34.1 C
New Delhi

अस्मिन् धरायां सर्वेभ्यः शक्तिसंपन्ना: जनेषुतः एक: सन्ति पीएम नरेंद्र मोदिन्-ब्रिटिश सांसद: ! इस धरती पर सबसे ताकतवर शख्सियतों में से एक हैं PM नरेंद्र मोदी-ब्रिटिश सांसद !

Date:

Share post:

भारतीय मूलस्य ब्रिटेनस्य सांसद: करण बिलिमोरिया पीएम नरेंद्र मोदिण: भारतस्य च् बहु प्रशंसाम् कृतरस्ति ! सः अकथयत् तत पीएम नरेंद्र मोदिनस्य ग्रहस्य सर्वेभ्यः शक्ति संपन्ना: जनेषुतः एकः सन्ति ! येन सहैव सः अकथयत् तत भारतं विश्वस्य सर्वात् तीव्रताया बर्धितं अर्थव्यवस्थामस्ति !

भारतीय मूल के ब्रिटेन के सांसद करण बिलिमोरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जमकर तारीफ की है ! उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ग्रह के सबसे ताकतवर व्यक्तियों में से एक हैं ! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है !

ब्रिटेनम् निश्चितमेव भारतस्य पार्टनर निकषा मित्रम् च् भवनीयं ! बिलिमोरिया गुरूवासरम् (१९ जनवरी, २०२३) ब्रिटेनस्य भारतेन सह संबंधे महत्वस्य वार्तालापस्य काळम् हाउस ऑफ लॉर्ड्स इत्यां इदम् वार्ताकथयत् ! सः अकथयत्, नरेंद्र मोदिन् शिशु काले स्व पितु: चाय स्टॉल इत्यां चाय इति अविक्रयत् !

ब्रिटेन को निश्चित ही भारत का पार्टनर और करीबी दोस्त होना चाहिए ! बिलिमोरिया ने गुरुवार (19 जनवरी, 2023) को ब्रिटेन का भारत के साथ संबंध पर महत्व के बहस के दौरान हाउस ऑफ लार्ड्स में यह बात कही ! उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी ने बचपन में अपने पिता के चाय स्टॉल पर चाय बेची !

अद्य सः अस्य ग्रहस्य सर्वेभ्यः शक्तिसंपन्ना: जनेषुतः एकः सन्ति ! अद्य भारतस्य पार्श्व जी-२० इत्याः अध्यक्षतास्ति ! अद्य भारतस्य पार्श्व २५ वर्षाणां अभ्यांतरम् ३२ ट्रिलियन डॉलर इत्या: जीडीपी इत्या सह विश्वस्य द्वितीय सर्वात् वृहतर्थव्यवस्था निर्माणस्य विजन अस्ति !

आज वह इस ग्रह के सबसे ताकतवर व्यक्तियों में से एक हैं ! आज भारत के पास जी-20 की प्रेसीडेंसी है ! आज भारत के पास 25 वर्षों के भीतर 32 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का विजन है !

सः अग्रम् भारतस्य तुल्यता एकं इदृशं एक्सप्रेस धूमयानेन कृत:, यत् गंतव्यं प्रति अनिस्सरत् ! सः अकथयत्, इंडियन एक्सप्रेस अधुना स्व पत्तनतः अनिस्सरत् ! इदमधुना विश्वस्य सर्वात् तीव्रताया बर्धितं धूमयानमस्ति ! सर्वात् तीव्रताया बर्धितं अर्थव्यवस्थास्ति !

उन्होंने आगे भारत की तुलना एक ऐसे एक्सप्रेस ट्रेन से की, जो गंतव्य की ओर निकल चुकी है ! उन्होंने कहा, इंडियन एक्सप्रेस अब अपने स्टेशन से निकल चुकी है ! यह अब दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती ट्रेन है ! सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है !

ब्रिटेनम् निश्चितमेव भारतं विश्वसनीयं निकषा च् मित्रम् भवनीयं ! उल्लेखनीयमस्ति तत ब्रिटेनस्य सांसद: बिलिमोरिया इदृशे काले पीएम मोदिण: भारतस्य च् प्रशंसा कृतरस्ति, यदा बीबीसी पीएम मोदिण: विरुद्धं एकं प्रोपेगंडा डाक्यूमेंट्री सीरीज इति प्रस्तुतं कृतमस्ति !

ब्रिटेन को निश्चित ही भारत को विश्वसनीय और करीबी दोस्त होना चाहिए ! उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के सांसद बिलिमोरिया ने ऐसे समय में पीएम मोदी और भारत की तारीफ की है, जब बीबीसी ने पीएम मोदी के खिलाफ एक प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री सीरीज रिलीज की है !

वस्तुतः बीबीसी इत्या: इंडिया-द मोदी क्वेश्चन शीर्षकेण द्वे अंशे अरचयत् डाक्यूमेंट्री सीरीज इत्यां भारत विरोधिन् कार्ययोजनाम् विस्तृतम् कृतमस्ति ! यस्मिन् गुजरात कलहानि गृहीत्वा पीएम मोदिण: कार्यकाले घातम् कृतवान् ! कलहानां काळम् गुजरातस्य पीएम आसीत् !

दरअसल बीबीसी की इंडिया-द मोदी क्वेश्चन शीर्षक से दो पार्ट में बनाई गई डॉक्यूमेंट्री सीरीज में भारत विराधी एजेंडे को हवा दी गई है ! इसमें गुजरात दंगों को लेकर पीएम मोदी के कार्यकाल पर हमला किया गया है ! दंगों के दौरान मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे !

यद्यपि सर्वकार: डाक्यूमेंटी गृहीत्वा दृढ़ पगम् उत्थीतरस्ति ! सर्वकारस्यादेशस्यानंतरम् ट्विटर इत्या यूट्यूब इत्या च् डाक्यूमेंट्री इत्या संबंधितं लिंक इति निर्वर्तयन्ते ! एकस्य सूचनायाः अनुरूपम्, यूट्यूब चलचित्रस्य लिंक युक्तानि ५० तः अधिकं ट्वीट्स इत्यानि बाधितं कृतवान् !

हालांकि सरकार ने डॉक्यूमेंट्री को लेकर सख्त कदम उठाया है ! सरकार के आदेश के बाद ट्विटर और यूट्यूब से डॉक्यूमेंट्री से संबंधित लिंक हटाए जा रहे हैं ! एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब वीडियो के लिंक वाले 50 से ज्यादा ट्वीट्स को ब्लॉक किया गया है !

आईटी नियम, २०२१ तमस्यानुरूपम् इमरजेंसी शक्तिनां प्रयुज्यन् सर्वकार: इदम् कार्यवाहिम् कृतरस्ति ! द्वितीयं प्रति अस्मिन् कलहे ब्रिटेनस्य पीएम ऋषि सुनक: पीएम नरेंद्र मोदिण: रक्षणं कृतवान् स्म !

आईटी नियम, 2021 के तहत इमरजेंसी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सरकार ने यह कार्रवाई की है ! दूसरी ओर इस विवाद में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव किया था !

वस्तुतः, पकिस्तान मूलस्य ब्रिटिश सांसद: इमरान हुसैन: संसदे गुजरात कलहस्य प्रकरणं उत्थीत: ! यस्मिन् ब्रिटेनस्य पीएम ऋषि सुनक: अकथयत् स्म ततास्मिन् डाक्यूमेंट्री इत्यां स्व भारतीय समकक्षस्य चरित्र चित्रेण सः सम्मत नास्ति !

दरअसल, पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश सांसद इमरान हुसैन ने संसद में गुजरात दंगे का मुद्दा उठाया ! इस पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा था कि इस डॉक्यूमेंट्री में अपने भारतीय समकक्ष के चरित्र चित्रण से वह सहमत नहीं हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

मुख्तार अंसारिण: पुत्रस्य याचना, मृत्यो: न्यायिकानुसंधानस्याज्ञा ! मुख्तार अंसारी के बेटे की डिमांड, मौत की न्यायिक जाँच का आदेश !

गाजीपुरे, मऊ इत्यां वाराणस्यां चातंकस्य पर्याय रमेत् दस्यो: मुख्तार अंसारिण: गुरूवारम् (२८ मार्च,२०२४) बांदा कारागारे हृदयाघातागच्छत्, यस्यानंतरम् चिकित्सालये...

मोहम्मद सैयद: पुरातन मित्रम् प्रणीत तेजाम् छलेणाहूयाहन् ! मोहम्मद सैयद ने पुराने दोस्त प्रणीत तेजा को धोखे से बुला कर मार डाला !

हैदराबादे एकः २० वर्षीय: युवकः प्रवीण तेजा इत्यस्य ग्रीवा कर्तित्वा वध: अकरोत् ! वधस्य आरोप: तस्य मित्रम् मोहम्मद...

हिंदू बालकौ वधिकौ साजिदस्य परिजना: कुर्वन्ति पृथक-पृथक दृढ़कथनानि ! हिंदू बच्चों के हत्यारे साजिद के परिजन कर रहे अलग-अलग दावे !

उत्तरप्रदेशस्य बदायूं इत्यां १९ मार्च २०२४ तमम् २ हिंदू बालकयो: ग्रीवा कर्तनस्य मुख्यारोपिन् साजिदमारक्षकः अग्रिम दिवसं एके समाघाते...

देशस्य पृथक-पृथक अंशेषु लव जिहादस्य प्रकराणि ! देश के अलग-अलग हिस्से में लव जिहाद के प्रकरण !

देशस्य पृथक-पृथक क्रोणतः लव जिहादस्य सततं घटना: संमुख: आगच्छन्ति ! कश्चितेण इच्छायास्य प्रकारस्य कार्याणि कर्तृन् विध्या: भय: न...