अजानस्य, हनुमान चालीसायाः लाउडस्पीकर इत्या: च् प्रकरणेषु एमएनएस प्रमुख: राज ठाकरे चर्चायाः केंद्रे सन्ति ! सः महाराष्ट्र सर्वकारमह्वेयता ददाति ! तु तेनापि अह्वेयता ळब्ध: ! राज ठाकरे पंच जूनम् अयोध्या गन्तुक: सन्ति !
अजान, हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर के मुद्दे पर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे चर्चा के केंद्र में हैं ! वो महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम देते हैं ! लेकिन उन्हें भी अल्टीमेटम मिला है ! राज ठाकरे पांच जून को अयोध्या जाने वाले हैं !
तु तस्य यात्रा संकटेषु भवितुं शक्नोति ! वस्तुतः भाजपा सांसद: बृजभूषण शरण सिंह: स्पष्टम् कृतः तत यदि उत्तर भारतीयै: राज ठाकरे क्षमा न याचिष्यति तर्हि तेनायोध्यायां प्रवेशितुं न दाष्यते !
लेकिन उनकी यात्रा मुश्किलों में पड़ सकती है ! दरअसल बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने साफ कर दिया है कि अगर उत्तर भारतीयों से राज ठाकरे ने माफी नहीं मांगी तो उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा !
यदैव राज ठाकरे सार्वजनिक रूपेणोत्तर भारतीयै: क्षमा न याच्यते ममाग्रहमस्ति तदैव मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ महोदयं राज ठाकरे इत्या न मेलनीयं !
जब तक राज ठाकरे सार्वजनिक रूप से उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते हैं मेरा आग्रह है तब तक मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को राज ठाकरे से नहीं मिलना चाहिए !
राम मंदिर आंदोलनतः गृहीत्वा मंदिर निर्माणमेव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघस्य, विश्व हिंदू परिषदस्य साधारणजनस्य च् इव भूमिकाम् रमन्ति ठाकरे कुटुंबस्य यस्मात् कश्चितार्थम् नास्ति !
राम मंदिर आन्दोलन से लेकर मंदिर निर्माण तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और आमजन की ही भूमिका रही है ठाकरे परिवार का इससे कोई लेना देना नहीं है !
सम्प्रति प्रश्नमिदमस्ति तत अंततः इदृशं काभवत्त तत भाजपा एमपी सरलरूपे अह्वेयता दत्त:, वस्तुतः यदा शिवसेनायां राजनीतिक स्थानम् गृहीत्वा रणम् उत्पादितं राज ठाकरेम् चनुभूत: तताधुना कैरियर इति सुरक्षितं नास्ति !
अब सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि बीजेपी एमपी ने सीधे तौर पर चेतावनी दी,दरअसल जब शिवसेना में राजनीतिक हैसियत को लेकर संग्राम छिड़ा और राज ठाकरे को लगने लगा कि अब उनका कैरियर सुरक्षित नहीं है !
अग्रस्य राजनीतिक मार्गसंकटे भविष्यते तर्हि सः पृथकमार्गम् अंगिकृतः ! राज ठाकरे महाराष्ट्र नव निर्माण सेना नाम्ना: दळम् निर्मितः तेन च् तमेवाधारे बर्धितुमारंभितः येन प्रकारेण शिवसेना बर्धितमासीत् !
आगे की राजनीतिक राह मुश्किल हो जाएगी तो उन्होंने अलग रास्ता चुना ! राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नाम की पार्टी बनाई और उसे उसी आधार पर बढ़ाना शुरू किया जिस तरह से शिवसेना बढ़ी थी !
राज ठाकरे उद्घोषम् कर्तुमारंभिष्यति तत महाराष्ट्रस्य विकासे उत्तर भारतीय: बाधक: सन्ति, सः दासेषु अधिपत्यं कृतवान ! तस्य कारणेन स्थानीय जनान् दासता न ळब्धति !
राज ठाकरे ऐलान करने लगे कि महाराष्ट्र के विकास में उत्तर भारतीय बाधक हैं, उन्होंने नौकरियों पर कब्जा कर लिया है ! उनकी वजह से स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है !
तस्य विरोधमियत् उग्रमभवत् तत महाराष्ट्रस्य पृथक पृथक अंशेषु हिंसायाः रूपे संमुखमपि आगतं ! उत्तर भारतीयान् लक्ष्यम् लक्षितं ! तु यापितेण कालेण सह सह राजनीतिक रूपे तस्य लाभम् न ळब्धं !
उनका विरोध इतना उग्र हुआ कि महाराष्ट्र के अलग अलग हिस्सों में हिंसा के रूप में सामने भी आया ! उत्तर भारतीयों को निशाना बनाया गया ! लेकिन बीतते समय के साथ साथ राजनीतिक तौर पर उसका फायदा नहीं मिला !
एकेण प्रकारेण तः तटे गतः, अधुना यदा सः अयोध्याम् गत्वा राम ललायाः दर्शनस्य वार्ता कथितं तर्हि भाजपा सांसद: उत्तर भारतीयानां विरुद्धन् अत्याचारानां स्मरणं दत्तवान !
एक तरह से वो हासिए पर चले गए,अब जब उन्होंने अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन की बात कही तो बीजेपी सांसद ने उत्तर भारतीयों के खिलाफ हुए अत्याचारों की याद दिला दिया !