केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह: श्रीनगरे कथित: तत अद्याहम् भवता स्पष्ट्वा वार्ता कर्तुमिच्छामि, अतएव अत्र कश्चित सुरक्षाकवचं नास्ति ! फारूक महाशय: मया पकिस्तानेण वार्ता कृतस्योपदेशित: तु घाट्याः युवाभिः जनैः च् वार्ता करिष्यामि !
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में कहा कि आज मैं आपसे खुलकर बात करना चाहता हूँ, इसलिए यहां कोई बुलेट प्रूफ या सुरक्षा नहीं है ! फारूक साहब ने मुझे पाकिस्तान से बात करने का सुझाव दिया है लेकिन मैं घाटी के युवाओं और लोगों से बात करूंगा !
सः कथित: तत मया बहु आलोचनाम् ळब्ध:, बहु कुत्सित शब्दानि कथित: ! मम बहु आलोचनाम् अभवत् ! अहम् अद्यैव वार्तापत्रे दर्शित: तत फारूक महाशय: मया उपदेशित: तत भारत सर्वकारम् पकिस्तानेण वार्ता करणीयम् !
उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ताने सुनाए गए, बहुत कोसा गया है ! मेरी खूब आलोचना हुई है ! मैंने आज ही अखबार में देखा कि फारूक साहब ने मुझे सलाह दी है कि भारत सरकार को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए !
सः कथित: तताहमद्य कश्मीरस्य युवाभिः प्रार्थनाम् कर्तुमागत: तत यै: भवताम् हस्तेषु प्रस्तरम् दत्तानि स्म, ते भवताम् किं सहाय्य कृतानि ? यै: भवताम् हस्तेषु अस्त्राणि दत्तानि स्म, ते भवताम् किं सहाय्य कृतानि !
उन्होंने कहा कि मैं आज कश्मीर के युवाओं से अपील करने आया हूँ कि जिन्होंने आपके हाथ में पत्थर पकड़ाए थे, उन्होंने आपका क्या भला किया ? जिन्होंने आपके हाथ में हथियार पकड़ाए थे, उन्होंने आपका क्या भला किया ?
पीओके भवताम् निकषास्ति, तत्र पृच्छन्तु तत ग्रामे विद्युतापूर्ति अभवत्, चिकित्सालयमस्ति, चिकित्सीय विद्यालयं निर्मीति किं ? ग्रामे पेयस्य जळमागच्छति किं ? महिलाभ्य: शौचालयं निर्मिता: किं ? तत्र केचन नाभवत् इमे जनाः च् पकिस्तानस्य वार्ता कुर्वन्ति !
POK आपके नजदीक है, वहां पूछिए कि गांव में बिजली आई, अस्पताल है, मेडिकल कॉलेज बन रहा है क्या ? गांव में पीने का पानी आता है क्या ? महिलाओं के लिए शौचालय बना है क्या ? वहां कुछ नहीं हुआ है और ये लोग पाकिस्तान की बात करते हैं !
शाह: कथित: तताहमद्य कश्मीरस्य युवाभिः प्रार्थनां कर्तुमागतः तत यै: भवताम् हस्तेषु प्रस्तरम् दत्तानि स्म ? यै: भवताम् किं सहाय्य कृतानि ? यै: भवताम् हस्तेषु अस्त्राणि दत्तानि स्म, ते भवताम् किं सहाय्य कृतानि ? भवतः स्वहृदयेतः त्रासः भयः च् निस्सरन्तु !
शाह ने कहा कि मैं आज कश्मीर के युवाओं से अपील करने आया हूँ कि जिन्होंने आपके हाथ में पत्थर पकड़ाए थे, उन्होंने आपका क्या भला किया ? जिन्होंने आपके हाथ में हथियार पकड़ाए थे, उन्होंने आपका क्या भला किया ? आप सब अपने दिल में से खौफ और डर निकाल दीजिए !
कश्मीरस्य शान्त्या: विकासस्य च् यात्रायां सम्प्रति कश्चित व्यवधानम् दत्तुम् न शक्नुतं ! अमित शाह: कथित: तत २०००० तः अधिकं जनान् सर्वकारी दासता दत्ता:, ६००० जनान् चद्य दासता ळब्धका: सन्ति ! इमानि प्रवेशणम् पारदर्शी प्रकारेण कृतानि !
कश्मीर की शांति और विकास की यात्रा में अब कोई खलल नहीं डाल सकता ! अमित शाह ने कहा कि 20,000 से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है, और 6,000 लोगों को आज नौकरी मिलने वाली है ! ये सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से की गई हैं !
सम्यक् कौशलका: जनान् विना भातृ-भातृजः वादस्य कार्ये धृतानि ! अद्य ३०००० जनाः लोक तांत्रिक प्रकारेण कश्मीरस्य जनानां प्रतिनिधि भवितानि ! अहम् कश्मीरस्य युवाभिः लोकतांत्रिक प्रक्रियासु सम्मिलिते बहु स्तरेषु च् जनप्रतिनिधि निर्माणस्याह्वानम् करोमि !
सही कौशल वाले लोगों को बिना भाई-भतीजावाद के काम पर रखा गया है ! आज 30,000 लोग लोकतांत्रिक तरीके से कश्मीर के लोगों के प्रतिनिधि बन गए हैं ! मैं कश्मीर के युवाओं से लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में शामिल होने और कई स्तरों पर जनप्रतिनिधि बनने का आह्वान करता हूँ !