शिवसेना सांसद: संजय राउत: कथितमस्ति यदि प्रवर्तन निदेशालयस्य नियंत्रण तस्य दळम् ददाते, तर्हि भारतीय जनता दळम् नेता देवेंद्र फडणवीस: अपि शिवसेनाम् मतम् दाष्यति ! राउतस्य प्रतिक्रिया राज्यसभा निर्वाचनस्य परिणामानां अनंतरमागतम्
अस्ति !
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि अगर प्रवर्तन निदेशालय का नियंत्रण उनकी पार्टी को दे दिया जाता है, तो भारतीय जनता पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस भी शिवसेना को वोट देंगे ! राउत की प्रतिक्रिया राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद आई है !
निर्वाचने शिवसेनायाः प्रत्याशिन् संजय पवारस्य पराजयं भवितमस्ति ! राज्य विधानसभायां विपक्षस्य नेता फडणवीसम् षडासने भाजपायाः जयस्य श्रेयम् दीयते, येन दलस्य प्रत्याशिन् धनंजय महादिक: शिवसेनायाः संजय पवारम् पराजित्वा जयमासीत् !
चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवार संजय पवार की हार हुई है ! राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस को छठी सीट पर भाजपा की जीत का श्रेय दिया जाता है, जिसे पार्टी के उम्मीदवार धनंजय महादिक ने शिवसेना के संजय पवार को हराकर जीता था !
निर्वाचनेण पूर्वम् राउत: आरोपमारोपित: स्म तत भाजपा केंद्रीय संस्थानां प्रयोगम् कृत्वा निर्दलीये लघु च् दलेषु भाजपा प्रत्याशिनां पक्षे मतदानस्य भारम् भारयति ! निर्दलीये लघुदलेषुतः च् केचन शिवसेनाम् समर्थनस्य दृढ़कथनम् कृतमासन् !
चुनाव से पहले राउत ने आरोप लगाया था कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर निर्दलीय और छोटे दलों पर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रही है ! निर्दलीय और छोटे दलों में से कुछ ने शिवसेना को समर्थन देने का वादा किया था !
तु सः भाजपायाः जये महत् भूमिका निर्वहिता: ! राउत: रविवासरम् वार्ताकारै: वार्ता कृतन् कथित: तत यदि द्वयदिवसाभ्यां ईडी इत्या: कार्यभारम् प्रदत्तं तर्हि देवेंद्र फडणवीस: अपि अस्माभिः मतं दाष्यति !
लेकिन उन्होंने भाजपा की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ! राउत ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर हमें दो दिन के लिए ईडी की कमान सौंपी गई तो देवेंद्र फडणवीस भी हमें वोट देंगे !
शिवसेनायाः मुख्य प्रवक्ता शनिवासरम् महाराष्ट्रे राज्यसभायाः त्रिषु आसनेषु भाजपायाः जयं क्रीतस्य जनादेश: ज्ञापित: स्म ! सः निर्वाचनायोगे ईडी इत्यां विपक्षीदलस्य पक्षम् नयस्यापि आरोपम् आरोपित: स्म !
शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने शनिवार को महाराष्ट्र में राज्यसभा की तीन सीटों पर भाजपा की जीत को खरीद-फरोख्त का जनादेश बताया था ! उन्होंने चुनाव आयोग व ईडी पर विपक्षी दल का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया था !
सः कथितमासीत् तत केचन अश्वा: अधिमूल्ये विक्री हेतु तत्परः आसन् अस्माकं च् प्रत्याशिन् तेषां मतानां आश्वासनस्योपरांतं दळम् परिवर्तिता: ! एतान् टिप्पणिका: प्रत्यां पृच्छने राउत: रविवासरम् कथित: तत वयं केवलं स्वभावनान् व्यक्ता: !
उन्होंने कहा था कि कुछ घोड़े अधिक कीमत पर बिक्री के लिए तैयार थे और हमारे उम्मीदवार को उनके वोटों के आश्वासन के बावजूद पाला बदल दिया ! इन टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर राउत ने रविवार को कहा कि हमने केवल अपनी भावनाओं को व्यक्त किया !
ते (येन शिवसेनाम् मतम् न दत्ता:) सहैव च् भाजपां ज्ञातमस्ति तत वयं का कुर्वन्ति, राउत: प्रथम कथित: स्म तत बहुजन विकास अघाड़ी (बीबीए) इत्या: त्रया: विधायकाः, करमालाया एकः निर्दलीय विधायक: संजयमामा शिंदे !
वे (जिन्होंने शिवसेना को वोट नहीं दिया) और साथ ही भाजपा को पता है कि हम क्या कह रहे हैं, राउत ने पहले कहा था कि बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) के तीन विधायकों, करमाला से एक निर्दलीय विधायक संजयमामा शिंदे !
स्वाभिमानी पक्षस्य विधायक: देवेंद्र भुयार: पीडब्ल्यू पी विधायक: श्यामसुंदर शिंदे सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ीम् मतम् न दत्तवान, यद्यपि सः इदृशंकृतस्य आश्वासनम् दत्तवान स्म ! शिवसेना नेता कथित: तत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संजय पवारस्य पराजयेण व्यथित: सन्ति !
स्वाभिमानी पक्ष के विधायक देवेंद्र भुयार और पीडब्ल्यूपी विधायक श्यामसुंदर शिंदे ने सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी को वोट नहीं दिया, जबकि उन्होंने ऐसा करने का आश्वासन दिया था ! शिवसेना नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संजय पवार की हार से व्यथित हैं !