36.1 C
New Delhi

पाक न परिवर्तयति, संघर्षावरोधस्योपरांत ड्रोन इत्येन अस्त्रं पतनस्य प्रयत्नम् ! बाज नहीं आ रहा पाक, संघर्ष विराम के बावजूद ड्रोन से हथियार गिराने की कोशिश !

Date:

Share post:

सीमा सुरक्षा बल: जम्मू कश्मीरे अंतरराष्ट्रीय सीमाया संयुक्त प्रान्तरेषु ड्रोन इत्येन अस्त्रम् विस्फोटकम् च् पतनस्य पकिस्तानस्य प्रयत्नम् शनिवासरमसफलं कृतवान !

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में ड्रोन के जरिए हथियार और गोला-बारूद गिराने की पाकिस्तान की कोशिश को शनिवार को नाकाम कर दिया !

सतर्क युवा: अत्र अरनिया क्षेत्रे भारतीय क्षेत्रे प्रवेशे द्वयो ड्रोन इत्यो गोलिकाघात कृत्वा तस्य प्रयत्नमसफलं कृतवान ! बलस्य एक प्रवक्ता इदमभिज्ञानम् दत्तवान !

सतर्क जवानों ने यहां अरनिया सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में घुसने पर दो ड्रोनों पर गोलीबारी कर उनका प्रयास विफल किया ! बल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है !

अधिकार्य: बदिता: तत प्रातः चत्वारार्ध पंच च् वादनस्य मध्य जब्बोवाल विक्रम च् सीमाग्रिम चौकी क्षेत्रेषु मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) इति भ्रमणमानः दर्शितं यस्यानंतरम् बीएसएफ इत्यस्य कर्मिन: तेन पतनाय तेषु लगभगम् १५ गोलिका: अहनयत् तानि च् पकिस्तानम् प्रति पुनरागतानि !

अधिकारियों ने बताया कि तड़के साढ़े चार और पांच बजे के बीच जब्बोवाल और विक्रम सीमा अग्रिम चौकी क्षेत्रों में मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) मंडराते हुए दिखाई दिए जिसके बाद बीएसएफ के कर्मियों ने उन्हें गिराने के लिए उन पर करीब 15 गोलियां चलाईं और वे पाकिस्तान की तरफ लौट गए !

पकिस्तानम् ड्रोन इत्य: प्रयोगम् अस्त्रम् मादक पदार्थ च् पतनाय कृतैति ! इदम् नव प्रयत्नम् इदानीं काले अभवत् यदा जम्मू-कश्मीरे सीमायां शान्तिमस्ति !

पाकिस्तान ड्रोनों का इस्तेमाल हथियार और मादक पदार्थ गिराने के लिए करता रहा है ! यह ताजा कोशिश ऐसे समय में हुई है जब जम्मू-कश्मीर में सरहद पर शांति है !

भारत पकिस्तान च् २४,२५ च् फरवरी इत्यस्य रात्रि तः २००३ तमस्य संघर्ष विराम सहमतिम् अपरिवर्तिते सहमतमानः आसन् यस्यानंतरम् सीमायाम् शांत्यचलाभवत् !

भारत और पाकिस्तान 24 और 25 फरवरी की दरमियानी रात से 2003 के संघर्ष विराम समझौते को बरकरार रखने पर सहमत हुए थे जिसके बाद सीमा पर शांति कायम हुई !

बीएसएफ इत्यस्य उपमहानिरीक्षक: एसपीएस संधू: अत्र एके कथने कथितः भारतस्य पकिस्तानस्य च् मध्य संघर्ष विराम सहमतिम् प्रयोगे आगमनस्योपरांत, पकिस्तानी वनरक्षक: भारतस्य विरुद्धम् स्व कुटिल गतिविधिन: न अवरोधितम् जम्मौ अंतरराष्ट्रीय सीमायां स्व कुटिलतां संचरितमानः अस्ति !

बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक एसपीएस संधू ने यहां एक बयान में कहा भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौता अमल में आने के बावजूद, पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारत के खिलाफ अपनी कुटिल गतिविधियां नहीं रोकीं और जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी कुटिलता को जारी रखे हुए है !

सः कथितः बीएसएफ इत्यस्य युवा: शनिवासरं पकिस्तानस्य ड्रोन इत्याभिः अनाधिकृत प्रवेशस्य प्रयत्नमसफलं कृतवान ! दर्शितं तत द्वयो ड्रोन/यूएवी इत्यो पकिस्तानं प्रत्येन प्रवेश्यन्ति ! बीएसएफ इत्यस्य च् सतर्क सैनिकाः तत्क्षण तेषु गोलिका: घातमारंभिता: येन कारणेन पीड़ित भूत्वा तानि पकिस्तानी क्षेत्रं प्रत्यागतानि !

उन्होंने कहा बीएसएफ के जवानों ने शनिवार को पाकिस्तान के ड्रोनों के जरिए घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया ! देखा गया कि दो ड्रोन/यूएवी पाकिस्तान की ओर से प्रवेश कर रहे हैं और बीएसएफ के सतर्क सैनिकों ने फौरन उनपर गोलियां चलाना शुरू कर दीं जिस वजह से मजबूर होकर वे पाकिस्तानी क्षेत्र में लौट गए !

बीएसएफ इति जम्मो: जनसंपर्काधिकारी संधू: कथितः तत बीएसएफ इत्यस्य गोपनीय शाखां इति वार्तायाः अभिज्ञानम् लब्धति स्म तत पकिस्तानम् भारते अस्त्रं विस्फोटकम् च् प्राप्ताय ड्रोन इत्यस्य प्रयोगम् कर्तुम् शक्नोति ! सः ज्ञापित: तत युवा: सतर्कम् सन्ति सीमायां च् निरिक्षणं बर्धितानि !

बीएसएफ जम्मू के जन संपर्क अधिकारी संधू ने कहा कि बीएसएफ की खुफिया शाखा को इस बात की जानकारी मिल रही थी कि पाकिस्तान भारत में हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर सकता है ! उन्होंने बताया कि जवान सतर्क हैं और सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है !

संधू: ज्ञापित: तत पकिस्तान वनरक्षके अंतरराष्ट्रीय सीमायां ड्रोन इत्येनानधिकृतं प्रवेश कारयति भारतीय क्षेत्रे च् अस्त्रम् विस्फोटकम् च् पतनस्य प्रयत्ने रमन्ति तु बीएसएफ अतीते अपि इदृशमेव प्रयत्नानि असफलं अक्रियते !

संधू ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के जरिए घुसपैठ कराते है और भारतीय क्षेत्र में हथियार और गोला-बारूद गिराने की फिराक में रहते हैं लेकिन बीएसएफ अतीत में भी ऐसी ही कोशिशें नाकाम कर चुकी है !

अधिकारिन: कथिता: तत संपूर्ण प्रान्तरस्यावृत्त: इदम् ज्ञानम् लब्धायानुसंधानाभियान चरयन्ति तत ड्रोन इत्या: पकिस्तानम् प्रति आगतेन पूर्व केचन पतितं तदा नास्ति ! अधिकारी ज्ञापित: तत अधुनैव केचनापि आपत्तिपूर्ण न लब्धम् !

अधिकारियों ने कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और यह पता लगाने के लिए खोज अभियान चलाया जा रहा है कि ड्रोनों ने पाकिस्तान की तरफ लौटने से पहले कुछ गिराया तो नहीं है ! अधिकारी ने बताया कि अब तक कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है !

पूर्व वर्षम् २० जून इतम् बीएसएफ इति पकिस्तानस्य एक ड्रोन क्षतिग्रस्तम् कृतवान स्म यस्मिन् अमेरिकायाम् निर्मितं एम४ अर्ध स्वचालित कार्बाइन सप्त चिनी ग्रेनेड चासन् ! अस्य ड्रोनम् कठुआ जनपदस्य पानसर सीमा चौक्याम् पतितानि स्म !

पिछले साल 20 जून को बीएसएफ ने पाकिस्तान का एक ड्रोन नष्ट किया था जिसमें अमेरिका में बनी एम4 अर्द्ध स्वचालित कारबाइन और सात चीनी ग्रेनेड थे ! इस ड्रोन को कठुआ जिले के पानसर सीमा चौकी पर गिराया गया था !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

हिंदू बालकौ वधिकौ साजिदस्य परिजना: कुर्वन्ति पृथक-पृथक दृढ़कथनानि ! हिंदू बच्चों के हत्यारे साजिद के परिजन कर रहे अलग-अलग दावे !

उत्तरप्रदेशस्य बदायूं इत्यां १९ मार्च २०२४ तमम् २ हिंदू बालकयो: ग्रीवा कर्तनस्य मुख्यारोपिन् साजिदमारक्षकः अग्रिम दिवसं एके समाघाते...

देशस्य पृथक-पृथक अंशेषु लव जिहादस्य प्रकराणि ! देश के अलग-अलग हिस्से में लव जिहाद के प्रकरण !

देशस्य पृथक-पृथक क्रोणतः लव जिहादस्य सततं घटना: संमुख: आगच्छन्ति ! कश्चितेण इच्छायास्य प्रकारस्य कार्याणि कर्तृन् विध्या: भय: न...

जलनिर्गमेण अलभत् स्म अनु इत्यस्य अर्धनग्न शवम्, वधे मुजीब रहमान: बंधनम् ! नाले से मिली थी अनु की अर्धनग्न लाश, हत्या में मुजीब रहमान...

केरलस्य कोझिकोडे ११ मार्च २०२४ तमम् अनु नाम्नः एकयाः २६ वर्षीया महिलायाः वध: अकरोत् स्म ! मृतकायाः अर्धनग्न...

अमन: भूत्वा राशिद: हिंदू बालिकामपत्रापयत्, संभोग: अकरोत् ! अमन बनकर राशिद ने हिंदू लड़की को फँसाया, बनाए शारीरिक संबंध !

भारतस्य महत् धार्मिक नगर्याम् मथुरायां लव जिहाद इत्यस्येकं प्रकरणं संमुखमगच्छत् ! अत्र राशिद: नाम्नः एकः मुस्लिम बालकः स्व...