29.1 C
New Delhi

कोरोना विषाणो: दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदिण: उपरि लक्ष्यम् लक्ष्यमानः राहुल गांधी: अलिखत् पत्रम् ! कोरोना विषाणु के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने लिखा पत्र !

Date:

Share post:

देशे कोरोनायाः स्थितिम् गृहित्वा कांग्रेसस्य पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीम् पत्रम् अलिखत् !

देश में कोरोना के हालात को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है !

स्व पत्रे केंद्रे लक्ष्यम् लक्ष्यमानः कांग्रेस नेता कथितः तत सर्वकारस्य पार्श्व एक स्पष्ट टीका करण नीत्या: अभावमस्ति तस्य कारणम् देश भयावह स्थित्याम् प्राप्तम् !

अपने पत्र में केंद्र पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा है कि सरकार के पास एक स्पष्ट टीकाकरण नीति का अभाव है और इसके चलते देश खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है !

राहुल: कथितः तत कोरोना महामारी विस्फोटकं अभवत् यस्मात् च् निर्वर्तये सर्वकारस्य नाकामी देशम् पूर्ण लॉकडाउन इतम् प्रति नयति !

राहुल ने कहा कि कोरोना महामारी विस्फोटक हो गई है और इससे निपटने में सरकार की नाकामी देश को पूर्ण लॉकडाउन की तरफ ढकेल रही है !

देशस्य पूर्ण जनसँख्याम् शीघ्र टीकाकरणस्य चक्रे नीते प्रार्थना कृतमानः राहुलः कथितः कोरोना महामार्या: सुनामी देशम् क्षतिग्रस्तं करोति, यस्मात् बाध्य भूत्वा अहम् एकदा पुनः भवतम् पत्रम् लेखितुम् बाध्यमभवम् !

देश की पूरी आबादी को जल्दी टीकाकरण के दायरे में लाने की अपील करते हुए राहुल ने कहा कोरोना महामारी की सुनामी देश को बर्बाद कर रही है, इससे बाध्य होकर मैं एक बार फिर आपको पत्र लिखने के लिए बाध्य हुआ हूँ !

विपत्त्या: इति काले भारतस्य जनाः भवतः सर्वात् प्रथम प्राथमिकता भवनीयः ! अहम् भवता अनुरोधम् कुर्यामि तत आवश्यकनीय जनानां पीड़ाम् द्रुताय भवतः हस्ते यत् केचनापि अस्ति भवान् तत् सर्वम् करोतु !

विपत्ति की इस घड़ी में भारत के लोग आपकी सबसे पहली प्राथमिकता होने चाहिए ! मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि जरूरतमंद लोगों की पीड़ा दूर करने के लिए आपके वश में जो कुछ भी है आप वह सब करें !

सः कथितः तत अनियंत्रित अभवत् कोरोना महामारिम् तस्य स्थित्याम् त्यागितं तदा इदम् न केवलं अस्माकं जनान् जीवनम् समाप्त कारिष्यति अपितु शेष विश्वाय एक वृहद बाधा निर्मिष्यते !

उन्होंने कहा कि अनियंत्रित हुई कोरोना महामारी को उसकी हालत पर छोड़ दिया गया तो यह न केवल हमारे लोगों को जीवन समाप्त करेगी बल्कि बाकी दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा बनेगी !

टीकाकरण नीत्याम् लक्ष्यम् लक्ष्यमानः राहुल: कथितः टीकाकरणाय सर्वकारे एकम् स्पष्टम् एवं ठोसं नित्याम् अभावमस्ति ! विषाणु अद्यापि प्रसृति स्म तदापि सर्वकारः स्व जयम् घोषितवन्तः !

टीकाकरण नीति पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा टीकाकरण के लिए सरकार में एक स्पष्ट एवं ठोस नीति का अभाव है ! वायरस अभी फैल ही रहा था तभी सरकार ने अपनी जीत घोषित कर ली !

इति विचारम् देशम् भयावह स्थित्याम् प्राप्तम् ! अद्य महामार्या: संक्रमण तीव्रताया प्रसृति ! इदं संकटम् अस्माकं व्यवस्थायाम् भयावह भवति ! महामारी तः निर्वर्तये भारत सर्वकारस्य नाकामी एकम् अन्यतमः देशव्यापी लॉकडाउन इतम् अपरिहार्य निर्मितम् !

इस सोच ने देश को खतरनाक स्थिति में पहुंचा है ! आज महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है ! यह संकट हमारी व्यवस्था पर भारी पड़ रहा है ! महामारी से निपटने में भारत सरकार की नाकामी एक और देशव्यापी लॉकडाउन को अपरिहार्य बना दिया है !

कांग्रेस नेताविलंब प्रधानमंत्री तः आपात स्थितिनां हलम् निःसृतस्योपदेशम् दत्त: ! सः कथितः मया संपूर्ण देशे विषाणु तस्य च् म्यूटेशन इत्यस्य जीनोम अनुक्रमण कृतमानः वैज्ञानिक प्रकारेण तेन ट्रैक इति करणीय: !

कांग्रेस नेता ने बिना देरी किए प्रधानमंत्री से आपात स्थितियों का समाधान निकालने की सलाह दी है ! उन्होंने कहा हमें देश भर में वायरस और उसके म्यूटेशन का जिनोम अनुक्रमण करते हुए वैज्ञानिक तरीके से उसे ट्रैक करना चाहिए !

विषाणो: नव प्रकारेषु स्व टीकानां प्राभावोत्पादकतायाः अपि आंकलन भवनीयः ! राहुल: देशस्य संपूर्ण जनसँख्याम् तीव्रताया टीकाकरण चक्रे नीतस्य प्रार्थनां कृतः !

वायरस के नए प्रकारों पर अपने टीकों की प्रभावोत्पादकता का भी आंकलन होना चाहिए ! राहुल ने देश की पूरी आबादी को तेजी से टीकाकरण के दायर में लाने की अपील की है !

राहुल: कथितः तत महामारी तः रणे सह सर्वकारस्य पूर्ण सहाय्य दाष्यति ! कांग्रेस नेता स्व उपदेशेषु प्रधानमंत्री तः विचार कृतस्य प्रार्थनां कृतः !

राहुल ने कहा है कि महामारी से लड़ाई में वह सरकार का पूरा साथ देंगे ! कांग्रेस नेता ने अपने सुझावों पर प्रधानमंत्री से विचार करने की अपील की है !

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट इत्ये लक्ष्यम् लक्ष्यमानः कांग्रेस नेता कथितः तत इदम् आपराधिक क्षति ग्रस्ततास्ति सर्वकारं च् जनानां जीवने स्व ध्यानं केंद्रितं करणीय: !

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यह आपराधिक बर्बादी है और सरकार को लोगों के जीवन पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए !

राहुल गांधिण: इति ट्विते प्रतिउत्तरं दत्तमानः ब्रह्मऋषि नगरस्य भाजपा नेता संजीव शर्मा कथितः राहुल बाबा: यदि युष्माकं दले सोनू सूद यथा जनः भवितं तदा युष्माकं दलम् उत्थित्वा स्थितुम् भवितं, लज्जाम् कुरु केचन शिक्षित: सोनू सूदेन, केवलं आरोपम् प्रत्यारोपम् च् केचनापि न च् !

राहुल गांधी की इस ट्वीत पर प्रतिउत्तर देते हुए बहराइच के भाजपा नेता संजीव शर्मा ने कहा राहुल बाबा अगर तुम्हारी पार्टी में सोनू सूद जैसे लोग होते तो तुम्हारी पार्टी उठ कर खड़ी हो जाती, शर्म करो कुछ सीखो सोनू सूद से, सिर्फ आरोप और प्रत्यारोप और कुछ भी नहीं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

कन्हैया लाल तेली इत्यस्य किं ?:-सर्वोच्च न्यायालयम् ! कन्हैया लाल तेली का क्या ?:-सर्वोच्च न्यायालय !

भवतम् जून २०२२ तमस्य घटना स्मरणम् भविष्यति, यदा राजस्थानस्योदयपुरे इस्लामी कट्टरपंथिनः सौचिक: कन्हैया लाल तेली इत्यस्य शिरोच्छेदमकुर्वन् !...

१५ वर्षीया दलित अवयस्काया सह त्रीणि दिवसानि एवाकरोत् सामूहिक दुष्कर्म, पुनः इस्लामे धर्मांतरणम् बलात् च् पाणिग्रहण ! 15 साल की दलित नाबालिग के साथ...

उत्तर प्रदेशस्य ब्रह्मऋषि नगरे मुस्लिम समुदायस्य केचन युवका: एकायाः अवयस्का बालिकाया: अपहरणम् कृत्वा तया बंधने अकरोत् त्रीणि दिवसानि...

यै: मया मातु: अंतिम संस्कारे गन्तुं न अददु:, तै: अस्माभिः निरंकुश: कथयन्ति-राजनाथ सिंह: ! जिन्होंने मुझे माँ के अंतिम संस्कार में जाने नहीं दिया,...

रक्षामंत्री राजनाथ सिंहस्य मातु: निधन ब्रेन हेमरेजतः अभवत् स्म, तु तेन अंतिम संस्कारे गमनस्याज्ञा नाददात् स्म ! यस्योल्लेख...

धर्मनगरी अयोध्यायां मादकपदार्थस्य वाणिज्यस्य कुचक्रम् ! धर्मनगरी अयोध्या में नशे के कारोबार की साजिश !

उत्तरप्रदेशस्यायोध्यायां आरक्षकः मद्यपदार्थस्य वाणिज्यकृतस्यारोपे एकाम् मुस्लिम महिलाम् बंधनमकरोत् ! आरोप्या: महिलायाः नाम परवीन बानो या बुर्का धारित्वा स्मैक...