भारतस्य समृद्ध संस्कृतिम् एवं विरासतम् विश्वम् परिचितुं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवसराणां पूर्णप्रयोगं करोति ! जी ७ समूहे प्रतिभागाय जर्मनी गतवान पीएम तत्र विश्वस्य राष्ट्राध्यक्षान् सांस्कृतिक महत्व धर्ता अमूल्य उपहाराणि उपहृत: !
भारत की समृद्ध संस्कृति एवं विरासत को दुनिया को परिचित कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवसरों का भरपूर इस्तेमाल करते हैं ! जी-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी गए पीएम ने वहां दुनिया के राष्ट्रध्यक्षों को सांस्कृतिक अहमियत रखने वाली अमूल्य उपहार भेंट किए !


इमानि बहुमूल्याणि उपहाराणि भारतस्य सांस्कृतिक परिचयं स्पष्टेण सह-सह देशस्य वास्तुशिल्प कलायाः अद्भुतं प्रारूपम् प्रस्तुतकर्ता: सन्ति ! पीएम यत् उपहाराणि उपहृत: तेषु डोकरा कलायाः कलाकृति, मीनाकारी, इत्र बॉक्स, संगमरमर इत्या: टेबल टॉप, संगमरमर इत्या: मटका, मूंज इत्या रचितं टोकरी मलमल इत्या: चटाई च् सम्मिलितानि सन्ति !
ये बेशकीमती उपहार भारत की सांस्कृतिक पहचान उजागर करने के साथ-साथ देश के वास्तुशिल्प कला का बेजोड़ नमूना पेश करने वाले हैं ! पीएम ने जो उपहार भेंट किए हैं उनमें डोकरा आर्ट की कलाकृति, मीनाकरी, इत्र बॉक्स, संगमरमर के टेबल टॉप, संगमरमर का मटका, मूंज से बनी टोकरी और मलमल की चटाई शामिल हैं !

जी ७ इत्या: नेतृन् एवं समिट इत्यां आमंत्रिताः नेतृन् प्रधानमंत्री यत् उपहाराणि प्रदत्त: तस्य स्वैकं सांस्कृतिक इतिहासम् एवं परंपराम् रमति ! इमानि उपहाराणि भारतस्य पृथक-पृथक अंशानां परिचयस्य एवं कलायाः विशेषताम् उद्गारयति !
जी-7 के नेताओं एवं समिट में आमंत्रित किए गए नेताओं को प्रधानमंत्री ने जो तोहफे दिए हैं उनका अपना एक सांस्कृतिक इतिहास एवं परंपरा रही है ! ये तोहफे भारत के अलग-अलग हिस्सों की पहचान एवं कला की विशेषता को उजागर करते हैं !


पीएम कनाडायाः प्रधानमंत्रिम् हस्ततः रचितं सिल्क इत्या: चटाई इति उपहृत: ! इदम् चटाई स्व शोभनाय एवं कलायै संपूर्णविश्वे लोकप्रियमस्ति ! विशेषतः कश्मीरी सिल्क इत्या: रचना अद्भुतं भवति ! कश्मीरी सिल्क कार्पेट मुख्यरूपे श्रीनगर क्षेत्रे रचते !
पीएम ने कनाडा के पीएम को हाथ से बुनी गई सिल्क की चटाई भेंट की ! यह चटाई अपनी खूबसूरती एवं कला के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय है ! खासकर कश्मीरी सिल्क की बुनावट अनूठी होती है ! कश्मीरी सिल्क कार्पेट मोटे तौर पर श्रीनगर इलाके में बनाई जाती है !
पीएम मोदी इंडोनेशियायाः राष्ट्रपतिम् लैक्वेरेंस कलाया रचितं राम दरबार इति उपहृत: ! काष्ठतः रचितं राम दरबार वाराणस्याः परिचयमस्ति ! येन रचने सतर्कता एवं अथक परिश्रमम् कर्तुं भवति ! पीएम सेनेगलस्य राष्ट्रपतिम् मूंज इत्या रचितं टोकरी इति उपहृत: ! इति कलायाः निर्माणम् उत्तर प्रदेशस्य प्रयागराजे, सुल्तानपुरे अमेठ्यां च् भवति !
पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को लैक्वेरेंस कला से निर्मित राम दरबार भेंट की ! लकड़ी से निर्मित राम दरबार वाराणसी की पहचान है ! इसे बनाने में सावधानी एवं अथक परिश्रम करना पड़ता है ! पीएम ने सेनेगल के राष्ट्रपति को मूंज से बनी टोकरी भेंट की ! इस कला का निर्माण उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, सुल्तानपुर और अमेठी में होता है !
प्रधानमंत्री जर्मन्या: चांसलर इतम् निकेल कोटेड पीतल इत्या: मटका इति उपहृत: ! इदम् मटका उत्तरप्रदेशस्य पीतल नगरी मुरादाबादस्य परिचयं अस्ति ! इटल्या: पीएम इतम् प्रधानमंत्री मोदी संगमरमरतः रचितं टेबल टॉप उपहृत: ! इदम् कलाकृति आगरायाः परिचयमस्ति !
प्रधानमंत्री ने जर्मनी की चांसलर को निकेल कोटेड पीतल का मटका भेंट किया ! यह मटका यूपी की पीतल नगरी मुरादाबाद की पहचान है ! इटली के पीएम को प्रधानमंत्री मोदी ने संगरमर से बना टेबल टॉप भेंट किया ! यह कलाकृति आगरा की पहचान है !
फ्रांसस्य राष्ट्रपतिम् जरदोजी बॉक्स इत्यां उपहृत: ! जरदोजी बॉक्स इत्यां हस्तै: नक्काशी तस्य वस्त्रे च् फ्रांसस्य राष्ट्रीय ध्वजस्य वर्णस्य प्रयोगम् कृतमस्ति !
फ्रांस के राष्ट्रपति को जरदोजी बॉक्स में इत्र भेंट किए ! जरदोजी बॉक्स पर हाथ से नक्काशी और उसके कपड़े में फ्रांस के राष्ट्रीय ध्वज के रंग का इस्तेमाल किया गया है !
पीएम ब्रिटेनस्य प्रधानमंत्रिम् प्लेटिनम पेंटेड टी सेट इति उपहृत: अमेरिकी राष्ट्रपतिम् च् वाराणस्या: विशेष परिचयं गुलाबी मीनाकारी युक्त जड़ाऊ पिन इत्या: उपहारम् दत्त: !
पीएम ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को प्लेटिनम पेंटेड टी सेट भेंट किया और अमेरिकी राष्ट्रपति को वाराणसी की खास पहचान गुलाबी मीनाकरी वाला जड़ाऊ पिन का उपहार दिया !