39.1 C
New Delhi

पंच दिवसीय इटलिम् ब्रिटेनम् च् भ्रमणाय प्रस्थित: पीएम मोदी, रोमे जी-२० सम्मेलने प्रतिभागिष्यति ! पांच दिवसीय इटली और ब्रिटेन दौरे के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, रोम में जी-20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा !

Date:

Share post:

प्रधानमंत्री मोदी इटल्या: ब्रिटेनस्य च् पंच दिवसानां भ्रमणे प्रस्थित: ! सर्वात् प्रथम सः इटली प्राप्यष्यति यस्यानंतरम् पुनः ब्रिटेन गमिष्यति ! अद्यतः ३१ अक्टूबरैव प्रधानमंत्री रोमे वेटिकन नगरे च् वसिष्यति तत्रे षोडशानि जी-२० इतस्य समूहे प्रतिभागिष्यति !

प्रधानमंत्री मोदी इटली और ब्रिटेन के पांच दिन के दौरे पर रवाना हो गए हैं ! सबसे पहले वो इटली पहुचेंगे और इसके बाद फिर ब्रिटेन जाएंगे ! आज से 31 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री रोम और वेटिकन सिटी में रहेंगे जहां पर 16 वें G-20 के समिट में हिस्सा लेंगे !

पीएम मोदी प्रस्थानेण पूर्व एकं ट्वीतं कृतन् कथित: तत रोमे सः कोरोना महामार्या: दुष्प्रभावै: वैश्विक अर्थव्यवस्थाम् स्वास्थ्यम् च् मार्गे आनयस्य चर्चाम् करिष्यति !

पीएम मोदी ने रवाना होने से पहले एक ट्वीट करते हुए कहा कि कहा कि रोम में वह कोरोना महामारी के दुष्प्रभावों से वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य को पटरी पर लाने की चर्चा करेंगे !

येन सहैव जी-२० इतस्य नेतृभि: तस्य मेलनम् भविष्यति ! ब्रिटेनस्य प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसनस्य निमंत्रणे ग्लासगो प्राप्यष्यति, तत्रे पीएम मोदी कॉप- २६ सम्मेलने प्रतिभागिष्यति !

इसके साथ ही G-20 के नेताओं से उनकी मुलाकात होगी ! ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के निमंत्रण पर ग्लासगो पहुंचेंगे, जहां पर पीएम मोदी COP-26 सम्मेलन में शिरकत करेंगे !

एकम् द्वम् च् नवंबरम् भवक: इति विशेषायोजने पर्यावरण सुरक्षायां ग्लोबल बर्मिंग इत्ये चर्चाम् आयोजितमस्ति ! प्रधानमंत्री ज्ञापित: तत कोविड- १९ महामारी संमुखम् आगमनस्यानंतरं सः प्रथमदा कश्चितैव शिखर सम्मेलने स्वोपस्थितिम् पंजीकृतं करिष्यति !

एक और दो नवंबर को होने वाले इस विशेष आयोजन में पर्यावरण सुरक्षा और ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा आयोजित है ! प्रधानमंत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी सामने आने के बाद वह पहली बार किसी शिखर सम्मेलन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे !

पीएम मोदी कथित: तत जी-२० इतस्य गोष्ठिम् वर्तमान वैश्विक परिस्थितिनां महामार्या: चनंतरम् अर्थव्यवस्थाम् समावेश्या सतत प्रकारेण वा दृढ़ता दत्तस्योपायानां चर्चायाः अवसरम् प्रदत्तिष्यति !

पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 की बैठक वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों और महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को समावेशी व सतत तरीके से मजबूती देने के उपायों पर चर्चा का मौका प्रदान करेगी।

जी-२० शिखर सम्मेलनस्यातिरिक्तं प्रधानमंत्री मोदी अन्य सहयोगीम् देशानां नेतृभि: अपि मेलनम् करिष्यति भारतेन सहच् द्विपक्षीय संबंधानां प्रगत्या: समीक्षाम् करिष्यति !

जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी अन्य सहयोगी देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और भारत के साथ द्विपक्षीय रिश्तों में प्रगति की समीक्षा करेंगे !

प्रधानमंत्री कथित: तत जी-२० शिखर सम्मेलनस्य समापनस्यानंतरम् सः ३१ अक्टूबरम् ग्लासगो इत्याय प्रस्थितष्यते तत्र सः षडविंशतिनि कॉप-२६ इत्ये विश्व नेतृणाम् शिखर गोष्ठ्यां प्रतिभागिष्यति ! इति सम्मेलने १२० देशानां राष्ट्राध्यक्षानां सर्वकारानां वा प्रमुखा: पर्यावरणेन प्रकृत्या च् संलग्ने बहु विषयेषु चर्चाम् करिष्यति !

प्रधानमंत्री ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद वह 31 अक्टूबर को ग्लासगो के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वह 26वें सीओपी-26 में विश्व नेताओं के शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे ! इस सम्मेलन में 120 देशों के राष्ट्राध्यक्ष व सरकारों के मुखिया पर्यावरण और प्रकृति से जुड़े कई विषयों पर चर्चा करेंगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

२०२४ तमे अपि तैव भविष्यति, मया ज्ञातम् अस्ति-एस जयशंकर: ! 2024 में भी वही होगा, हमें पता है-विदेश मंत्री एस जयशंकर !

वैदेशी धरायां तिष्ठ्वा भारतं प्रति नकारात्मक वार्ताः कर्ता कांग्रेस दलस्य पूर्वाध्यक्ष: राहुल गांधिम् केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर:...

प्रेमिम् ळब्धुं धर्मस्य भित्तयः त्रोटित्वा रुबीना खानतः अभवत् रूबी अवस्थी, कृतवती पाणिग्रहण ! प्रेमी को पाने के लिए मजहब की दीवारें तोड़कर रुबीना खान...

उत्तरप्रदेशस्य बहराइच जनपदस्यारक्षि स्थानम् देहात क्षेत्र वासिना एका युवती स्वप्रेमिम् ळब्धुं धर्मस्य भित्ति त्रोटितवती ! ताम् धर्म परिवर्तनम्...

प्रस्तुतभूतेन पूर्वम् ७२ हूरें चलचित्रम् निस्सरत् दंगलतः अग्रं ! रिलीज से पहले 72 हूरें फिल्म निकली दंगल से आगे !

निर्देशक: संजय पूरन सिंहस्य निर्देशने निर्मितं चलचित्रम् ७२ हूरें इत्या: टीजर प्रस्तुतस्यानंतरेन विशेष चर्चायामस्ति ! इदम् चलचित्रम् ७...

अजमेर ९२ चलचित्रतः खिन्न: जात: जमीयत कृतवान् चलचित्रे प्रतिबंधस्य याचना ! अजमेर 92 फिल्म से भड़के जमीयत ने की फिल्म पर बैन की माँग...

सत्य घटनासु आधृतं द कश्मीर द केरला स्टोरी च् चलचित्रयो साफल्यस्यानंतरम् अजमेर ९२ चलचित्रं १४ जुलै, २०२३ तमम्...