प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अद्यापि लक्ष्मणनगरे अस्ति, इति काळम् तस्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथेन मेलनमभवत् ! इति मेलनस्य २ चित्रे सोशल मीडिया इत्ये प्रसृतुमभवत् !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी लखनऊ में हैं,इस दौरान उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई ! इस मुलाकात की 2 तस्वीरें सीएम योगी ने ट्वीट की है ! दोनों ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं !
द्वयाभ्यां चित्राभ्यां सह सः अलिखत् वयं निःसृता: प्रतिज्ञा: कृत्वा, स्व तन-मन इत्यार्पित्वा, दृढतामस्ति एकम् भास्करम् प्रत्युदितमस्ति, अंबरात् उच्चै: गमनमस्ति, एकम् भारतं नव निर्मितमस्ति !
दोनों फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके,जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है !
यदा उत्तरप्रदेशे केचनेव मासेषु विधानसभा निर्वाचनं भवकामस्ति, इदृशेषु एतेषां चित्राणां बहु अर्थम् निःसृतुं शक्नोन्ति ! सोशल मीडिया इत्ये भिन्न-भिन्न प्रकारस्य प्रतिक्रिया: आगच्छन्ति !
जब यूपी में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में इन तस्वीरों के कई मायने निकाले जा सकते हैं ! सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं !
प्रश्नमस्ति किं सीएम योगी अपि एतेषां चित्राणां माध्यमेण इमे संदेशम् दत्तुमिच्छति तत तस्य दलीय प्रमुखस्य मध्य निर्वाचनेण पूर्व सर्वा: सम्यकस्ति !
सवाल है क्या सीएम योगी भी इन तस्वीरों के माध्यम से ये संदेश देना चाहते हैं कि उनके और पार्टी आलाकमान के बीच चुनाव से पहले सब कुछ ठीक है !
शनिवासरम् प्रातः सः देशस्य आंतरिक सुरक्षायां केंद्रित षडपंचतिनि अखिल भारतीयारक्षकः महानिदेशक, महानिरीक्षक सम्मेलने प्रतिभागाय आरक्षकः मुख्यालयम् प्राप्त: !
शनिवार सुबह वो देश की आंतरिक सुरक्षा पर केन्द्रित 56वें अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पुलिस मुख्यालय पहुंचे !
यस्मात् पूर्व, डीजीपी सम्मेलने सम्मिलितुं शुक्रवासरं रात्रि लक्ष्मणनगरं प्राप्त:, विमानपत्तने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहेन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथेन सह बहु नेतारः स्वागतम् कृतवन्तः !
इससे पहले, डीजीपी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए शुक्रवार रात लखनऊ पहुंचे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने स्वागत किया !
पीएम मोदी विमानपत्तनात् रात्रि विश्रामाय सरलम् राजभवनम् प्राप्त: ! राजभवने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तस्य स्वागतम् कृता ! मोदी राजभवने राष्ट्रपिता महात्मा गांधिण: चित्रे पुष्पांजलिमर्पित: !
पीएम मोदी एयरपोर्ट से रात्रि विश्राम के लिए सीधे राजभवन पहुंचे ! राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया ! मोदी ने राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की !