पश्चिम बंगस्य भ्रमणे प्राप्त: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह: तृणमूल कांग्रेसस्य प्रमुखा मुख्यमंत्री च् ममता बनर्ज्याम् गुरूवासरं तीक्ष्ण घातम् कृतः ! कूचबिहारे एकम् गोष्ठिम् सम्बोधितमानः शाह: कथितः तत निर्वाचनम् आगतः-आगतः अनुजापि जय श्रीरामस्य उद्घोषम् उद्घोष्यते !
पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गुरुवार को तीखा हमला किया ! कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि चुनाव आते -आते ममता दीदी भी जय श्री राम का नारा लगाने लगेंगी !
भाजपा नेता कथितः तत बङ्गे जय श्रीरामस्य उद्घोषम् उद्घोषणम् पातक: निर्मितम् ! शाह: अपृच्छत्,जय श्रीरामस्य उद्घोषानि अत्र न उद्घोष्यते तर्हि किं पकिस्ताने उद्घोष्यते ? केंद्रीय मंत्री शाह: अत्रात् भाजपाया: परिवर्तन यात्रायाः आरम्भिष्यते !
भाजपा नेता ने कहा कि बंगाल में जय श्री राम का नारा लगाना अपराध बन गया है ! शाह ने पूछा,जय श्री राम के नारे यहां नहीं लगेंगे तो क्या पाकिस्तान में लगेंगे ? केंद्रीय मंत्री शाह यहां से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे !
यात्राम् सम्बोधितमानः शाह: कथितः,ममता अनुजा मोदी महोदयेन सदैव कलहयन्ति ! अत्रैव तत सुभाष बाबू महाशयस्य कार्यक्रमे अपि सा मोदी महोदयेन कलहयता ! अयम् सुभाष बाबू महाशयस्य कार्यक्रमासीत्,ममता महाशयम् अत्र राजनीति कृतेन विवर्जनीयम् स्म !
रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा,ममता दीदी मोदी जी से हमेशा झगड़ती रहती हैं ! यहां तक कि सुभाष बाबू जी के कार्यक्रम में भी उन्होंने मोदी जी से झगड़ा किया ! यह सुभाष बाबू जी का कार्यक्रम था,ममता जी को यहां राजनीति करने से बचना चाहिए था !
केंद्रीय मंत्री आरोपम् आरोपितमानः कथितः तत राज्ये टीएमसी इत्यस्य उपद्रविनः १३० तः अधिकम् कार्यकर्तानां हननम् कृतमस्ति तु पातकिषु कश्चित कार्यवाहिम् न भवितम् !
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में टीएमसी के गुंडों ने 130 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की है लेकिन अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है !
शाह: कथितः तत राज्ये भाजपाया: सरकार निर्माणे प्रत्येक पातकिम् कारगारे प्रेषयिष्यते ! भाजपा नेता रस मेलायाः उल्लेख कृतमानः कथितः तत रस मेला इति अत्रस्य परिचयमस्ति ! तु अस्य बर्धनाय राज्य सरकारः केचनापि न कृता !
शाह ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर प्रत्येक अपराधी को जेल भेजा जाएगा ! भाजपा नेता ने रस मेला का जिक्र करते हुए कहा कि रस मेला यहां की पहचान है ! लेकिन इसका बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने कुछ भी नहीं किया !
अत्र पर्यटनस्य बहवः आशानि सन्ति ! वयं निर्णयम् कृतः तत वयं अस्य मेलानि राष्ट्रीय वैश्विक च् परिचयं दाष्यम: ! वयं अस्य स्थानम् पर्यटनाय विकसितं करिष्याम: !
यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं ! हमने फैसला किया है कि हम इस मेले को राष्ट्रीय एवं वैश्विक पहचान देंगे ! हम इस जगह को पर्यटन के लिए विकसित करेंगे !
सः अग्रम् कथितः वयं पंचानन ठाकुरस्य जन्मस्थाने एकम् भव्यस्मारकं निर्माणस्य निर्णयम् कृतः ! नारायणी सैन्य: अत्र मुगलानि अवरोधयम् स्म !
उन्होंने आगे कहा हमने पंचानन ठाकुर के जन्मस्थान पर एक भव्य स्मारक बनाने का फैसला किया है ! नारायणी सेना ने यहां मुगलों को रोक दिया था !
अस्य स्मारके सीएपीएफ इत्यस्य एकम् बटालियन इति स्थाष्यते ! वयं चिला रायस्य नामे सीएपीएफ इत्यस्य प्रशिक्षण केन्द्रस्य नाम धारिष्याम: ! शाह: कूचबिहारे मदनमोहन मन्दिरस्य भ्रमणमपि कृतः !
इसकी याद में सीएपीएफ की एक बटालियन खड़ी की जाएगी ! हम चिला रॉय के नाम पर सीएपीएफ प्रशिक्षण केंद्र का नाम रखेंगे ! शाह ने कूचबिहार में मदनमोहन मंदिर का दौरा भी किया !