यूके स्थितं वामपंथिन् मीडिया आउटलेट द गार्जियन इत्या: वार्ताकारा आइना खान सम्प्रति दृढ़कथनम् कृतवती तत लेस्टरे सम्यक् विश्वासकाः जनाः हिंदू मन्दिरस्य रक्षणं कुर्वन्ति स्म, यद्यपि सत्यता इदमस्ति तत हिन्दुनां समूहे इस्लामी कट्टरपंथिनः घातम् कृतवान ! खान स्वस्य सूचनायाः उद्धरणं ददाति !
यूके स्थित वामपंथी मीडिया आउटलेट द गार्जियन की पत्रकार आइना खान ने अब दावा किया है कि लेस्टर में अच्छे ईमान वाले लोग हिंदू मंदिर की रखवाली कर रहे थे, जबकि सच्चाई ये है कि हिंदुओं के समूह पर इस्लामी कट्टरपंथियों ने हमला किया ! खान अपनी खुद की रिपोर्ट का हवाला देती हैं !

येषु सा धर्मेश लखानिण: नाम ज्ञापितास्ति, येन कश्चित इदृशं जनस्य रूपे संदर्भितं कृतवान यत् लेस्टरे हिंदू मंदिराणां प्रतिनिधित्वं करोति तेन सह च् कार्यम् करोति ! तस्या: सूचनायाः अनुरूपम्, धर्मेश लखानी मस्जिदै: स्थानीय मुस्लिम नेतृभिः सह चपि कार्यम् करोति !
जिसमें उन्होंने धर्मेश लखानी का नाम बताया है, जिसे किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में संदर्भित किया गया है जो लेस्टर में हिंदू मंदिरों का प्रतिनिधित्व करता है और उनके साथ काम करता है ! उनकी रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेश लखानी मस्जिदों और स्थानीय मुस्लिम नेताओं के साथ भी काम करता है !
कथित रूपे हिंदू मंदिरेषु मस्जिदेषु च् कार्यकर्ता धर्मेश लखानिणा सह स्व वार्तालापस्य अंशम् खान ट्वीतं कृतवती ! धर्मेश लखानी इति वार्तायाः पुष्टिम् कृतमस्ति तत हिंदू मंदिरस्य बाह्य इस्लामी सम्मर्द: ध्वजम् त्रोटित्वा क्षिपताः आसीत् एकं ध्वजम् च् दग्धवन्तः स्म !
कथित तौर पर हिंदू मंदिरों और मस्जिदों में काम करने वाले धर्मेश लखानी के साथ अपनी बातचीत के हिस्से को खान ने ट्वीट भी किया है ! धर्मेश लखानी ने इस बात की पुष्टि की है कि हिंदू मंदिर के बाहर इस्लामी भीड़ ने झंडा तोड़ कर फेंक दिया था और एक झंडे को जला दिया गया था !
यद्यपि खान हिंदू मंदिरेषु घातकर्तानां उल्लेखकृत्या रक्षितुं दृष्टिमागतवती ! इदम् सर्वम् ज्ञातमस्ति तत इस्लामे मूर्तिपूजनम् सर्वात् वृहतघ: मानितमस्ति ! भारते मुगल शासनस्य काळम् शतानि हिंदू मंदिरान् क्षतिग्रस्तं कृतवान तेषां उपरि च् विवादितं प्रारूपानि अरचयन् !
हालाँकि खान हिंदू मंदिरों पर हमला करने वालों का जिक्र करने से बचती नजर आईं ! ये सभी को पता है कि इस्लाम में मूर्ति पूजा को सबसे बड़ा पाप माना गया है ! भारत में मुगल शासन के दौरान सैकड़ों हिंदू मंदिरों को नष्ट कर दिया गया और उनके ऊपर विवादित ढाँचे (मस्जिद) बना दिए गए !
बाबरी मस्जिद ज्ञानवापी मस्जिद च् विवादितं प्रारूपे इदृशमेव केचन उद्धरणम् सन्ति, यै: हिन्दुनां भावना: आहतं कृत्वारचयन् ! आइना खान्या: मतस्य मान्येत् तर्हि धर्मेश लखानी तया एकं इमाममपि मेलित:, यत् लेस्टरे हिंदू मंदिरस्य बाह्य स्थितनासीत् !
बाबरी मस्जिद और ज्ञानवापी मस्जिद विवादित ढाँचे ऐसे ही कुछ उदाहरण हैं, जिन्हें हिंदुओं की भावनाओं को आहत करके बनाया गया है ! आइना खान की थ्योरी की मानें तो धर्मेश लखानी ने उनसे एक इमाम को भी मिलाया, जो लेस्टर में हिंदू मंदिर के बाहर खड़ा हुआ था !
यदा इस्लामी सम्मर्द: यस्मिन् घातम् कृतवान स्म, तदा वार्ताकारस्यानुसारेण इमाम: अत्रस्य रक्षणं करोति स्म ! उल्लेखनियमस्ति तत भारते ईशनिंदायां हननस्य बहूभिः प्रकरणाभिः सह-सह बलात् धर्म परिवर्तने, यौनशोषणे मौलाना: वृहत् भूमिकाम् निर्वहिताः सन्ति !
जब इस्लामी भीड़ ने इस पर हमला किया था, तब पत्रकार के हिसाब से इमाम यहाँ की रखवाली कर रहा था ! उल्लेखनीय है कि भारत में ईशनिंदा पर हत्या के कई मामलों के साथ-साथ जबरन धर्म परिवर्तन, यौन शोषण में मौलानाओं ने बड़ी भूमिका निभाई है !
साधु इमाम: इस्लामी टूलकिट इत्या: इव अंशमस्ति, स्व पक्षे साधु नरेटिव निर्माणाय ! भारतीयेस्लामवादि सदैवायम् प्रदर्शयस्य प्रयत्नम् कुर्वन्ति ! कीदृशं स्वैव कट्टरपंथिभिः कृतवान हिंसायाः मध्य साधु जनाः अद्यापि मन्दिरणां रक्षार्थम् तस्य वाह्य स्थिताः सन्ति !
अच्छा इमाम इस्लामी टूलकिट का ही हिस्सा है, अपने पक्ष में अच्छा नैरेटिव बनाने के लिए ! भारतीय इस्लामवादी अक्सर यह दिखाने की कोशिश करते हैं ! कैसे अपने ही कट्टरपंथियों द्वारा की गई हिंसा के बीच अच्छे लोग अभी भी मंदिरों की रक्षा करने के लिए उसके बाहर खड़े हैं !
यद्यपीतिहासम् केचनान्यैवास्ति ! भारतस्य विभिन्न न्यायालयेषु दत्तन् तर्केषु एकेण स्थूलरूपेण दृष्टि पातेण भवतमयम् ज्ञातम् भविष्यते ततेतिहासे कीदृशं मंदिरान् सदैव कट्टरपंथीभिः ध्वस्तं कृतवान !
जबकि इतिहास कुछ और ही है ! भारत के विभिन्न न्यायालयों में दी गई दलीलों पर एक सरसरी नजर डालने से आपको यह पता चल जाएगा कि इतिहास में कैसे मंदिरों को हमेशा कट्टरपंथियों द्वारा ध्वस्त किया गया है !
यदा कट्टरपंथिनः हिंसाम् कुर्वन्ति तर्हि तस्यानंतरम् सम्यक् मुस्लिमस्य कार्ड इति क्रीडते ! अगस्त २०२० तमे इस्लामी सम्मर्द: बेंगलूरो: ईशनिंदाम् गृहीत्वा मार्गेषु अवतरिताः आसन् ! इस्लामी सम्मर्द: कांग्रेस विधायकस्य गृहम् ध्वस्तं कृतवन्तः, केचन कालांतरं नगरस्य द्वे आरक्षिस्थाने अपि ध्वस्तं कृतवन्तः !
जब कट्टरपंथी हिंसा करते हैं तो उसके बाद अच्छे मुस्लिम का कार्ड खेला जाता है ! अगस्त 2020 में इस्लामी भीड़ बेंगलुरु में ईशनिंदा को लेकर सड़कों पर उतरी थी ! इस्लामी भीड़ ने कांग्रेस विधायक का घर तहस-नहस किया, कुछ समय बाद शहर के दो पुलिस थाने भी तबाह कर दिए !
यस्यातिरिक्तं ते आर्श्वपार्श्व उपस्थितं वाहनानपि दग्धवन्तः स्म ! देहल्यां हिंदू विरोधिन् उत्पातानां अनंतरमपि इदृशमेवाभवत् स्म ! सत्येदमस्ति तत एकः इस्लामी सम्मर्द: अल्लाह-हु अकबर इत्या: उद्घोषमुद्घोषयन् घातम् करोति !
इसके अलावा उन्होंने आसपास मौजूद गाड़ियों को भी जला दिया था ! दिल्ली में हिंदू विरोधी दंगों के बाद भी ऐसा ही हुआ था ! सच यह है कि एक इस्लामी भीड़ अल्लाह-हु-अकबर का नारा लगाते हुए हमला करती है !
अस्यैव प्रकारम् इस्लामवादिन् सम्मर्देण लेस्टरे ध्वजं त्रोटनम् तेन दग्धनम् च् साधु इमाम: कथित्वा क्लीन चिट दत्तस्य कार्यम् कृतवान ! येन संयोगम् इव कथिष्यन्ति तत मन्दिरस्य रक्षणस्य काळम् इमानि केचनाभवत् !
इसी तरह इस्लामवादी भीड़ द्वारा लेस्टर में झंडा तोड़ने और उसे जलाने को अच्छा इमाम कहकर क्लीन चिट देने का काम किया गया है ! इसे संयोग ही कहेंगे कि मंदिर की रक्षा के दौरान ये सब कुछ हुआ !
अस्माभिः यस्मिन् विश्वासम् कर्तुं भविष्यति तत यः सम्मर्द: मंदिरे घातम् कृतवान, तस्य कश्चित धर्म नासीत्, तु एकः जनः मंदिरस्य रक्षणाय चमत्कारिक रूपेण प्रकाट्यन् तस्य च् एकम् विशेषधर्ममपि अस्ति !
हमें इस पर विश्वास करना होगा कि जिस भीड़ ने मंदिर पर हमला किया, उसका कोई मजहब नहीं था, लेकिन एक व्यक्ति मंदिर की रक्षा के लिए चमत्कारिक रूप से प्रकट हुआ और उसका एक खास मजहब भी है !