प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदिन् गुरूवासरम् भाग्यनगरस्य गोष्ठ्यां तेलंगानायाः सीएम के चंद्रशेखर रावे तीक्ष्ण घातम् बदित: ! सः कथित: तत कुटुंबवादिन: दलानि केवलमेकं राजनीतिकसंकटम् नसन्ति अपितु इमानि लोकतंत्रस्यैवं देशस्य युवा पीढ़ीनां सर्वात् वृहत् रिपु सन्ति !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हैदराबाद की रैली में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला बोला ! उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां केवल एक राजनीतिक समस्या नहीं हैं बल्कि ये लोकतंत्र एवं देश की युवा पीढ़ी की सबसे बड़ी दुश्मन हैं !
देशम् द्रष्टमस्ति ततैकं कुटुंबम् समर्पितं राजनीतिक दळं कीदृशं भ्र्ष्टाचारस्य मुखम् भवेत् ! पीएम कथित: तत कुटुंबवादिन: दलानि केवलं स्वं प्रति विचार्यन्ति ! इमानि निर्धनजनानां अवधानम् न कुर्वन्ति ! येषां विचार्यं इदमेव रमति तत कीदृशं एकं कुटुंबं सत्तायां स्थितुं रमेत् यति च् भवितुं शक्नुतानि देशस्य धनम् लूंठितुं शक्नुतानि !
देश ने देखा है कि एक परिवार को समर्पित राजनीतिक दल कैसे भ्रष्टाचार का चेहरा बन जाते हैं ! पीएम ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां केवल अपने बारे में सोचती हैं ! ये गरीब लोगों की परवाह नहीं करती हैं ! इनकी सोच यही रहती है कि कैसे एक परिवार सत्ता में बना रहे और जितना हो सके देश का धन लूट सके !
येषां जनानां विकासे कश्चित रुचि न भवन्ति ! भाग्य नगरे भाजपा कार्यकर्तान् संबोध्यन् प्रधानमंत्री कथित: तत तेलंगानायां अधुना परिवर्तनम् भवितुं निश्चितमस्ति ! स्व सर्वकारस्योपलब्धिनां उल्लेख्यन् पीएम कथित: तत पूर्वाष्ट वर्षेषु सर्वानां विकासम् अभवन् !
इनका लोगों के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं होती है ! हैदराबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में अब बदलाव होना पक्का है ! अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि पिछले आठ साल में सबका विकास हुआ है !
अधुना कृषकाणाम् कोषे सरलं पणम् गच्छति ! प्रति निर्धनम् शौचालय दत्तं ! मातरम् भगिनी: च् धूमतः स्वतंत्रता ळब्धमस्ति ! भाजपायाः रणम् तेलंगानायाः भविष्यायास्ति ! उत्तरप्रदेशस्य सीएम योगी आदित्यनाथस्य प्रशंसयन् प्रधानमंत्री कथित: !
अब किसानों के खाते में सीधे पैसा जाता है ! हर गरीब को शौचालय दिया गया है ! माता और बहनों को धुएं से आजादी मिली है ! भाजपा की लड़ाई तेलंगाना के भविष्य के लिए है ! यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा !
उत्तरप्रदेशस्य मुख्यमंत्रिणा कथ्यते स्म ततेति स्थानम् मा गच्छतु, तत स्थानम् मा गच्छतु, तत्र गमने अमंगलमस्ति तु योगी महोदयः कथित: तत सः योगी भवन् अपि विज्ञाने विश्वासम् करोति ! सः इदृशमेव स्थानेषु गतः पुनः च् मुख्यमंत्री भवित: !
यूपी के सीएम से कहा जाता था कि इस जगह मत जाइए, उस जगह मत जाइए, वहां जाने अपशगुन है लेकिन योगी जी ने कहा कि वह योगी होते हुए भी विज्ञान में विश्वास करते हैं ! वह ऐसी जगहों पर गए और फिर से मुख्यमंत्री बने हैं !
यस्मै सः तेन बधाई ददाति ! अस्माभिः तेलंगानाम् अंधविश्वासेण रक्षणमस्ति ! पीएम कथित: तत विपक्षिण: यः इच्छति तत कथ्येत् तु जनानां हृदयै: तस्य नाम निर्वर्तुं न शक्नुतं !
इसके लिए वह उन्हें बधाई देते हैं ! हमें तेलंगाना को अंधविश्वास से बचाना है ! पीएम ने कहा कि विपक्षी चाहें जो कहें लेकिन जनता के दिलों से उनका नाम नहीं हटा सकते !