सिख गुरु तेगबहादुर महोदयस्य चतु:शतानि प्रकाश पर्वस्यावसरे २०,२१ च् अप्रैलम् रक्तप्राचीरे वृहत् समागमम् भविष्यति ! यस्य तत्परता वेगेण क्रियते !
सिख गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व के अवसर पर 20 और 21 अप्रैल को लाल किले में विशाल समागम होगा ! जिसकी तैयारियां जोरो-शोरों से की जा रही हैं !
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ज्ञापित: तत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी २१ अप्रैलम् रक्तप्राचीरे सिख गुरु तेग बहादुरस्य चतु:शतानि प्रकाशपर्वे प्रतिभागिष्यति !
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को लाल किले में सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व में हिस्सा लेंगे !
इति अवसरे प्रधानमंत्री एकं डाक टिकट एकं पणम् चपि प्रस्तुतम् करिष्यति ! सिख गुरु तेग बहादुरस्य चतु:शतानि प्रकाशपर्वम् २१ अप्रैलमस्ति ! संस्कृति मंत्रालय कथितं ततेति अवसरे चतु:शत रागिण: (सिख संगीतकारा:) शबद कीर्तनस्य गायनम् करिष्यन्ति !
इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे ! सिख गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व 21 अप्रैल को है ! संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि इस मौके पर 400 रागी (सिख संगीतकार) शबद कीर्तन का गायन करेंगे !
इति कार्यक्रमस्यायोजनम् संस्कृति मंत्रालयेण देहली सिखगुरुद्वारा प्रबंधक समूहस्य सहाय्येण करिष्यते ! मंत्रालयं कथित: ततेति कार्यक्रमे बहुराज्यानां मुख्यमंत्री विश्वस्य च् प्रसिद्धा: जनाः सम्मिलिता: भविष्यति !
इस कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से किया जाएगा ! मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और देश व दुनिया की कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी !
सिख गुरु तेग बहादुरस्य चतु:शतानि प्रकाशपर्वस्य अवसरे इति कार्यक्रमस्यायोजनम् स्वतंत्रतायाः अमृत महोत्सवस्यानुरूपम् क्रियते ! देहली गुरुद्वारा समूहस्य प्रधान: हरमीत सिंह: ज्ञापित: तत २० अप्रैलम् लाइट एंड शो शबद कीर्तनम् च् भविष्यति !
सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है ! दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल को लाईट एंड साउंड शो और शबद कीर्तन होगा !
यस्याग्रिम दिवसं २१ अप्रैलम् चतु:शत रागिण: सिंह: एकेण सह कीर्तनम् करिष्यन्ति ! सिखानां नवमानि गुरु श्री तेग बहादुर साहिब महोदयस्य चतु:शतानि पर्वम् समर्पितं रक्तप्राचीरे द्वय दिवसीय समागमम् करिष्यति !
इसके अगले दिन 21 अप्रैल को 400 रागी सिंह एक साथ कीर्तन करेंगे ! सिखों के नवें गुरु श्री तेग बहादुर साहिब जी के 400वें पर्व को समर्पित लाल किले पर दो दिवसीय समागम किया जायेगा !
यस्यायोजनम् २०, २१ च् अप्रैलम् रक्तप्राचीरे भव्य कार्यक्रमस्य रूपे भविष्यति दृष्टिगतमसि तत यस्य आयोजनम् केंद्रसर्वकारः करिष्यति यद्यपि देहली गुरुद्वारा समुहम् इति कार्यक्रमाय पूर्णसहाय्यं दाष्यति !
इसका आयोजन 20 और 21 अप्रैल को लाल किले में भव्य कार्यक्रम के तौर पर होगा गौर हो कि इसका आयोजन केंद्र सरकार करेगी जबकि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी इस प्रोग्राम के लिए पूरा सहयोग देगी !
केंद्रस्य मोदी सर्वकारेण नवमानि सिख गुरु श्री तेग बहादुर साहिब महोदयस्य चतु: शतानि प्रकाशोत्सवं हर्षोल्लासेण मान्यस्य निर्णयं नीत: !
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नौंवे सिख गुरु श्री तेग बहादुर साहिब जी के चार सौवें प्रकाशोत्सव को धूमधाम से मनाने का फैसला लिया गया है !