ऑस्ट्रेलियायां खालिस्तानी क्रियारूपम् बर्धते ! रविवासरम् (२९ जनवरी २०२३) मेलबर्न नगरस्य फेडरेशन चौके खलिस्तानस्य समर्थने जनमत संग्रहस्यायोजनम् कृतवान् ! अस्य जनमत संग्रहस्य विरोधितुं भारतीयाः त्रिवर्णम् विधुनन् यात्रा निःसृतवन्तः !
ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी गतिविधियाँ बढ़ती जा रहीं हैं ! रविवार (29 जनवरी 2023) को मेलबर्न शहर के फेडरेशन चौक में खलिस्तान के समर्थन में जनमत संग्रह का आयोजन किया गया ! इस जनमत संग्रह का विरोध करने के लिए भारतीयों ने तिरंगा लहराते हुए यात्रा निकाली !
अस्मिन् यात्रायां, खलिस्तान समर्थका: हिंदून् प्रति खड्ग गृहीत्वा धावितुं दृष्ट्वन्तः ! ऑस्ट्रेलियाई हिंदू मीडिया इत्या प्रसृतं कृतवान् चलचित्रे द्रष्टुम् शक्नोति तत हिंदवः शांतिपूर्ण रूपेण तिरंगा यात्रा निस्सरन्ति !
इस यात्रा में, खालिस्तान समर्थक हिंदुओं की ओर तलवार लेकर दौड़ते दिखाई दिए ! ऑस्ट्रेलियाई हिंदू मीडिया द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि हिंदू शांतिपूर्ण ढंग से तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं !
इति काळम् खलिस्तान समर्थका: पूर्वम् तर्हि खालिस्तानी ध्वजम् विधुनन्ते ! तु अनंतरे खड्ग गृहीत्वा तेषां पश्च धावितुं दृष्टवन्तः ! ऑस्ट्रेलियाई हिंदू मीडिया एकमन्ये ट्वीते दृढ़ कथनम् कृतवान् तत खलिस्तान समर्थका: भारतीयेषु घातम् कृतवन्त: !
इस दौरान खलिस्तान समर्थक पहले तो खालिस्तानी झंडा लहराते हैं ! लेकिन बाद में तलवार लेकर उनके पीछे दौड़ते दिखाई दिए ! ऑस्ट्रेलियाई हिंदू मीडिया ने एक अन्य ट्वीट में दावा किया है कि खालिस्तान समर्थकों ने भारतीयों पर हमला किया है !
ट्वीते अकथयत्, विशेषरूपे अरचयनस्त्राणि गृहीत्वा ३०-४० खालिस्तानिन: त्रिवर्णानि गृहीत्वा शांतिपूर्णरूपेण चलेत् निःशस्त्रेषु हिंदुसु घातम् कृतवन्त: ! घातम् फेडरेशन चौके अभवत् !
ट्वीट में कहा गया है, विशेष तौर पर डिजाइन किए गए हथियार लेकर 30-40 खलिस्तानियों ने तिरंगे लेकर शांति पूर्ण रूप से चल रहे निहत्थे हिंदुओं पर हमला किया ! हमला फेडरेशन चौक पर हुआ !
विक्टोरिया आरक्षक:, आतंकतः संलग्नं यं पन्थं हिंसायाः स्व ब्रांड इत्या: प्रदर्शनमवरोधने असाफल्यं रमेत् ! ज्ञापयतु तत ऑस्ट्रेलियायां हिंदवः सततं खालिस्तानीनां लक्ष्ये रमन्ति ! विगत २० दिवसानामभ्यांतरमेव खालिस्तानिन: त्रिषु हिंदू मंदिरेषु ध्वंसनम् कृतन् देश विरोधिन् खलिस्तानस्य च् समर्थने उद्घोषानि अलिखन् स्म् !
विक्टोरिया पुलिस, आतंक से जुड़े इस पंथ को हिंसा के अपने ब्रांड का प्रदर्शन रोकने में असफल रही ! बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हिंदू लगातार खालिस्तानियों के निशाने पर रहा है ! बीते 20 दिनों के भीतर ही खालिस्तानियों ने 3 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ करते हुए देश विरोधी और खलिस्तान के समर्थन में नारे लिख दिए थे !
खालिस्तानिन: हिंदू मंदिरे प्रथम घातम् १२ जनवरि मासम् कृतवान् स्म् ! इदम् घातम् मेलबर्नस्य बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिरे अभवत् स्म् ! मंदिरे ध्वंसनस्यानंतरम् खालिस्तानिनः मंदिरस्य भित्त्यां हिंदुस्तान मुर्दाबाद, मोदी हिटलर अस्ति भिंडरावाला जिंदाबाद यथा च् उद्घोषानि अलिखन् स्म् !
खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर में पहला हमला 12 जनवरी को किया था ! यह हमला मेलबर्न के BAPS स्वामीनारायण मंदिर में हुआ था ! मंदिर में तोड़फोड़ करने के बाद खालिस्तानियों ने मंदिर की दीवार पर हिंदुस्तान मुर्दाबाद, मोदी हिटलर है और भिंडरावाले जिंदाबाद जैसे नारे लिखे थे !
यस्यानंतरम् खालिस्तानिन: १६ जनवरि २०२३ तमम् मेलबर्नस्येव कैरम डाउन्स स्थितं ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिरे घातम् कृतवान् स्म् ! ध्वंसनस्यानंतरम्, मंदिरस्य भित्तिसु टारगेट मोदी (मोदिम् करोतु लक्ष्यं), मोदी हिटलर हिंदुस्तान मुर्दाबादानां चुद्घोषानि अलिखन् स्म् !
इसके बाद खालिस्तानियों ने 16 जनवरी 2023 को मेलबर्न के ही कैरम डाउन्स में स्थित ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर पर हमला किया था ! तोड़फोड़ के बाद, मंदिर की दीवारों पर टारगेट मोदी (मोदी को बनाओ निशाना), मोदी हिटलर और हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखे गए थे !
तत्रैव, तृतीय घातम् मेलबर्नस्येव अल्बर्ट पार्क क्षेत्रे स्थितं श्री श्री राधाबल्लभ मंदिरे २२ जनवरि २०२३ तमम् घातमभवत् ! यं मंदिरम् इस्कॉन मंदिरमपि कथ्यते ! घातस्यानंतरम्, मंदिरस्य भित्तिसु खालिस्तान जिंदाबादस्य, हिंदुस्तान मुर्दाबादस्योद्घोषानि अलिखन् !
वहीं, तीसरा हमला मेलबर्न के ही अल्बर्ट पार्क इलाके में स्थित श्री श्री राधा बल्लभ मंदिर में 22 जनवरी 2023 को हमला हुआ ! इस मंदिर को इस्कॉन मंदिर भी कहा जाता है ! हमले के बाद, मंदिर की दीवारों में खालिस्तान जिंदाबाद, हिन्दुस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखे गए !
यस्यातिरिक्तं, खालिस्तानिनातंकी भिंडरावालां हुतात्मा ज्ञापनपि उद्घोषम् अलिखत् ! ज्ञापयतु तत जरनैल सिंह भिंडरवाला एकः दुर्दांत खालिस्तानिनातंकिनासीत् !
इसके अलावा, खालिस्तानी आतंकी भिंडरवाले को शहीद बताते हुए भी नारा लिखा गया ! बता दें कि जरनैल सिंह भिंडरांवाले एक खूँखार खालिस्तानी आतंकी था !
सः २०००० तः अधिकं हिंदुनां सिखानां च् हन्तुं उत्तरदायिनासीत् ! यद्यपि, अलगाववादिन् खालिस्तानिन् भिंडरावालाम् संत इति ज्ञापित्वा तस्य महिमामंडनम् कर्तुं रमन्ति !
वह 20,000 से अधिक हिंदू और सिखों की हत्या के लिए जिम्मेदार था ! हालाँकि, अलगाववादी खालिस्तानी भिंडरांवाले को संत बताकर उसका महिमामंडन करते रहते हैं !