प्रमोद सावंत: सोमवासरम् गोवायाः मुख्यमंत्रिपदस्य शपथम् नीत: ! इदम् द्वितीयावसरमस्ति यदा सावंत: गोवायाः सीएम पदम् स्वीकृत: ! प्रथमदा सः २०१९ तमे राज्यस्य सीएम अभवत् ! सावंतस्य शपथ ग्रहण समारोहम् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदिन्, भाजपा अध्यक्ष: जेपी नड्डाया सह भाजपायाः बहु वरिष्ठ नेतारः उपस्थिता: सन्ति !
प्रमोद सावंत ने सोमवार को गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ! यह दूसरा मौका है जब सावंत ने गोवा के सीएम पद की कमान संभाली है ! पहली बार वह 2019 में राज्य के सीएम बने ! सावंत के शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं !
सावंतेन सह बहु विधायकान् मंत्री पदस्य शपथम् ददाते ! गोवायां भाजपा निर्दलीय विधायकानां समर्थनेण स्वसर्वकारः निर्मितं ! गोवायां विधान सभायाः ४० आसनानि सन्ति ! निर्वाचनपरिणाम गत १० मार्चमागतं !
सावंत के साथ कई विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है ! गोवा में भाजपा ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन से अपनी सरकार बनाई है ! गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं ! चुनाव नतीजे गत 10 मार्च को आए !
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी क्रीड़ाक्षेत्रे राजपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई प्रमोद सावंतम् सीएम पदस्य शपथं ददाते ! सावंत: उत्तरी गोवायाः सांखालिमेण विधायक: सन्ति ! सावंत: कार्येण एकः आयुर्वेद चिकित्सक: सन्ति !
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने प्रमोद सावंत को सीएम पद की शपथ दिलाई ! सावंत उत्तरी गोवा के सांखालिम से विधायक हैं ! सावंत पेशे से एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं !
शपथग्रहण समारोहे सम्मिलिताय मध्य प्रदेशस्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान:, हरियाणायाः सीएम मनोहर लाल खट्टर:, उत्तराखंडस्य सीएम पुष्कर सिंह धामिन्, कर्नाटकस्य सीएम बसवराज बोम्मई श्यामा प्रसाद मुखर्जी क्रीड़ाक्षेत्रे प्राप्ता: !
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पहुंचे !
भाजपा विधायक विश्वजीत राणेम्, एम गोडिन्होम्, रवि नायकम्, नीलेश काबरालम्, सुभाष शिरोडकरं, रोहन खूंतेम्, गोविंद गोडेम् एवं एटानासिओ मोन्सेरेटम् कैबिनेट मंत्रिण: शपथम् ददाते ! राज्यपाल पिल्लई २९ मार्चतः नवविधानसभायाः द्वि दिवसीय सत्राहूत: !
भाजपा विधायक विश्वजीत राणे, एम गोडिन्हो, रवि नायक, नीलेश काबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खुंते, गोविंद गोडे एवं एटानासिओ मोन्सेरेट को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई है। राज्यपाल पिल्लई ने 29 मार्च से नई विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुलाया है !
इति काळम् सावंतम् विश्वासमतम् ळब्धुं भविष्यति ! निर्वाचने भाजपा २० आसनेषु जयं लब्धं, यत् ४० सदस्यीय सदने बहुमतेन एकं न्यूनमस्ति ! त्रया: निर्दलीय विधायक: महाराष्ट्रवादी गोमांतक दलस्य द्वौ विधायकौ समर्थनम् दत्तानि !
इस दौरान सावंत को विश्वास मत हासिल करना होगा ! चुनाव में भाजपा ने 20 सीटों पर जीत हासिल की, जो 40 सदस्यीय सदन में बहुमत से एक कम है ! तीन निर्दलीय विधायकों और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है !