पश्चिम बंगस्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवासरम् भाजपायाम् लक्ष्यम् लक्ष्यमानः कथिता तत सः कत्थस्य गुब्बारा इत्यास्ति,यत् केवलं मीडिया इत्यैव जीवितमस्ति,अयम् भ्रष्टाय वस्त्रधावनयंत्रापि अस्ति !
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गैस का गुब्बारा है,जो केवल मीडिया में ही जिंदा है,और यह दागियों के लिए वाशिंग मशीन भी है !
बनर्जी कथिता तत टीएमसी त्यक्तानि भाजपायां विज्ञानि इदृशं तस्मात् कृतानि, कुत्रचित ते यत् धनम् संचयितानि,तै: सुरक्षितं धृतुम् शक्नुतानि !
बनर्जी ने कहा कि टीएमसी छोड़ भाजपा में जाने वालों ने ऐसा इसलिए किया,ताकि उन्होंने जो पैसा जमा किया है,उसे सुरक्षित रखा जा सके !
टीएमसी प्रमुख बनर्जी नेताजी अभ्यांतर क्रीड़ा क्षेत्रे आयोजितम् अखिल भारतीय वास्तविक मूल्य आपणं क्रेता संघस्य राज्य स्तरीय सम्मेलनम् सम्बोधित कृतमानः कथिता चिंतायाः केचन वार्ता नास्ति !
टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय उचित दर दुकान डीलर संघ के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा चिंता की कोई बात नहीं है !
मातु,मृत्तिका मानवः च् सरकारः (टीएमसी इत्यस्य उद्घोषम्) राज्यस्य सत्तायाम् उपस्थितः रमष्यते,भाजपा कत्थस्य गुब्बारा इत्यास्ति,यत् केवलं मीडिया इत्यैव जीवितमस्ति ! तस्य पार्श्व पणमस्ति मार्गेषु च् (दलस्य) ध्वजम् स्थापाय संस्थानानां प्रयोगम् कुर्वन्ति !
मां,माटी और मानुष सरकार (टीएमसी का नारा) राज्य की सत्ता में बरकरार रहेगी,बीजेपी गैस का गुब्बारा है,जो केवल मीडिया में ही जिंदा है ! उनके पास पैसा है और सड़कों पर (पार्टी के) झंडे लगाने के लिये एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं !
सा कथिता तै: इदृशं कृतानि मीडिया इत्ये च् जीवितम् रमन्तु ! टीएमसी भवताम् हृदयेषु जीवितम् रमष्यन्ते ! भवन्तः मह्यं आश्वस्त कुर्वन्तु,अहम् भवतः (साधु) भविष्य सुनिश्चितं करिष्यामि !
उन्होंने कहा उन्हें ऐसा करने और मीडिया में जिंदा रहने दीजिये ! टीएमसी आपके दिलों में जिंदा रहेगी ! आप मुझे आश्वस्त कीजिये,मैं आपका (अच्छा) भविष्य सुनिश्चित करूंगी !
बनर्जी कथिता लुण्ठका: अकस्मात बहु पण संचयितानि ! अधुना ते भाजपा नामक वस्त्र धावन यन्त्रस्य पार्श्व गच्छन्ति,तत्र ते कृष्णधनः मेलियित्वा श्वेतधनः निःसृतुमशक्नुन् ! ते केवलं पणाय तत्र गच्छन्ति कश्चितैव कारणात् न !
बनर्जी ने कहा डकैतों ने अचानक बहुत पैसा जमा कर लिया है ! अब वे बीजेपी नामक वाशिंग मशीन के पास जा रहे हैं,जहां वे कालाधन डालकर सफेद धन निकाल सकें ! वे केवल पैसे के लिए वहां जा रहे हैं और किसी वजह से नहीं !
अहम् तै: निर्वाचनम् रणाय निर्वाचनपत्रम् न दत्तका स्म ! अहम् तानि जनान् निर्वाचनपत्रम् किं ददातु,यै: असाधु कर्म कृताः ! जनानि प्रसन्नतां भविष्यन्ति यदा अहम्म तस्यातिरिक्त नव जनानि निर्वाचनपत्रम् दाष्यामि !
मैं उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देने वाली थी ! मैं उन लोगों को टिकट क्यों दूं, जिन्होंने खराब काम किया है ! लोगों को खुशी होगी जब मैं उनकी बजाय नए लोगों को टिकट दूंगी !
इति कालम् बनर्जी अन्नक्रेता विक्रयपत्रस्य नियमित एकस्य वर्षस्यावधिम् बर्धित्वा त्रय वर्षम् कृतस्य घोषणां कृता ! सा कथिता तत सरकार कश्चितैव अन्नक्रेतायाः निधनस्य स्थित्यां तस्य कुटुंबम् द्वय लक्ष रूप्यकस्य क्षतिपूर्ति प्रदाष्यते !
इस दौरान बनर्जी ने राशन डीलर लाइसेंस की नियमित एक वर्ष की अवधि को बढ़ाकर तीन वर्ष करने की घोषणा की ! उन्होंने कहा कि सरकार किसी राशन डीलर की मौत होने की सूरत में उसके परिवार को दो लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करेगी !
बनर्जी नव नव अन्नक्रेतापत्राय विक्रयपत्र क्रीणस्य आवेदनशुल्कम् पंच लक्ष्य रूप्यकात् न्यून कृतम् द्वय लक्ष रूप्यकम् कृतस्यापि घोषणां कृता !
बनर्जी ने नई राशन डीलरशिप के लिये लाइसेंस खरीदने के आवेदन शुल्क को पांच लाख रुपये से कम कर दो लाख रुपये करने की भी घोषणा की !