मध्यप्रदेशे शिवराज सिंह चौहानस्य मंत्री हरदीप सिंह डांग: सर्वकारेण याचनां धृतमस्ति हरदीप सिंह डांगस्यानुरूपम् यत् गौ: न पालयितं तेन निर्वाचनम् रणस्याधिकारम् न लब्धितं !
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मंत्री हरदीप सिंह डांग ने सरकार से मांग रखी है हरदीप सिंह डांग के मुताबिक जो गाय नहीं पालता है उसे चुनाव लड़ने का अधिकार न मिले !
इयतैव न हरदीप सिंह डांग: तै: सर्वकारी कर्मचारिभिः गौशालायां ५०० रूपयकाणि दत्तानि अनिवार्यं कृतस्य याचनां कृतमस्ति येषु पारिश्रमिक २५ सहस्रै: अधिकमस्ति !
इतना ही नहीं हरदीप सिंह डांग ने उन सरकारी कर्मचारियों से गौशाला में 500 रुपये देना अनिवार्य करने की मांग की है जिनकी सैलरी 25 हजार से अधिक है !
यद्यपि हरदीप सिंह: स्व इति याचनां स्वयं बदति तु आशामावश्यम् व्यक्तयति तत एकस्मिन् दिवसं सर्वकारः तस्य याचनामावश्यम् स्वीकरिष्यति !
हालांकि हरदीप सिंह अपनी इस मांग को निजी बता रहे हैं लेकिन उम्मीद जरूर जता रहे हैं कि एक न एक दिन सरकार उनकी मांग जरूर मानेगी !
कांग्रेसम् त्यक्त्वा भाजपाई इति भवितं मध्यप्रदेशस्य मंत्री डांग: कथित: यत् गौ: न पालयितं तेन निर्वाचनं रणस्याधिकारम् न ळब्धनीयम् ! इयतैव न सहाग्रम् कथित: तत प्रत्येक कृषकस्य धरायाः पंजीकरणम् तदासि यदा सः गौ: पालयितं !
कांग्रेस छोड़कर भाजपाई बने मध्य प्रदेश के मंत्री डांग ने कहा जो गाय नहीं पालता उसे चुनाव लड़ने का अधिकार न मिलना चाहिए ! इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक किसान के जमीन की रजिस्ट्री तभी हो जब वह गाय पाले !
शिवराज सर्वकारे नवीकरणीय ऊर्ज: पर्यावरण मंत्रिण: चतिरिक्त बड़वानी जनपदस्य प्रभारी मंत्री डांग: एकस्य पौधरोपण कार्यक्रमस्य काळम् कथित: तत गौमातु: रक्षा कृतं अस्माकं धर्मरस्ति !
शिवराज सरकार में नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण मंत्री के अलावा बड़वानी जिले के प्रभारी मंत्री डांग ने एक पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कहा कि गौमाता की रक्षा करना हमारा फर्ज है !
यस्या: रक्षार्थम् सर्वान् सम्मिलित्वा पगानि उत्थितुम् भविष्यति ! यद्यपि सः स्पष्टम् कृतः ततायम् तस्य व्यक्तिगत याचनामस्ति !
इसकी रक्षा के लिए सबको मिल जुलकर कदम उठाने होंगे ! हालांकि उन्होंने साफ किया कि यह उनकी व्यक्तिगत मांग है !
पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डांगस्य इति कथने कांग्रेसम् प्रत्यापि प्रतिक्रियामागतं ! कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद: कथित: तत सः गौ: पालयं तत्पर: अस्ति !
पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डांग के इस बयान पर कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है ! कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि वो गाय पालने को तैयार हैं !
तु किं तेन सर्वकारः सुरक्षामोप्लब्धम् कारिष्यति ! विधायक आरिफ: कथित: तत यदि मंत्री हरदीप सिंह डांग: मॉब लिंचिंग इत्येन रक्षणस्यानुयोज्यता ददाति तर्हि सः तस्योपदेश: अङ्गीकृतस्य तत्पर: अस्ति !
लेकिन क्या उन्हें सरकार सुरक्षा मुहैया कराएगी ! विधायक आरिफ ने कहा कि यदि मंत्री हरदीप सिंह डांग मॉब लिंचिंग से बचाने की गारंटी देते हैं तो वह उनका सुझाव मानने के लिए तैयार हैं !