कोविड-१९ इत्यस्य द्वितीय प्रहारम् बहु घातकं बद्यते ! स्वास्थ्य विशेषज्ञानां कथनानि सन्ति तत महामार्या: इदम् द्वितीय प्रहारम् पूर्वतः अधिकं संक्रमकमस्ति ! अर्थतः तत इदम् तीव्रताया जनान् स्वावृत्यां नयन्ति ! अत्रैव तत यस्मात् मृत्युदरमपि प्रथमतः संभवत: अधिकमस्ति !
कोविड-19 की दूसरी लहर ज्यादा घातक बताई जा रही है ! स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी की यह दूसरी लहर पहले से ज्यादा संक्रामक है ! यानि कि यह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है ! यहां तक कि इससे मृत्युदर भी पहले से संभवत: ज्यादा है !
द्वितीय प्रहारे बालका: युवा: चपि अस्य बंधने आगच्छन्ति ! द्वितीय प्रहारेण कश्चितापि आयु वर्गमवशेषम् नास्ति ! कोरोनायाः टीका दत्तस्य अनंतरमपि जनाः संक्रमयन्ति ! अर्थतः तत इति महामार्या शत प्रतिशतम् सुरक्षा अद्यापि नास्ति !
दूसरी लहर में बच्चे और युवा भी इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। दूसरी लहर से कोई भी आयु वर्ग अछूता नहीं है ! कोरोना का टीका लगवाने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं ! यानि कि इस महामारी से सौ प्रतिशत सुरक्षा अभी नहीं है !
कोरोनायाः इदम् द्वितीय प्रहारम् भारते येन तीव्रताया बर्ध्यति तेन पश्यस्यानंतरम् विशेषज्ञानां मान्यतानि सन्ति तत संक्रमण अद्यापि अति प्रसरिष्यते ! अतएव जनान् अति सतर्कस्यावश्यकतामस्ति ! विशेषज्ञा: कोरोना संक्रमणेन द्रुताय केचन युक्तिमपि ज्ञापितानि !
कोरोना की यह दूसरी लहर भारत में जिस तेजी के साथ बढ़ रही है उसे देखने के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण अभी और फैलेगा ! इसलिए लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है ! विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमण से दूर रहने के लिए कुछ उपाय भी सुझाएं हैं !
इति युक्तिन् स्वीकृत्वा महामार्या: क्षेत्रे आगमनेन रक्षणम् भवितुम् शक्नोति ! कोरोनाया संक्रमितं भवस्यानंतरम् नापितु प्रथम सतर्क रमस्य आवश्यकतामस्ति ! जनान् तानि सर्वाणि युक्तिम् करणीय: तत तानि यस्मात् संक्रमितं नासि !
इन उपायों को अपनाकर महामारी के दायरे में आने से बचा जा सकता है ! कोरोना से संक्रमित होने के बाद नहीं बल्कि पहले सावधान रहने की जरूरत है ! लोगों को वे सभी उपाय करने चाहिए कि वे इससे संक्रमित न हो !
देशे पूर्व बहु दिवसै: कोरोना संक्रमणस्य प्रकरणं त्रय लक्षतः अधिकमागच्छन्ति ! संक्रमणस्येदम् संख्या चत्वारः लक्षमेव प्राप्तुम् दर्शितं ! चिकित्सालयेषु कोरोना रुग्णेभ्यः अधुना स्थानं अवशेषम् नास्ति ! चिकित्सालयं नव प्रकरण नीतेन न करिष्यन्ते !
देश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले तीन लाख से ज्यादा आ रहे हैं ! संक्रमण की यह संख्या चार लाख तक पहुंचती दिखी है ! अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए अब जगह नहीं बची है ! अस्पताल नए केस लेने से इंकार करने लगे हैं !
संक्रमण प्रसरस्य स्थितिम् पश्यमानः स्वास्थ्य विशेषज्ञानां मानितानि सन्ति ततागतेषु दिवसेषु संक्रमणस्य आंकड़ा प्रतिदिनम् ४ लक्षातधिकं भवितुम् शक्नोति ! चिकित्सालयेषु चिकित्सीय प्राणवायो: संकटम् पश्यमानः रुग्णानां सुश्रुषायाम् संकटम् भवितुम् शक्नोति ! अतएव आवश्यकमस्ति तत अस्य महामारी तः निवृत्तम् !
संक्रमण फैलने की दर को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में संक्रमण का आंकड़ा प्रतिदिन 4 लाख से ज्यादा हो सकता है ! अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए मरीजों के इलाज में दिक्कत हो सकती है ! इसलिए जरूरी है कि इस महामारी से बचा जाए !
कोरोनायाः अद्यापि कश्चित औषधि उपलब्धम् नास्ति ! कोरोनायाः टीका: यत् उपलब्धम् सन्ति तानि महामार्या रणाय शरीरस्य प्रतिरोधकम् क्षमतां बर्ध्यन्ति ! अर्थतः तत टीका भवतः आमात् शत प्रतिशतम् सुरक्षितं न करिष्यति अपितु भवताम् प्रतिरोधकम् क्षमता बर्धिष्यति !
कोरोना की अभी कोई दवा मौजूद नहीं है। कोरोना के टीके जो उपलब्ध हैं वे महामारी से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं ! यानि कि टीका आपको बीमारी से 100 फीसदी सुरक्षित नहीं करेगा बल्कि आपकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा !
संक्रमित भवे भवन्तः गम्भीर्य रूपेण रुग्णा: न भविष्यन्ति आम प्राणघातक: न भविष्यति ! स्वास्थ्य विशेषज्ञानां कथनानि सन्ति कोरोनायां यदि नियंत्रणं प्राप्तमस्ति तदा अस्य संक्रमण प्रसारस्य श्रृंखलाम् त्रोटितुम् भविष्यति !
संक्रमित होने पर आप गंभीर रूप से बीमार नहीं होंगे और बीमारी जानलेवा नहीं होगी ! स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना पर अगर काबू पाना है तो इसके संक्रमण फैलाने की श्रृंखला (चेन) को तोड़ना होगा !
यस्मै आवश्यकमस्ति तत सर्वा: जनाः कोविड- १९ नियमस्य उचितं एवं जिम्मेवारिम् पूर्वकम् व्यवहरन्तु ! आवश्यकतायाः अनुसारेन मास्क डबलमास्क इत्यस्य च् प्रयोगम् कुर्वन्तु ! कोविड -१९ इत्यस्य नियमस्य जिम्मेवारिपूर्वकम् पालने इति महामार्या द्रुतम् भवितुम् शक्नोति !
इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग कोविड- 19 प्रोटोकॉल का उचित एवं जिम्मेदारी पूर्वक व्यवहार करें ! जरूरत के हिसाब से मास्क और डबल मास्क का इस्तेमाल करें ! कोविड-19 का प्रोटोकॉल का जिम्मेदारीपूर्वक पालन करने पर इस महामारी से दूर रहा जा सकता है !
कोरोनायाः द्वितीय प्रहारे संक्रमित भवकेषु युवा वर्गस्य संख्याधिकमस्ति ! येन दृश्यमानः सर्वकार: एक मई तः १८ वर्षस्य उपर्या: जनान् टीका इति दत्तुम् गच्छति ! यस्मात् टीकाकरणं अभियाने तीव्रतागमिष्यति देशस्य एकम् वृहद वर्गम् महामार्या सुरक्षितं भविष्यति !
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित होने वालों में युवा वर्ग की संख्या ज्यादा है ! इसे देखते हुए सरकार एक मई से 18 साल के ऊपर के व्यक्तियों को टीका लगाने जा रही है ! इससे टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी और देश का एक बड़ा वर्ग महामारी से सुरक्षित होगा !
शिशून् महामार्या सुरक्षा प्रदत्तायापि सर्वकारम् उपयुक्तं टीकानीयम् ! कोरोना तः रणम् बहु क्षेत्रेषु रणनमस्ति ! इति महामारिम् पराजयाय टीकौषधि कोविड-१९ नियमं सर्वाणि आवश्यकं सन्ति ! सतर्कं जागरूकं च् भूत्वा कोरोना इतम् पराजितुम् शक्नोति !
बच्चों को महामारी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी सरकार को उपयुक्त टीका लाना चाहिए ! कोरोना से लड़ाई कई मोर्चों पर लड़नी है ! इस महामारी को हराने के लिए टीका, दवा, कोविड-19 प्रोटोकॉल सभी जरूरी हैं ! सतर्क और जागरूक होकर कोरोना को हराया जा सकता है !