भारतीय जनतादलस्य वरिष्ठनेता राममाधव: कथित: ततातंकिन् शरणस्थलकः पकिस्तानम् संपूर्ण विश्वाय शिरशूलमस्ति कुत्रचित संपूर्णविश्वे भवका: सर्वा: वृहदा: आतंकी घातानां संबंधं तत्रै: संलग्नं भवन्ति !
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा है कि आतंकवादियों को पनाहगाह देने वाला पाकिस्तान पूरी दुनिया के लिए सिर दर्द है क्योंकि विश्वभर में होने वाले सभी बड़े आतंकवादी हमलों के तार वहीं से जुड़े होते हैं !
माधव: अत्र वैश्विक आतंकरोधी दिवसे भारतीय- अमरीकिभ्यां आयोजितं एकं कार्यक्रमं संबोधितन् तत विश्व समुदायम् वैश्विकातंकस्य केंद्रेण निर्वहनस्य आवश्यकतामस्ति ! सः भारतीय-अमेरिकिनां सभायां कथित:, स्मरयन्तु !
माधव ने यहां वैश्विक आतंकवाद रोधी दिवस पर भारतीय-अमेरिकियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व समुदाय को वैश्विक आतंक के केंद्र से निपटने की जरूरत है। उन्होंने भारतीय-अमेरिकियों की सभा में कहा, याद रखिए !
पकिस्तानम् केवलं भारताय शिरशूलम् नास्ति ! इदम् संपूर्ण विश्वाय शिरशूलमस्ति ! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघस्य राष्ट्रीय कार्यकारिण्याः सदस्य: माधव: कथित: तत विश्वे आतंकस्य सर्वा: वृहदा: घटनानां संबंधम् पकिस्तानेण संलग्नितानि ! सः कथित:, पगचिह्नान् दर्शयतु !
पाकिस्तान सिर्फ भारत के लिए सिरदर्द नहीं है ! यह पूरी दुनिया के लिए सिरदर्द है ! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य माधव ने कहा कि दुनिया में आतंकवाद की सभी बड़ी घटनाओं के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, पदचिह्नों को देखिए !
भवन्तः तै: पकिस्ताने ळब्धिष्यन्ति ! आतंकिनां प्रयोजक:, तै: बर्धका:, तेषाम् वित्त पोषणकाः, तेषां रक्षका: देशातंकिभि: शरणस्थलमस्ति ! अस्माभिः तं देशेण निर्वहनस्य आवश्यकतामस्ति !
आप उन्हें पाकिस्तान में पाएंगे ! आतंकवादियों का प्रायोजक, उन्हें बढ़ावा देने वाला, उनका वित्त पोषण, उनकी रक्षा करने वाला देश आतंकवादियों के लिए पनाहगाह है ! हमें उस देश से निपटने की जरूरत है !
सः दृढ़कथनम् कृतः तत वाशिंगटन डीसी इत्ये बुद्धिजिवीनां एकम् समुहम् पकिस्तानस्य तस्ये च् गोपनीय संस्थाम् इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस इतस्य रक्षार्थे संलग्ने !
उन्होंने दावा किया कि वाशिंगटन डीसी में बुद्धिजीवियों का एक समूह पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस का बचाव करने में लगा है !
सः कथित: ते (आईएसआई) आतंकम् सन्ति, तु ते अमेरिकायां केचन बुद्धिजीविन् इदम् तत्परे सफलम् अभवन् तत ते बहु परिश्रमम् कुर्वन्ति तु इदम् आतंकी समूहम् तस्य नियंत्रणे नागच्छति !
उन्होंने कहा वे (आईएसआई) आतंकवाद हैं, लेकिन वे अमेरिका में कुछ बुद्धिजीवियों को यह राजी करने में कामयाब हो गए हैं कि वे काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन ये आतंकवादी समूह उनके काबू में नहीं आ रहे है !
माधव: कटाक्षन् कथित: तत तै: येषुतः केचनातंकिन् भारतम् प्रेषणीयं, यत् तै: नियंत्रणे आनिष्यते ! यस्मिन् कार्यक्रमे अट्टहास्यमभवत् करनादमभवत् च् ! भाजपा नेता कथित: अस्माभिः तत्र गन्तुम् दत्तु, वयं तेषां समापनम् करिष्याम: !
माधव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें इनमें से कुछ आतंकवादियों को भारत भेज देना चाहिए, जो उन्हें काबू में ले आएगा ! इस पर कार्यक्रम में ठहाके लगे और तालियां बजी ! भाजपा नेता ने कहा हमें वहां जाने दीजिए, हम उनका खात्मा कर देंगे !
आतंकस्य विरुद्धम् अंतैव रणितुम् भविष्यति रणम् सः कथित: तत भारतं कश्मीरेण सहान्येषु स्थानेषु आतंकिन् समूहान् साफल्यपूर्वकम् पराजिता: ! सः कथित: तत आतंकिन् तेषां च् समर्थकान् इदृशमेव गतिविधिभि: बहु मूल्यम् दत्तुम् भविष्यति !
आतंक के खिलाफ अंत तक लड़नी होगी लड़ाई
उन्होंने कहा कि भारत ने कश्मीर समेत अन्य जगहों पर आतंकवादी समूहों को सफलतापूर्वक पराजित कर दिया है ! उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को ऐसी गतिविधियों के लिए भारी कीमत चुकानी होगी !
माधव: आरोपितं तत केचन थिंक टैंक सोशल मीडिया संगठनम् च् यथा तत द न्यूयार्क टाइम्स द वाशिंगटन पोस्ट च् आतंकिन् प्रति सहानुभूतिम् धृन्ति ! सः कथित: तत ते आतंकिभि: मानव अधिकारानां याचनां कुर्वन्ति !
माधव ने आरोप लगाया कि कुछ थिंक टैंक और सोशल मीडिया संगठन जैसे कि द न्यूयॉर्क टाइम्स और द वाशिंगटन पोस्ट आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखते हैं ! उन्होंने कहा कि वे आतंकवादियों के लिए मानवाधिकारों की मांग करते हैं !
सः कथित: तत विश्वे आतंकस्य विरुद्धम् रणम् तदैव साफल्यं न भविष्यति यदैव अंतिम आतंकी अपि न हन्यते ! सः कथित: मित्राणि आतंकम् तदापि पराजितुम् शक्नोति यदा अंतिम आतंक्या: अपि समापनम् कर्तुम् दत्तवान !
उन्होंने कहा कि दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तब तक कामयाब नहीं होगी जब तक आखिरी आतंकवादी भी नहीं मारा जाता है ! उन्होंने कहा दोस्तों आतंकवाद को तभी हराया जा सकता है जब अंतिम आतंकवादी का भी खात्मा कर दिया जाए !
विषाणो: इव यदैव विश्वस्य कश्चितापि क्रोणे एकमपि आतंकी जीवितं रमिष्यति, तदैव मानवता संकटे संपादनाय एकत्रितं भूत्वा संकल्पम् नयस्य आवश्यकतामस्ति !
वायरस की तरह जब तक दुनिया के किसी भी कोने में एक भी आतंकवादी जिंदा रहेगा, तब तक मानवता खतरे में ही रहेगी ! सबसे पहले धरती पर मानवता के इस संकट को खत्म करने के लिए एकजुट होकर संकल्प लेने की आवश्यकता है !
माधव: कथित: तत पूर्व बहु दशकै: आतंकिन: रमित: भारतम् येन पराजितं, सः कथित: भवन्तः भारते आतंकम् पराजिता: !
माधव ने कहा कि पिछले कई दशकों से आतंकवाद से पीड़ित रहे भारत ने इसे पराजित किया है, उन्होंने कहा आपने भारत में आतंकवाद को हरा दिया।
भवन्तः कथितुम् शक्नोन्ति ततात्र कश्मीरे चातंकिन: सन्ति तु अद्य भारते आतंक तेषां प्रमुखेभ्यः बहुमूल्यं भविता: ! तेषां केचन अवशेषमेव अवशेषिता:, तु ते अपि बहु शीघ्र भारते संपादितं भविष्यन्ति !
आप कह सकते हैं कि यहां और कश्मीर में आतंकवादी हैं लेकिन आज भारत में आतंकवाद उसके सरगनाओं के लिए बहुत महंगा हो गया है। उसके कुछ अवशेष ही बचे हैं, लेकिन वे भी बहुत जल्द भारत में खत्म हो जाएंगे !