25.1 C
New Delhi

अमरिंदर सिंहस्य वृहतारोपम्, अवैध वालुका खनने सम्मिलिता: सन्ति सीएम चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धूं गृहीत्वा कथित: इदम् वार्ता ! अमरिंदर सिंह का बड़ा आरोप, अवैध रेत खनन में शामिल हैं CM चन्‍नी, नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कही ये बात !

Date:

Share post:

पंजाबे भवक: विधानसभा निर्वाचनेण पूर्वम् पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह: वर्तमान सीएम चरणजीत सिंह चन्न्याम् तीक्ष्ण प्रहारम् बदित: ! सः सीएम चन्न्यां अवैध वालुका खनने सम्मिलितस्य आरोपमारोपित: तर्हीदमपि कथित: तत यस्मिन् कांग्रेसस्य बहु शीर्ष नेतारः अपि सम्मिलिता: सन्ति !

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी पर जोरदार हमला बोला है ! उन्‍होंने सीएम चन्‍नी पर अवैध रेत खनन में शामिल होने का आरोप लगाया तो यह भी कहा कि इसमें कांग्रेस के कई शीर्ष नेता भी शामिल हैं !

तत्रैव पंजाब कांग्रेसस्याध्यक्ष: नवजोत सिंह सिद्धूम् गृहीत्वा अत्र एव कथित: तत तस्य मानसिक स्थितिं सम्यक् नास्ति ! पंजाबे मुख्यमंत्रिणा निर्वर्तस्यानंतरम् कांग्रेसतः त्यागपत्रम् दत्वा पंजाब लोक कांग्रेसस्य गठनकर्ता कैप्टन अमरिंदर सिंह: शनिवासरं कथित: तत वालुका खनने सम्मिलितेण चन्निण: न, कथित: पूर्णरूपमसत्यमस्ति !

वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर यहां तक कहा कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है ! पंजाब में सीएम से हटने के बाद कांग्रेस से इस्‍तीफा देकर पंजाब लोक कांग्रेस का गठन करने वाले कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि रेत खनन में शामिल होने से चन्‍नी का इनकार, कहा पूरी तरह झूठ है !

यदा सः सीएम आसीत् तर्हि चन्निण: कांग्रेसस्य चन्य नेतृणाम् तथा विधायकानां वालुका दस्युभिः सह मित्रताम्प्रत्ये अभिज्ञानम् ळब्धं स्म तदा च् सः यं प्रत्ये कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधीमपि ज्ञापित: स्म ! कैप्टन अमरिंदर: कथित: अवैध वालुकाखनने उपरि तः अधो एव, वरिष्ठ मंत्रिणाम् स्तरैव, बहुना जनाः सम्मिलिता: आसन् !

जब वह सीएम थे तो उन्हें चन्नी और कांग्रेस के अन्य नेताओं तथा विधायकों की रेत माफियाओं के साथ मिलीभगत के बारे में जानकारी मिली थी और तब उन्‍होंने इस बारे में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को भी बताया था। कैप्‍टन अमरिंदर ने कहा अवैध रेत खनन में ऊपर से नीचे तक, वरिष्ठ मंत्रियों के स्तर तक, बहुत से लोग शामिल थे !

यदा सः यं प्रत्ये सोनिया गांधीम् ज्ञापितं स्म तर्हि सा अपृच्छत् स्म तत सा इति प्रकरणे किं कार्यवाहिम् कुर्वन्ति तदा च् सा कथिता स्म मया उपरितः आरंभ कर्तुं भविष्यति, पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह: कथित: अहम् स्व संपूर्ण कार्यकाले एकमेव भ्रांतिम् कृतः तत अहम् ततकाळम् कश्चित कार्यवाहिम् न कृतः !

जब उन्‍होंने इस बारे में सोनिया गांधी को बताया था तो उन्‍होंने पूछा था कि वह इस मामले में क्‍या कार्रवाई कर रहे हैं और तब उन्‍होंने कहा था मुझे ऊपर से शुरुआत करनी पड़ेगी, पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा मैंने अपने पूरे कार्यकाल में एक ही गलती की कि मैंने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की !

कुत्रचित सोनिया गांधी यस्मै आज्ञाम् न दत्ता स्माहम् च् कांग्रेसम् प्रति विश्वस्तासीत् ! विगतवर्षं पंजाबस्य सीएम पदतः त्यागपत्रदत्त: कैप्टन अमरिंदर सिंह: स्व सर्वकारे मंत्री रमित: चन्निण: विरुद्धम् एकेन महिलाधिकारिणा तेन मैसेज प्रेषणं प्रकरणस्य च् उद्दतस्यानंतरम् तेन क्षमायाचनस्य घटनाक्रमस्यापि उल्लेखम् कृतः कथित: च् !

क्योंकि सोनिया गांधी ने इसके लिए अनुमति नहीं दी थी और मैं कांग्रेस के प्रति वफादार था ! बीते साल पंजाब के सीएम पद से इस्‍तीफा देने वाले कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने अपनी सरकार में मंत्री रहे चन्‍नी के खिलाफ एक महिला अधिकारी द्वारा उन्‍हें मैसेज भेजने और मामले के तूल पकड़ने के बाद उनके द्वारा माफी मांगने के घटनाक्रम का भी जिक्र किया और कहा !

सीएम चन्निण: अवैध खनने संलिप्ततायां मीटू इत्ये च् तस्य नामागमनेण तस्य रहस्योद्घाटित: पंजाबस्य जनाः तेन राज्ये शासनस्य योग्यं न मानिताः ! तत्रैव पंजाब कांग्रेसस्याध्यक्ष: नवजोत सिंह सिद्धौ राजनैतिक प्रहारयन् सः कथित: तत तस्य मानसिक अस्थिरतां तेन राज्यम् चालिते पूर्णरूपम् नगण्य सिद्धम् कृतवान !

सीएम चन्नी की अवैध खनन में संलिप्‍तता और मीटू में उनका नाम आने से उनकी पोल खुल गई है और पंजाब के लोग उन्‍हें राज्‍य में शासन के योग्‍य नहीं मानते ! वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिद्धू पर सियासी वार करते हुए उन्‍होंने कहा कि उनकी मानसिक अस्थिरता ने उन्हें राज्य को चलाने में पूरी तरह नकारा साबित किया है !

अमरिंदर सिंह: आश्चर्यं व्यक्तन् प्रश्नयुक्तस्वरे कथित:, राहुल गांधीम् अंततः एतेषु जनेषु इदृश: किं दर्शित: तत याभ्यां तेन कांग्रेसतः पृथककृतवन्तः ? पंजाबे सम्प्रति भाजपाया सह निर्वाचनम् रणितुं गतवन्तः कैप्टन अमरिंदर: कथित: तत कांग्रेस शीर्षनेतृत्वस्य इदम् निर्णयमद्यापि अवगम्येण भिन्नमस्ति !

अमरिंदर सिंह ने हैरानी जताते हुए सवालिया लहजे में कहा, राहुल गांधी को आखिर इन लोगों में ऐसा क्या दिख गया कि इनके लिए उन्‍हें कांग्रेस से अलग कर दिया गया ? पंजाब में अब बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने जा रहे कैप्‍टन अमरिंदर ने कहा कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्‍व का यह फैसला आज भी समझ से परे है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

मोहम्मद सैयद: पुरातन मित्रम् प्रणीत तेजाम् छलेणाहूयाहन् ! मोहम्मद सैयद ने पुराने दोस्त प्रणीत तेजा को धोखे से बुला कर मार डाला !

हैदराबादे एकः २० वर्षीय: युवकः प्रवीण तेजा इत्यस्य ग्रीवा कर्तित्वा वध: अकरोत् ! वधस्य आरोप: तस्य मित्रम् मोहम्मद...

हिंदू बालकौ वधिकौ साजिदस्य परिजना: कुर्वन्ति पृथक-पृथक दृढ़कथनानि ! हिंदू बच्चों के हत्यारे साजिद के परिजन कर रहे अलग-अलग दावे !

उत्तरप्रदेशस्य बदायूं इत्यां १९ मार्च २०२४ तमम् २ हिंदू बालकयो: ग्रीवा कर्तनस्य मुख्यारोपिन् साजिदमारक्षकः अग्रिम दिवसं एके समाघाते...

देशस्य पृथक-पृथक अंशेषु लव जिहादस्य प्रकराणि ! देश के अलग-अलग हिस्से में लव जिहाद के प्रकरण !

देशस्य पृथक-पृथक क्रोणतः लव जिहादस्य सततं घटना: संमुख: आगच्छन्ति ! कश्चितेण इच्छायास्य प्रकारस्य कार्याणि कर्तृन् विध्या: भय: न...

जलनिर्गमेण अलभत् स्म अनु इत्यस्य अर्धनग्न शवम्, वधे मुजीब रहमान: बंधनम् ! नाले से मिली थी अनु की अर्धनग्न लाश, हत्या में मुजीब रहमान...

केरलस्य कोझिकोडे ११ मार्च २०२४ तमम् अनु नाम्नः एकयाः २६ वर्षीया महिलायाः वध: अकरोत् स्म ! मृतकायाः अर्धनग्न...