क्वॉड देशानां नेतृणाम् भौतिकोपस्थितक: प्रथम शिखर सम्मेलनस्यास्यैव मासम् २४ सितंबरम् वाशिंगटने भवस्याशामस्ति !
क्वाड देशों के नेताओं की भौतिक मौजूदगी वाले पहले शिखर सम्मेलन के इसी महीने 24 सितंबर को वाशिंगटन में होने की उम्मीद है !
राजनयिक सूत्राणि गुरुवासरम् ज्ञापिता: तत यस्मिन् विविध क्षेत्रेषु समग्र सहयोगम् विस्ताराय एकम् नव प्रारूपम् तत्परस्य ध्यानम् केन्द्रितम् करिष्यति !
राजनयिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि इसमें विविध क्षेत्रों में समग्र सहयोग को विस्तार देने के लिये एक नयी रूपरेखा तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा !
सः कथित: तत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन:, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन: जयपानस्य प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगानां च् शिखर सम्मेलने क्वॉडस्य कार्यम् नवगति दत्ताय व्यापक विचार-विमर्षस्याशामस्ति !
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के शिखर सम्मेलन में क्वाड के कामकाज को नई गति देने के लिए व्यापक विचार-विमर्श करने की उम्मीद है !
सूत्राणां अनुसारम्, मोदिण: वाशिंगटन गमनस्य संभावनामस्ति येन काळम् तस्य न्यूयार्के संयुक्त राष्ट्र महासभाम् संबोधितं २४ सितंबरम् क्वॉड शिखर सम्मेलने प्रतिभागस्यातिरिक्त राष्ट्रपति बाइडेनेण सह द्विपक्षीय गोष्ठिम् कृतस्य कार्यक्रममस्ति !
सूत्रों के अनुसार, मोदी के वाशिंगटन जाने की संभावना है जिस दौरान उनका न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने और 24 सितंबर को क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा राष्ट्रपति बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का कार्यक्रम है।
भारतं प्रत्येन यद्यपि मोदिण: यात्राया सह-सह क्वॉड शिखर सम्मेलनम् प्रत्ये कश्चिताधिकारिक घोषणाम् न कृतं !
भारत की ओर से हालांकि मोदी की यात्रा के साथ-साथ क्वाड शिखर सम्मेलन के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है !
मोदिण: अमेरिका यात्रायाः तत्परतानां अनुरूपम् भारत अमेरिका च् बहु गोष्ठिनां कृते इदृशं च् अभिज्ञानमस्ति ततेदम् प्रकरणम् विदेश सचिव: हर्षवर्धन श्रृंगलायाः वर्तमानस्य वाशिंगटन यात्रायाः काळमपि उत्थितं स्म !
मोदी की अमेरिका यात्रा की तैयारियों के तहत भारत और अमेरिका ने कई बैठकें की और ऐसी जानकारी है कि यह मुद्दा विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की हाल की वाशिंगटन यात्रा के दौरान भी उठा था !
अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्रे व्यावहारिक सहयोगम् वर्धनेण सह-सह समूहम् प्रति वाशिंगटनस्य प्रतिबद्धतां प्रत्ये एकम् कठोरसंकेतम् दत्ताय क्वॉडस्य नेतृणाम् व्यक्तिगत उपस्थित्या सह शिखर सम्मेलनायोजिते विचार्यति !
अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में व्यावहारिक सहयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ समूह के प्रति वाशिंगटन की प्रतिबद्धता के बारे में एक मजबूत संकेत देने के लिए क्वाड के नेताओं की व्यक्तिगत मौजूदगी के साथ शिखर सम्मेलन आयोजित करने पर विचार कर रहा है !
राष्ट्रपति बाइडेन: मार्चे क्वॉड नेतृणाम् प्रथम शिखर सम्मेलनस्य डिजिटल इति प्रकारेण प्रतिनिधित्वं कृतं स्म यस्मिन् स्वतंत्रोन्मुक्त समावेशी, लोकतांत्रिक मूल्यै: संलग्नानि हिंद-प्रशांत क्षेत्रस्य संकल्पम् व्यक्तं स्म यत् बलात् अधिपत्य यथैव बाधाभि: मुक्तमसि ! येन एकेन प्रकारेण चिनाय सन्देशस्य रूपे दर्शितं स्म !
राष्ट्रपति बाइडन ने मार्च में क्वाड नेताओं के पहले शिखर सम्मेलन की डिजिटल तरीके से मेजबानी की थी जिसमें स्वतंत्र, उन्मुक्त, समावेशी, लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़े हिंद-प्रशांत क्षेत्र का संकल्प व्यक्त किया गया था जो जबरन कब्जे जैसी बाधाओं से मुक्त हो ! इसे एक तरह से चीन के लिए संदेश के तौर पर देखा गया था !
मोदी यस्मात् पूर्व सितंबर २०१९ तमे अमेरिकायाः भ्रमणम् कृतः स्म यदा सः तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प: च् ह्यूस्टने हाउडी मोदी कार्यक्रमम् सम्बोधित: स्म !
मोदी ने इससे पहले सितंबर 2019 में अमेरिका का दौरा किया था जब उन्होंने और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया था !