प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका भ्रमणे अद्य वाशिंगटन प्राप्त: ! पीएम मोदी यदा अमेरिका प्राप्त: तर्हि तस्य स्वागते भारतीय मूलस्य जनानां सम्मर्द: आगताः !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर आज वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं ! पीएम मोदी जब अमेरिका पहुंचे तो वहां उनके स्वागत में भारतीय मूल के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी !
विमानपत्तनतः गृहीत्वा विश्रामगृहमेव प्रत्येक स्थानं मोदिण: भव्य प्रकारेण स्वागतम् अभवत् ! वर्षायाः मध्य पीएम मोदिण: झलकं इति ळब्धाय विमान पत्तनस्य पार्श्व बहु संख्यायां जनाः प्राप्ता: !
एयरपोर्ट से लेकर होटल तक हर जगह पीएम मोदी का शानदार तरीके से स्वागत किया गया ! बारिश के बीच पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के पास भारी संख्या में लोग पहुंचे !
यथैव मोदी विमानतः अवतरित: स्ववाहनतः च् विमानपत्तनस्य बाह्याभिगत: तर्हि तत्र तस्य स्वागते स्थिता: जनाः मोदी मोदी भारत माता की जय इत्ययो च् उद्घोषमारंभिताः ! सर्वेषु हस्तेषु त्रिवर्णम् गृहीत्वामेरिकायाः धरायां स्व प्रधानमंत्रिण: भव्य स्वागतम् कृतवान !
जैसे ही मोदी विमान से उतरे और अपनी गाड़ी से एयरपोर्ट के बाहर आने लगे तो वहां उनके स्वागत में खड़े लोग मोदी मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे ! सभी ने हाथों में तिरंगा थामकर अमेरिका की धरती पर अपने पीएम का जोरदार स्वागत किया !
जनानां प्रीति दृष्ट्वा मोदी अपि स्वम् विरमित न कृतः, सः च् स्व वाहनतः अवतरित्वा तेषां मध्य प्राप्त: तस्य चभिवादनम् स्वीकृत: ! एतानि चित्राणि दर्श भवन्तः जनानां उत्साहस्य ओजस्य चाकलनम् कर्तुम् शक्नोन्ति !
लोगों का प्यार देख कर मोदी भी खुद को रोक नहीं पाए, और वो अपनी गाड़ी से उतरकर उनके बीच पहुंचे और उनका अभिवादन स्वीकार किया ! इन तस्वीरों को देख आप लोगों के उत्साह और जोश का अंदाजा लगा सकते हैं !
प्रधानमंत्री २५ सितंबरम् संयुक्तराष्ट्रस्य षडसप्ततिनि सम्मेलनम् सम्बोधितम् करिष्यति तु तस्मात् पूर्वस्य द्वयदिवसं अर्थतः अद्य श्व च् भारतस्य दृष्टिकोणेन बहु महत्वपूर्णम् भवक: सन्ति !
प्रधानमंत्री 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र के 76वें सम्मेलन को संबोधित करेंगे लेकिन उससे पहले के दो दिन यानि आज और कल भारत के नजरिए से बेहद अहम रहने वाले हैं !
स्व द्वयो दिवसयो व्यस्त कार्यक्रमे प्रधानमंत्री मोदी अद्य अमेरिकायाः विशिष्ट पंच संस्थानां सीईओ इतै: मेलिष्यति ! इति काळम् वाणिज्यस्य निवेशस्य च् प्रकरणयो महत्वपूर्णम् वार्तालापम् भवस्याशामस्ति !
अपने दो दिनों के व्यस्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी आज अमेरिका की 5 टॉप कंपनियों के CEO से मिलेंगे ! इस दौरान व्यापार और निवेश के मुद्दों पर अहम बातचीत होने की उम्मीद है !
यस्यातिरिक्तं प्रधानमंत्री मोदी अद्य अमेरिकायाः उपराष्ट्रपति कमला हैरिसतः मेलक: अस्ति ! यस्य अनंतरम् दिवसे ऑस्ट्रेलियायाः प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसनेण जयपानस्य प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगाया च् सह द्विपक्षीय प्रकरणेषु चर्चाम् करिष्यति !
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी आज अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलने वाले हैं ! इसके बाद दिन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे !
२४ सितंबरम् प्रधानमंत्री मोदिण: अमेरिकायाः राष्ट्रपति जो बाइडेनस्य च् द्विपक्षीय गोष्ठिमस्ति ! बाइडेनस्य राष्ट्रपति भवस्यानंतरम् द्वयो नेत्रो: इदम् प्रथम मेलनमस्ति !
24 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक है ! बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात है !
इति काळम् द्वयो नेत्रो: मध्य क्वॉडस्य प्रकरणानि, आतंक, अफगानिस्ताने परिवर्तितम् स्थित्या: अनंतरे चर्चाम् भविष्यति ! २४ सितंबरम् पीएम मोदी वाशिंगटनतः न्यूयार्कम् प्रस्थानम् करिष्यति २५ सितंबरम् च् न्यूयार्के संयुक्तराष्ट्र महासभाम् संबोधितं करिष्यति !
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्वॉड के मुद्दों, आतंकवाद, अफगानिस्तान में बदले हालात के बाद पर चर्चा होगी ! 24 सितंबर को पीएम मोदी वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क रवाना होगें और 25 सितंबर, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे !