कृषक संगठन भारतीय कृषक संगठनस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष: भानु प्रताप सिंह: कृषक नेता राकेश टिकैते तीक्ष्ण प्रहारम् कृत: ! सः कथित: तत राकेश टिकैत: इंद्रप्रस्थ सीमायां आतंक प्रसारयति !
किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत पर जोरदार हमला किया है ! उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत दिल्ली बॉर्डर पर आतंकवाद फैला रहे हैं !
सहैव जनैः समाघातस्यापि आरोपम् सः राकेश टिकैते आरोपित: ! सः कथित: तत तस्य संगठनस्य कश्चितापि पदाधिकारिण: अनुशासनहीनता न कुर्वन्ति !
साथ ही लोगों से मारपीट का भी आरोप उन्होंने राकेश टिकैत पर लगाया ! उन्होंने कहा कि उनके संगठन का कोई भी पदाधिकारी अनुशासनहीनता नहीं करता है !
उत्तरप्रदेशस्य मुजफ्फरपुरे मीडिया इत्येन वार्ता कृतमानः भानुप्रताप: कथित: मदीयं यत् कार्यकर्ता: सन्ति ताः शतप्रतिशताकपटै: सह कार्यं करिष्यन्ति !
यूपी के मुजफ्फरनगर में मीडिया से बात करते हुए भानु प्रताप ने कहा हमारे जो कार्यकर्ता हैं वो 100 फीसदी इमानदारी के साथ काम करेंगे !
मम कश्चितापि पदाधिकारिण: अनुशासनहीनता न कुर्वन्ति, आतंक न कुर्वन्ति यथा तताद्य राकेश टिकैत: इंद्रप्रस्थ सीमायां आतंक प्रसारयति !
हमारा कोई भी पदाधिकारी अनुशासनहीनता नहीं करता है, आतंकवाद नहीं करता है जैसा कि आज राकेश टिकैत दिल्ली बॉर्डर पर आतंकवाद फैला रहे हैं !
कदा कश्चितागच्छति तर्हि तेन ताडयति, कदा कथ्यति लक्ष्मणनगरम् इंद्रप्रस्थ निर्मिष्यामि, कदा कथ्यति तताहम् गोधूम् न ध्रीति, संसदे विधि निर्मीति, तत्र मंत्री तिष्ठन्ति ! तत्रैवेण विधिनौत्तीर्णम् भवति !
कभी कोई आता है तो उसे मारते हैं, कभी कहते हैं लखनऊ को दिल्ली बना दूंगा, कभी कहते हैं कि मैं संसद में गेंहू भर दूंगा ! संसद में गेहूं नहीं भरते हैं, संसद में कानून बनता है, वहां मंत्री बैठते हैं ! वहीं से कानून से पास होता है !
भानु प्रताप सिंह: कथित: तत राकेश टिकैत: इंद्रप्रस्थ सीमायाम् आतंक प्रसारयति ! तस्याभ्यांतरं अकपट: न रमित:, ते शतप्रतिशतम् कुटिल: अस्ति !
भानु प्रताप सिंह ने कहा कि राकेश टिकैत दिल्ली बॉर्डर पर आतंकवाद फैला रहे हैं ! उनके अंदर ईमानदारी नहीं रही, वे 100% बेईमान है !
भानु प्रताप: कथित: तत नव कृषि विधेयकमोचितं येषु कश्चित संकटम् नास्ति ! सः याचनां कृतमानः कथित: तत कृषकायोगस्य गठनम् भवनीयम् यस्मै च् कृषक नेतृणाम् सर्वकारेण वार्ता भविष्यन्ति !
भानु प्रताप ने कहा कि नए कृषि कानून बने रहने दो इसमें कोई दिक्कत नहीं है ! उन्होंने मांग करते हुए कहा कि किसान आयोग का गठन होना चाहिए और इसके लिए किसान नेताओं की सरकार से वार्ता होगी !
भवतः ज्ञापयन्तु तत १५ अगस्त इतम् निःसृक: तिरंगा यात्रा पूर्व बुधवासरम् हरियाण: जींदे कृषका: दीर्घमार्गे हलयंत्राणाम् दलै: सहाभ्यासम् कृता: !
आपको बता दें कि 15 अगस्त को निकाले जाने वाली तिरंगा यात्रा से पहले बुधवार को हरियाणा के जींद में किसानों ने हाइवे पर ट्रैक्टरों के काफिले के साथ अभ्यास किया !
इति काळम् कृषका: हलयंत्रेषु त्रिवर्णम् भारतीय कृषक दळस्य च् ध्वजम् प्रतिष्ठापित: ! गन्त्री गृहीत्वा महिलानाम् दलमपि इति अभ्यासे प्राप्तम् !
इस दौरान किसानों ने ट्रैक्टरों पर तिरंगा और भारतीय किसान यूनियन का झंडा लगाया ! बैलगाड़ी लेकर महिलाओं की टीम इस अभ्यास में पहुंची !