उत्तरप्रदेशे भारतीय जनता दलस्य एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघस्य वरिष्ठ नेतृणाम् भ्रमणानां एवं गोष्ठिनामनंतरम् राज्ये नेतृत्व परिवर्तनस्य परिकल्पनानि तीव्रतागतम् !
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेताओं के दौरों एवं बैठकों के बाद राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों ने जोर पकड़ा है !

मीडियाइत्येनेतृत्व परिवर्तनंगृहित्वाबहु प्रकारस्य चर्चाणि सन्ति तु एतेषु परिकल्पनाषु एवं चर्चाषु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: प्रथमदा कथनं दत्त: !
मीडिया में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं लेकिन इन अटकलों एवं चर्चाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार बयान दिया है !
टाइम्स ऑफ इंडिया इतम् दत्तम् एक्सक्लूसिव साक्षात्कारे सीएम योगी: नेतृत्व परिवर्तनेण गृहित्वा कोरोना संक्रमणमागामी विधानसभा निर्वाचनम् प्रत्ये स्पष्टम् स्व वार्ताम् धृत: !
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम योगी ने नेतृत्व परिवर्तन से लेकर कोरोना संक्रमण और आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में खुलकर अपनी बात रखी है !
नेतृत्व परिवर्तनस्य प्रकरणेषु मुख्यमंत्री कथितः तत केचन जनाः एतान् भ्रमणान् एवं गोष्ठिन् एकम् भिन्नम् दृष्टेन दृश्यन्ति तेन एकम् राजनैतिक रूपम् दत्तस्य प्रयत्ने सन्ति ! अस्य प्रकारस्य वार्तानि आधारहीनं सन्ति !
नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग इन दौरों एवं बैठकों को एक अलग नजरिए से देख रहे हैं और उसे एक राजनीतिक रंग देने की कोशिश में हैं ! इस तरह की बातें आधारहीन हैं !
सः कथितः नेतृत्व परिवर्तने परिकल्पनानि कृतं मीडिया इत्यस्य व्यावसायिक बाध्यतामस्ति ! तताकर्षकं शीर्षकं एवं अधिकात्धिकम् जनाः एव प्राप्ताय वस्तुनि अत्युक्त्वोद्वेगपूर्ण च् प्रकारेण प्रस्तुतम् करोति !
उन्होंने कहा नेतृत्व परिवर्तन पर अटकलें लगाना मीडिया की पेशेवर बाध्यता है ! वह आकर्षक हेडलाइन एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए चीजों को बढ़ाचढ़ाकर और सनसनीखेज तरीके से पेश करता है !
सीएम योगी: अग्रम् कथितः भाजपायां अस्य प्रकारस्य गोष्ठ्यः नव न सन्ति ! भाजपा एकम् संवर्गाधारितं दलमस्ति ! यस्मिन् वंशवादाय कश्चित स्थानम् नास्ति !
सीएम योगी ने आगे कहा भाजपा में इस तरह की बैठकें नई नहीं हैं ! भाजपा एक कैडर आधारित पार्टी है ! इसमें भाई-भतीजावाद के लिए कोई जगह नहीं है !
दलम् स्व कार्यकर्तान् सक्रिय ध्रीति ! अतएव दलस्य वरिष्ठ नेता प्रत्येक द्वय मासस्यानंतरम् मेलयन्ति राज्य स्तरस्य च् नेतृभिः सह गोष्ठिम् कुर्वन्ति !
पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को एक्टिव रखती है ! इसलिए पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रत्येक दो महीने के बाद मिलते हैं और राज्य इकाई के नेताओं के साथ बैठक करते हैं !
अस्माकं राज्यस्य भाजपा प्रभारी एवं दलस्य उपाध्यक्ष: राधा मोहन सिंह: मासे द्वयदा उत्तर प्रदेशस्य यात्रायामागच्छति ! राष्ट्रीयाध्यक्ष: जेपी नड्डा: स्वयं चत्वारि मासानि पूर्व लक्ष्मणनगरस्य भ्रमणं कृतः !
हमारे राज्य के भाजपा प्रभारी एवं पार्टी के उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह महीने में दो बार यूपी की यात्रा पर आते हैं ! राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद चार महीने पहले लखनऊ का दौरा किया !
सीएम कथितः एकस्य सत्तायुक्त दलस्य रूपे वयं जनानोपकृतम् दत्ताय बहु सेवानि ददान्ति ! इदृशं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदिण: अध्यक्ष: जेपी नड्डायाः च् निर्देशे भवतः !
सीएम ने कहा एक सत्ताधारी पार्टी के रूप में हम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई सेवाएं दे रहे हैं ! ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर हो रहा है !
तत् कोरोनायाः प्रथममावृत्ति असि द्वितीय वा भाजपायाः संघस्य च् कार्यकर्ता स्व सेवानि दत्तुम् आगताः ! जनानां सेवाकृते अन्य राजनीतिक दलानि कुत्रैव न दर्शितानि !
वह कोरोना की पहली लहर हो या दूसरी भाजपा और संघ के कार्यकर्ता अपनी सेवाएं देते आए हैं ! लोगों की सेवा करने में अन्य राजनीतिक दल कहीं दिखाई नहीं दे रहे !
आगत वर्षम् भवकः विधानसभा निर्वाचनं प्रत्ये सीएम कथितः वयं कश्चितापि स्थित्या: समाघाताय तत्पर: सन्ति ! वयं २०१४ तमस्य लोकसभा निर्वाचनम् जया:, यस्यानंतरम् २०१७ तमे विधानसभायाः निर्वाचने अस्माभिः जयम् ळब्धा: !
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में सीएम ने कहा हम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं ! हमने 2014 का लोकसभा चुनाव जीता, इसके बाद 2017 में विधानसभा के चुनाव में हमें जीत मिली !
पुनः २०१९ तमस्य लोकसभानिर्वाचनम् जया: ! वयं केवलं कोरोना विषाणु इत्येनैव रणा: न रणिताः अपितु अस्माकं रणा: राजनैतिक संक्रमणेनापि अस्ति !
फिर 2019 का लोकसभा चुनाव जीता ! हम केवल कोरोना वायरस से ही लड़ाई नहीं लड़ रहे बल्कि हमारी लड़ाई राजनीतिक संक्रमण से भी है !
वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदिण: नेतृत्वे इदम् रणा: जयाष्यामः ! २०२२ तमस्य विधानसभा निर्वाचनम् २/३ बहुमतेन सह जयाष्यति !
हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह लड़ाई जीतेंगे ! 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा दो-तिहाई बहुमत के साथ जीतेगी !
विभिन्न प्रकरणेषु कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधिम् प्रत्येन लेखिता पत्रम् प्रत्ये सीएम आदित्यनाथ: कथितः सा लोकप्रसिद्ध्याम् रमस्य प्रयत्नम् कुर्वन्ति !
विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से लिखे जाने वाले पत्र के बारे में सीएम आदित्यनाथ ने कहा वह लाइमलाइट में रहने की कोशिश कर रही हैं !
अन्य मीडिया इत्ये रमाय केवलं ट्वीतं कुर्वन्ति ! कोरोनायाः प्रथमं द्वितीयमावृत्त्या: कालम् इमानि जना: कुत्रासन् ? जनानां सेवा कृतं तेषां स्वभावे नास्ति !
अन्य मीडिया में बने रहने के लिए केवल ट्वीट कर रहे हैं ! कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान ये लोग कहां थे ? लोगों की सेवा में ये लोग कहीं नहीं दिखाई दिए ! लोगों की सेवा करना उनके स्वभाव में नहीं है !
सीएमयोगी: स्वराष्ट्रीयमहत्वाकांक्षामपि निरस्तं ! सः कथितः अहम् यदा सांसदः आसीत् तदापि मम कश्चित महत्वाकांक्षाम् नासीत् ! ममाद्यापि कश्चित महत्वाकांक्षाम् नास्ति !
सीएम योगी ने अपनी राष्ट्रीय महात्वाकांक्षा को भी खारिज किया ! उन्होंने कहा मैं जब सांसद था तब भी मेरी कोई महात्वाकांक्षा नहीं थी ! मेरी आज भी कोई महात्वाकांक्षा नहीं है !
अहम् दलस्य एकम् साधारणं सैनिकोस्मि यत् भाजपायाः स्वप्नं एवं राज्यस्यसमृद्धये, सुराक्षाय एवं विकासाय पीएम मोदिण: अभियानस्य अनुरूपे कार्यम् करोमि !
मैं पार्टी का एक साधारण सिपाही हूँ जो भाजपा के विजन एवं राज्य की समृद्धि, सुरक्षा एवं विकास के लिए पीएम मोदी के अभियान के अनुरूप काम कर रहा हूँ !
गत चत्वारः वर्षेषु उत्तरप्रदेशम् यतोपलब्धिम् लब्धम् तेन दृष्ट्वा प्रसन्न भवेन वृहद कश्चित अन्य वस्तुनि नास्ति !
गत चार वर्षों में उत्तर प्रदेश ने जो उपलब्धि हासिल की है उसे देखकर खुश होने से बड़ा कोई और चीज नहीं है !
मुख्यमंत्री इति वार्तायाः उल्लेखित: तत कोरोना महामार्या: उपरांत राज्यम् स्व मूलभूत संरचनान् दृढ़ कृतेन सह-सह आर्थिक वृद्धि निर्मितुम् धृते साफल्यं अभवत् !
मुख्यमंत्री ने इस बात की जिक्र किया कि कोरोना महामारी के बावजूद राज्य ने अपनी बुनियादी संरचनाओं को मजबूत करने के साथ-साथ आर्थिक वृद्धि बनाए रखने में सफल हुआ है !
सः कथितः पूर्वचत्वारः वर्षेषु उत्तरप्रदेशे अभवत् परिवर्तनानि प्रत्येक द्रष्टुम् शक्नोति ! उत्तरप्रदेश अधुना इदृशं राज्यम् नास्ति यत्र प्रत्येक सप्ताह कश्चित कश्चित न कश्चित उपद्रवं भवति स्म !
उन्होंने कहा पिछले चार साल में यूपी में हुए बदलावों को हर कोई देख सकता है ! यूपी अब ऐसा राज्य नहीं है जहां हर सप्ताह कोई न कोई दंगा होता था !
राज्ये जात्या:, समुदायस्य भाषायाः च् आधारे कश्चित पक्षपात: नास्ति ! आगतकाले प्रति व्यक्ति आयस्य गणनाया उत्तरप्रदेशम् देशस्य अग्रणी राज्यम् भविष्यति !
राज्य में जाति, समुदाय और भाषा के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है ! आने वाले समय में प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से यूपी देश का अग्रणी राज्य होगा !