34.1 C
New Delhi

यूपी निर्वाचनाय भाजपा निषाददले चभवताम् गठबंधनम्, यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान: कृतः घोषणाम् ! यूपी चुनाव के लिए बीजेपी और निषाद पार्टी में हुआ गठबंधन, यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने किया ऐलान !

Date:

Share post:

अग्रिम वर्षम् भवक: यूपी विधानसभा निर्वाचनाय सर्वाणि राजनीतिक दलानि स्व तत्परता: तीव्रम् कृतानि ! इति मध्य सत्ताधारी भारतीय जनता दळम् अग्रिम निर्वाचनाय निषाददलेण सह गठबंधनस्य घोषणाम् कृतः !

अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है ! इस बीच सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए निषाद पार्टी के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया है !

लक्ष्मणनगरे केंद्रीय मंत्री उत्तरप्रदेशस्य निर्वाचन प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान: कथित: तत भाजपायाः निषाद दलेण सह गठबंधनमस्ति ! वयं २०२२ तमस्य विधान सभा निर्वाचनम् शक्त्या सह मेलित्वा रणिष्यामः !

लखनऊ में केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भाजपा का निषाद पार्टी के साथ गठबंधन है ! हम 2022 का विधानसभा चुनाव और ताकत के साथ मिलकर लड़ेंगे !

इति औपचारिक घोषणायाः काळं भाजपामुख्यालये निषाद दलस्य प्रमुख: डॉ संजय निषाद: अपि उपस्थितम् रमित: ! धर्मेंद्र प्रधान: आसनवितरणम् गृहीत्वा कश्चित घोषणाम् न कृतः !

इस औपचारिक ऐलान के समय बीजेपी मुख्यालय में निषाद पार्टी के मुखिया डॉ संजय निषाद भी मौजूद रहे ! धर्मेंद्र प्रधान ने सीट बंटवारे को लेकर कोई ऐलान नहीं किया !

वार्तानां मानितं तर्हि अस्मै अपि रूपरेखाम् तत्परम् भवितं ! संजय निषादं एमएलसी निर्मित्वा संभावित मंत्रिमंडल विस्तारे मंत्री पदम् दत्तुम् शक्नोति !

खबरों की मानें तो इसके लिए भी रूपरेखा तैयार हो चुकी है ! संजय निषाद को एमएलसी बनाकर संभावित मंत्रिमंडल विस्तार होने पर मंत्री पद दे सकती है !

लक्ष्मणनगरे यूपी भाजपा प्रमुख: स्वतंत्र देव सिंह: कथित: भाजपा २०२२ तमस्य विधानसभा निर्वाचनं सीएम योगी आदित्यनाथस्य पीएम नरेंद्र मोदिण: च् नेतृत्वे निषाद दलेण सह मेलित्वा रणिष्यति !

लखनऊ में यूपी बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने कहा बीजेपी 2022 का विधानसभा चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निषाद पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी !

तत्रैव केंद्रीय मंत्री राज्ये भाजपायाः निर्वाचनम् प्रभारी च् धर्मेंद्र प्रधान: ज्ञापित: उत्तरप्रदेशे २०२२ तमस्य विधानसभा निर्वाचनाय स्व दलमपि भाजपायाः नेतृत्वक: गठबंधनस्य अंशम् भविष्यति !

वहीं केंद्रीय मंत्री और राज्य में भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बताया उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपना दल भी भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा होगा !

इति काळम् केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: कथित: वयं कृषकानां आयमम् द्विगुणित कृताय प्रतिबद्धमस्ति, कुत्रचित तत एमएसपी इत्ये कृषि उत्पादन क्रयमसि, जैविक कृषिम् बर्धनमसि कृषि विपणन वास्तविक प्रारूपे १ लक्ष कोटि रूप्यकाणि व्यय कृतस्य वा !

इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा हम किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, चाहे वह एमएसपी पर कृषि उपज खरीद हो, जैविक खेती को बढ़ावा देना हो या कृषि विपणन बुनियादी ढांचे पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का !

मयानुभूयामि तत भाजपायां कृषकानां, विशेषतः लघु कृषकानां आशीर्वादमस्ति ! अपना दलमपि मया सह संलग्नमस्ति ! मम विश्वासमस्ति तत भाजपा २०२२ तमस्य निर्वाचने प्रत्येक वर्गस्य गहनताया सह नीतेषु सफलं भविष्यति !

मुझे लगता है कि बीजेपी पर किसानों, खासकर छोटे किसानों का आशीर्वाद है ! अपना दल भी हमारे साथ जुड़ा है ! मेरा विश्वास है कि भाजपा 2022 के चुनाव में हर समाज को गहराई से साथ लेने में सफल होगी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

बिहारस्य मंदिरे शिवलिंगम् कृतवान् खंडित:, ग्रामीण: नयवन्त: जावेदस्य नाम ! बिहार के मंदिर में शिवलिंग को कर दिया खंडित, ग्रामीण ने लिया जावेद का...

बिहारस्य बेगूसराय जनपदे एके हिंदू मंदिरे ध्वंसनस्य शिवलिंगम् च् क्षतिग्रस्तस्य प्रकरणम् संमुखमागतवत् ! आरोपिन् नाम जावेद: इति ज्ञाप्यते...

क्रमिक हंतक: ब्रदर्स समूहस्य सलमान: अरशद: च् बंधने ! सीरियल किलर ब्रदर्स गैंग के सलमान और अरशद गिरफ्तार !

उत्तर प्रदेशस्य स्पेशल टॉस्क फोर्स क्रमिक हंतक: ब्रदर्स सलीम रुस्तम सोहराब समूहस्य द्वौ सदस्यौ लक्ष्मणपुरीतः बंधनम् कृतवान् !...

देहल्यां अनीस: महेशस्य बध कृत्वा गृहांगणे निखनित: ! दिल्ली में अनीस ने महेश की हत्या कर आँगन में दफनाया !

देहल्यां भारतीय सर्वेक्षण विभागस्य एक: वरिष्ठ लिपिकस्य बध: कृतमस्ति ! मृतकस्य नाम महेश: ! महेशस्य बधस्यारोपम् तेनैव सह...

मुस्लिम मित्रेण सह चेन्नई गतवान् दलित रंजीत:, मुस्लिम भूत्वागतवान् ! मुस्लिम दोस्त के साथ चेन्नई गया दलित रंजीत, मुस्लिम बनकर लौटा !

उत्तर प्रदेशस्य चित्रकूट जनपदस्य एकः दलित युवक: धनार्जनाय मुस्लिम मित्रेण सह चेन्नई गतवान् ! यदा गृहमागतवान् तु सः...