पीएम कृषक योजनायाः अष्टमानि अंशस्य रूपे ९.५ कोटि लाभार्थी कृषक कुटुंबेभ्यः १९००० कोटि रूप्यकानां राशि निर्गत करिष्यन्ति ! प्रधानमंत्री कार्यालयं प्रत्येन निर्गत एके कथने कथितं !
पीएम किसान स्कीम की 8वीं किस्त के तौर पर 9.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 19,000 करोड़ रुपए की राशि जारी करेंगे ! प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है !
प्रधानमंत्री अंतर्जालस्य माध्यमेनायोजितं एके कार्यक्रमे पीएम कृषक सम्मान निध्या: राशि निर्गत करिष्यन्ति लाभार्थिभिः च् वार्तालापमपि करिष्यन्ति ! इति अवसरे केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर: अपि उपस्थितः रमिष्यन्ति !
प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे और लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे ! इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे !

कथने कथितं तत इति कालम् ९.५ कोटि तः अधिकम् कृषक कुटुंबानां संचयेषु १९००० कोटि रुप्यकाभिः अधिकस्य राशि हस्तांतरित करिष्यते ! अधुनैव इति योजनायाः अनुरूपम्, १.१५ लक्ष कोटि रूप्यकाणि कृषक कुटुंबानां संचयेषु हस्तांतरिताकुर्वन् !
बयान में कहा गया कि इस दौरान 9.5 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खातों में 19,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की जाएगी ! अब तक इस योजना के तहत, 1.15 लाख करोड़ रुपए किसान परिवारों के खातों में हस्तांतरित किए जा चुके हैं !

प्रधानमंत्री ट्वित्वा कथितः तत देशस्य कोटि अन्नदातेभ्यः श्वस्य दिवसं बहु महत्वपूर्णमस्ति ! प्रातः ११ वादनम् अंतर्जालेन प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निध्या: अष्टमानि अंश निर्गतस्य सौभाग्यं लब्धिष्यते ! इति अवसरे स्व कृषक भ्रातृभिः-भगिनीभिः सह संवादमपि करिष्यामि !
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है ! सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा ! इस अवसर पर अपने किसान भाई-बहनों के साथ संवाद भी करूंगा !
ज्ञातमसि तत इति योजनायाः अंतर्गत, केचन अपवादान् त्यक्त्वा, कृषिक्षेत्रयुक्तं कृषक कुटुंबानां आये ६००० रूप्यकस्य वार्षिक सहाय्य प्रदत्तयति !
ज्ञात हो कि इस योजना के अंतर्गत, कुछ अपवादों को छोड़कर, जोत वाले किसान परिवारों की आय में 6000 रुपए की सालाना सहायता प्रदान की जाती है !
इति योजनायाः अनुरूपम् प्रत्येक चतुर्षु मासेषु २०००-२००० रूप्यकानां ३ अंशानि प्रदत्तयन्ति ! इदम् धनराशि डीबीटी इति माध्यमेन लाभार्थिनां संचयेषु सरलं प्रेषयन्ति !
इस योजना के तहत हर चार महीने पर 2000- 2000 रुपए की 3 किस्तें प्रदान की जाती हैं ! यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है !