22.1 C
New Delhi

दीपवळ्यां गृह पुनरागमका: श्रमिकेषु आतंकी घातम् ! दीवाली पर घर लौटने वाले मजदूरों पर आतंकी हमला !

Date:

Share post:

जम्मू-कश्मीरयो आतंकी निर्दोष जनान् स्वलक्ष्यम् निर्मयन्ति ! रविवासरम् ते बिहारस्य द्वयो श्रमिकयो गुलिका घातित्वा हननम् कृता: ! श्रमिकयो हननयो वार्ता यदा तयो बिहार स्थितौ गृहे प्राप्तौ तर्हि पीड़ित परिजनेषु दुखस्य एवं संकटानां पर्वतम् त्रोटितौ !

जम्मू-कश्मीर में आतंकी निर्दोष लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं ! रविवार को उन्होंने बिहार के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी ! मजदूरों के मारे जाने के खबर जब उनके बिहार स्थित घर पहुंची तो पीड़ित परिजनों पर दुख एवं मुसीबतों का पहाड़ टूट गया !

परिजनानां रुदित्वा-रुदित्वासाधु स्थितिमस्ति ! रानी गंज अररियायाः राजा ऋषिदेव: अपि येषुतः एकम् आसन् ! सः धनोपार्जनायान्वेषणे कश्मीरम् प्राप्त: स्म स्वच् कुटुंबेण भरण-पोषणाभ्यां श्रमिककार्यम् करोति स्म ! अतंकिन: निर्दयताया येन गुलिका हनित: !

घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, रानीगंज अररिया के राजा ऋषिदेव भी इनमें से एक थे, वह रोजी रोटी की तलाश में कश्मीर पहुंचे थे और अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए मजदूरी करते थे ! आतंकियों ने बेरहमी से इन्हें गोली मार दी !

राजायाः पितृभ्रातृपुत्र अपि तैव कार्यम् करोति स्म तु भयस्य कारणेन लगभगम् १० दिवसानि पूर्व सः पुरनागत: ! राजापि दीपवळ्या: अवसरे गृहागमक: आसीत् तु सः ठेकेदारेण मेलिता स्वपारिश्रमिकस्य प्रतिक्षयति स्म !

राजा का चचेरा भाई भी वहीं काम करता था लेकिन डर की वजह से करीब 10 दिन पहले वह वापस लौट आया है ! राजा भी दीवाली के मौके पर घर आने वाले थे लेकिन वह ठेकेदार से मिलने वाली अपनी मजदूरी का इंतजार कर रहे थे !

हनितौ द्वयो श्रमिकयो अररिया जनपदस्य खेरूगंज वासिन जोगिंदर ऋषिदेव: अपि सम्मिलित: सन्ति ! जोगिंदरस्य भार्यायाः आरोपमस्ति तत तस्या: भर्ता येन ठेकेदारस्य पार्श्व कार्यम् करोति स्म, तं लगभगम् चतुर्भि: मासभिः तस्य पारिश्रमिक नासीत् !

मारे गए दो मजदूरों में अररिया जिले के खेरूगंज निवासी जोगिंदर ऋषिदेव भी शामिल हैं ! जोगिंदर की पत्नी का आरोप है कि उनके पति जिस ठेकेदार के पास काम कर रहे थे, उसने करीब चार महीने से उनकी मजदूरी नहीं थी !

भार्यायाः कथनमस्ति तत जोगिंदर: सम्यक् कार्यस्य श्रमिकस्य चन्वेषणे इन्द्रप्रस्थमागमकरासीत् तु यस्य प्रथम तस्य हननम् कृतं ! बिहारस्य एतयो द्वयो श्रमिकयो हननयो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: उप राज्यपाल मनोज सिन्हाया दूरभाषे वार्तालापम् कृतः गम्भीर्य च् चिंताम् व्यक्त: !

पत्नी का कहना है कि जोगिंदर अच्छे काम और मजदूरी की तलाश में दिल्ली आने वाले थे लेकिन इसके पहले उनकी हत्या कर दी गई ! बिहार के इन दो मजदूरों की हत्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बातचीत की है और गंभीर चिंता जताई है !

नीतीश: इति आतंकी घाते मृत राजा ऋषिदेवस्य योगेंद्र ऋषिदेवस्य च् निकटतमाश्रिते मुख्यमंत्री राहत कोषतः द्वय-द्वय लक्ष रूप्यकाणि दत्तस्य घोषणाम् कृतः !

नीतीश ने इस आतंकी हमले में मृत राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रूपये देने की घोषणा की है !

सहैव सः श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभागाभ्यां संचालिते योजनाभिः मृतकयो परिजनान् नियमानुसारान्य लाभम् ददायाधिकारिन् निर्देशित: ! सीएम इति आतंकी घाते आहत चुनचुन ऋषिदेवस्य शीघ्र स्वस्थस्य कामनाम् कृतः !

साथ ही उन्होंने श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से मृतकों के परिजनों को नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है ! सीएम ने इस आतंकवादी हमले में घायल चुनचुन ऋषिदेव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है !

कश्मीरे आतंकी पूर्व केचन दिवसै: निर्दोषान् नागरिकान् लक्ष्यम् निर्मयन्ति ! गत १५ दिवसेषु घाट्यां लगभगम् ११ साधारण नागरिकानां हननम् अभवन् ! कश्मीर प्रकरणानां विदानां कथनमस्ति तत सैन्यस्य ऑपरेशन ऑल आउट इत्येन भीताः उद्दताः आतंकिन: स्व रणनीतिम् परिवर्तिता: !

कश्मीर में आतंकवादी पिछले कुछ दिनों से निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहे हैं ! गत 15 दिनों में घाटी में करीब 11 आम नागरिकों की हत्या हो चुकी है ! कश्मीर मामलों के जानकारों का कहना है कि सेना के ऑपरेशन ऑल आउट से घबराए बौखलाए आतंकियों ने अपनी रणनीति बदल ली है !

सम्प्रति ते सुरक्षाबलै: सह-सह साधारण नागरिकान् लक्ष्यम् लक्षितुम् निरता: ! यस्य पार्श्व तस्येच्छा साधारण जनेषु उत्पातम् उत्पादितमस्ति ! ते स्व एतै: साधु कृत्यै: जम्मू-कश्मीरयो समुदाये साम्प्रदायिक सौहार्द संपादितुमिच्छन्ति ! एतानां घातानां अनंतरम् सुरक्षाबला: अतंकिनानां विरुद्धम् स्वाभियानम् अति तीव्रम् कृता: !

अब वे सुरक्षाबलों के साथ-साथ आम नागरिकों को निशाना बनाने लगे हैं ! इसके पीछे उनका मकसद आम लोगों में दहशत पैदा करना है ! वे अपनी इन नापाक करतूतों के जरिए जम्मू-कश्मीर के समुदाय में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं, इन हमलों के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपने अभियान को और तेज कर दिया है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

मोहम्मद सैयद: पुरातन मित्रम् प्रणीत तेजाम् छलेणाहूयाहन् ! मोहम्मद सैयद ने पुराने दोस्त प्रणीत तेजा को धोखे से बुला कर मार डाला !

हैदराबादे एकः २० वर्षीय: युवकः प्रवीण तेजा इत्यस्य ग्रीवा कर्तित्वा वध: अकरोत् ! वधस्य आरोप: तस्य मित्रम् मोहम्मद...

हिंदू बालकौ वधिकौ साजिदस्य परिजना: कुर्वन्ति पृथक-पृथक दृढ़कथनानि ! हिंदू बच्चों के हत्यारे साजिद के परिजन कर रहे अलग-अलग दावे !

उत्तरप्रदेशस्य बदायूं इत्यां १९ मार्च २०२४ तमम् २ हिंदू बालकयो: ग्रीवा कर्तनस्य मुख्यारोपिन् साजिदमारक्षकः अग्रिम दिवसं एके समाघाते...

देशस्य पृथक-पृथक अंशेषु लव जिहादस्य प्रकराणि ! देश के अलग-अलग हिस्से में लव जिहाद के प्रकरण !

देशस्य पृथक-पृथक क्रोणतः लव जिहादस्य सततं घटना: संमुख: आगच्छन्ति ! कश्चितेण इच्छायास्य प्रकारस्य कार्याणि कर्तृन् विध्या: भय: न...

जलनिर्गमेण अलभत् स्म अनु इत्यस्य अर्धनग्न शवम्, वधे मुजीब रहमान: बंधनम् ! नाले से मिली थी अनु की अर्धनग्न लाश, हत्या में मुजीब रहमान...

केरलस्य कोझिकोडे ११ मार्च २०२४ तमम् अनु नाम्नः एकयाः २६ वर्षीया महिलायाः वध: अकरोत् स्म ! मृतकायाः अर्धनग्न...