34.1 C
New Delhi

अमेरिकायाः सफलयात्रायाः अनंतरम् स्वदेशम् पुनरागत: पीएममोदी, सहस्राणि भाजपा कार्यकर्तानि कृतवान विमानपत्तने स्वागतम् ! अमेरिका की सफल यात्रा के बाद स्वदेश लौटे पीएम मोदी, हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत !

Date:

Share post:

फोटो साभार ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामेरिकी भ्रमणस्यानंतरम् स्वदेशम् पुनरागत: ! इंद्रप्रस्थस्य पालम विमानपत्तने पीएममोदिण: भव्य स्वागतमभवत् इति काळम् भाजपाध्यक्ष: जेपी नड्डापि उपस्थित: रमित: !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे के बाद स्वदेश लौट गए हैं ! दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे !

विमानपत्तनप्राप्ते भाजपा नेतारः माला परिधारित्वा पीएममोदिण: स्वागतम् कृतवान बहु उद्घोषमपि च् कृतवान ! इति अवसरे जेपी नड्डा कथित: इंद्रप्रस्थस्य जनाः स्वप्रिय नेतु: स्वागताय प्रातःकालैवात्र आगतवान !

एयरपोर्ट पहुंचने पर बीजेपी नेताओं ने माला पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया और जमकर नारेबाजी भी की ! इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा दिल्ली की जनता अपने प्रिय नेता का स्वागत करने के लिए सुबह से ही यहां आई हुई है !

पीएम मोदी दिवारात्रौ १३० कोटि जनेभ्यः कार्यरत: सः च् विश्वस्य पटले अपि भारतस्य विचारम् धृत: ! विमानपत्तने पीएममोदिण: भव्य प्रकारेण पटहम् वादित्वा स्वागतम् कृतवान !

पीएम मोदी दिन-रात 130 करोड़ जनता के लिए लगे हुए हैं और उन्होंने विश्व के पटल पर भी भारत का विचार रखा ! एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जबरदस्त तरीके से ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया गया !

इति अवसरे भाजपाध्यक्ष: जेपी नड्डा कथित: प्रधानमंत्रिण: मेलनममेरिकायाः उपराष्ट्रपति कमला हैरिस्या सह वैश्विक विषयै: गृहीत्वा भारतामरीकयो संबंधे गृहीत्वा येन स्पष्टताया अंतःकरणेण च् सह अभवत् तः स्पष्टम् ज्ञापयति तत विश्वस्य दृष्टेषु मोदी महोदयस्य नेतृत्वे भारत परिवर्तितं !

इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री की मुलाकात अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ वैश्विक विषयों से लेकर भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर जिस बेबाकी और अंत:करण के साथ हुई वो स्पष्ट बताता है कि दुनिया की नज़रों में मोदी जी के नेतृत्व में भारत बदल चुका है !

इति काळं प्रधानमंत्री भाजपा नेतृणाम् कार्यकर्तानां च् आभारम् व्यक्त: ! इति काळं विमानपत्तनस्य पार्श्व इव एकम् वृहद मंचम् निर्मितमासीत् यत्र प्रधानमंत्री मोदिम् सम्मानित: !

इस दौरान प्रधानमंत्री ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया ! इस दौरान एयरपोर्ट के पास ही एक बड़ा मंच तैयार किया गया था जहां प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया !

प्रधानमंत्रिण: अभिनंदनाय विमानपत्तनतः त्र्य महाल्वस्य द्रुतम् सुसज्जितं ! अस्माकं कार्यकर्ता: साधारणजना: च् प्रधानमंत्रिण: वृहदचित्रेण प्ररोचनेण सह मार्गे उभयत: स्थितुम् रमितानि !

प्रधानमंत्री का अभिनंदन करने के लिए हवाई अड्डे से तीन किलोमीटर की दूरी को सजाया गया है ! हमारे कार्यकर्ता और आम लोग प्रधानमंत्री के कटआउट और पोस्टर के साथ सड़कों के दोनों ओर खड़े रहे !

इंद्रप्रस्थ भाजपाध्यक्ष: आदेश गुप्तायाः अतिरिक्तं भाजपायाः इंद्रप्रस्थेकायिण: पदाधिकारिन् तस्य च् त्र्यान् महापौरान् अपि विमानपत्तने प्राप्तुम् कथित: स्म !

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के अलावा भाजपा की दिल्ली इकाई के पदाधिकारियों और उसके तीन महापौरों को भी हवाईअड्डे पर पहुंचने के लिए कहा गया था !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

मुख्तार अंसारिण: पुत्रस्य याचना, मृत्यो: न्यायिकानुसंधानस्याज्ञा ! मुख्तार अंसारी के बेटे की डिमांड, मौत की न्यायिक जाँच का आदेश !

गाजीपुरे, मऊ इत्यां वाराणस्यां चातंकस्य पर्याय रमेत् दस्यो: मुख्तार अंसारिण: गुरूवारम् (२८ मार्च,२०२४) बांदा कारागारे हृदयाघातागच्छत्, यस्यानंतरम् चिकित्सालये...

मोहम्मद सैयद: पुरातन मित्रम् प्रणीत तेजाम् छलेणाहूयाहन् ! मोहम्मद सैयद ने पुराने दोस्त प्रणीत तेजा को धोखे से बुला कर मार डाला !

हैदराबादे एकः २० वर्षीय: युवकः प्रवीण तेजा इत्यस्य ग्रीवा कर्तित्वा वध: अकरोत् ! वधस्य आरोप: तस्य मित्रम् मोहम्मद...

हिंदू बालकौ वधिकौ साजिदस्य परिजना: कुर्वन्ति पृथक-पृथक दृढ़कथनानि ! हिंदू बच्चों के हत्यारे साजिद के परिजन कर रहे अलग-अलग दावे !

उत्तरप्रदेशस्य बदायूं इत्यां १९ मार्च २०२४ तमम् २ हिंदू बालकयो: ग्रीवा कर्तनस्य मुख्यारोपिन् साजिदमारक्षकः अग्रिम दिवसं एके समाघाते...

देशस्य पृथक-पृथक अंशेषु लव जिहादस्य प्रकराणि ! देश के अलग-अलग हिस्से में लव जिहाद के प्रकरण !

देशस्य पृथक-पृथक क्रोणतः लव जिहादस्य सततं घटना: संमुख: आगच्छन्ति ! कश्चितेण इच्छायास्य प्रकारस्य कार्याणि कर्तृन् विध्या: भय: न...