और उन्होंने चुप्पी साध ली !
भवतः ज्ञापयन्तु तत तालिबानं बुधवासरं पकिस्तानतः संलग्न: महत्वपूर्ण बिंदु स्पिन बोल्डक इत्ये स्व नियंत्रणस्य घोषणां कृतमस्ति !
आपको बता दें कि तालिबान ने बुधवार को पाकिस्तान से सटे अहम रणनीतिक बिंदु स्पिन बोल्डक पर अपना नियंत्रण होने की घोषणा की है !
तालिबानस्य प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद: एकम् चलचित्रम् ट्वीत कृतः, यस्मिन् कथित रूपे तालिबानी योद्धा: दक्षिण-पूर्वी नगर स्पिन बोल्डक इत्ये दृश्यन्ते !
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कथित तौर पर तालिबानी लड़ाके दक्षिण-पूर्वी शहर स्पिन बोल्डाक में नजर आ रहे हैं !
तत्रैवाफगानिस्तानस्योप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह: पकिस्ताने वृहदारोपमारोपितमानः कथितः, पकिस्तानस्य वायुसैन्यम् अफगान सैन्यम् वायु सैन्यम् चाधिकारिक पंथाह्वानम् निर्गत कृतमस्ति !
वहीं अफगानिस्तान के उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने पाकिस्तान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, पाकिस्तान की वायु सेना ने अफगान सेना और वायु सेना को आधिकारिक चेतावनी जारी की है !
स्पिन बोल्डक क्षेत्रतः तालिबानम् निर्वर्तस्य कश्चितापि पगस्य पकिस्तान वायु सैन्येण समाघातम् करिष्यते ! पाकस्य वायुसैन्यमधुना तालिबानम् केचन क्षेत्रान् निकषा हवाई सहाय्य उप्लब्धम् कारयति !
स्पिन बोल्डक क्षेत्र से तालिबान को हटाने के किसी भी कदम का पाकिस्तान वायु सेना द्वारा सामना किया जाएगा ! पाक की वायु सेना अब तालिबान को कुछ इलाकों में नजदीकी हवाई सहायता मुहैया करा रही है !
भवतः ज्ञापयन्तु तत १५-१६ जुलाई इतम् आयोजितमोच्चस्तरीय सम्मेलनस्योद्देश्यं मध्य एशियायाः दक्षिण एशियायाः च् मध्य संबंधम् महत्वपूर्ण रूपेण बर्धनाय एकम् वृहद प्रारूपम् तत्पर कृतमस्ति !
आपको बता दें कि 15-16 जुलाई को आयोजित उच्च स्तरीय सम्मेलन का उद्देश्य मध्य एशिया और दक्षिण एशिया के बीच कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक खाका तैयार करना है !