36.1 C
New Delhi

उत्तरप्रदेश एटीएस इदृशमनावृत: लक्ष्मणनगरे आतंकस्य वृहद कुचक्रतः आवरणं, लक्ष्ये आसीत् बहु नगराणि ! यूपी ATS ने ऐसे उठाया लखनऊ में आतंक की बड़ी साजिश से पर्दा, निशाने पर थे कई शहर !

Date:

Share post:

उत्तरप्रदेशस्य एटीएस रविवासरम् आतंकी संगठन अलकायदा समर्थित: अंसार गजवातुल हिंदस्य द्वयौ संदिग्धौ आतंकिन: बंधने कृत्वा वृहद घातस्य कुचक्रस्योद्घटित: !

उत्तर प्रदेश की एटीएस ने रविवार को आतंकवादी संगठन अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद के दो संदिग्ध आंतकवादियों को गिरफ्तार कर बड़े हमले की साजिश का पर्दाफाश किया !

एटीएस इत्यस्य कथनमस्ति तत द्वयौ आतंकिनः स्वतंत्रता दिवसस्यार्श्वपार्श्व निरन्तरम् विस्फोटानां कुचक्रम् रचयत: स्म !

एटीएस का कहना है कि ये दोनों आतंकवादी स्वतंत्रता दिवस के आसपास सिलसिलेवार बम धमाकों की साजिश रच रहे थे !

उत्तरप्रदेश एटीएस मिनाज अहमदम् (३२) लक्ष्मणनगरस्य बाह्य क्षेत्रः काकोरीतः बन्धनम् कृतवान यद्यपि तस्य एकः द्वितीय सखा मसीरुद्दीन: (५०) द्वितीय नाम मुशीर: मड़ियांव तः बंदिमभवत् !

यूपी एटीएस ने मिनाज अहमद (32) को लखनऊ के बाहरी इलाके काकोरी से गिरफ्तार किया जबकि उसका एक दूसरा साथी मसीरूद्दीन (50) उर्फ मुशीर मडिआंव से गिरफ्तार हुआ !

मिनाजस्य गृहात् प्रेशर कुकर इत्ये आईईडी ९ एमएम इत्यस्य देशज सूक्ष्मगुलिप्रक्षेपणी ळब्धित: ! अनुसंधानकर्तानामनुरूपम् द्वयौ आरोपिन: पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमायां सक्रिय अल-कायदायाः आतंकी उमर हलमंदिण: संपर्के आस्ताम् !

मिनाज के घर से प्रेशर कूकर में आईईडी और 9एमएम की देसी पिस्टल बरामद हुई ! जांचकर्ताओं के मुताबिक दोनों आरोपी पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर सक्रिय अल-कायदा के आतंकवादी उमर हलमंदी के सपर्क में थे !

उमरस्य निर्देशानां तौ राजधान्यां घातस्य कुचक्रं रचयत: स्म ! बद्यते ततोमर: भारते अल-कायदा इत्यानां कार्यवाहीं परिचालित: ! आरक्षकः मिनाजस्य सहवासिन् शकीलस्य अन्वेषणे अस्ति !

उमर के निर्देशों पर वे राजधानी में हमले की साजिश रच रहे थे ! बताया जाता है कि उमर भारत में अल-कायदे के आपरेशंस को हैंडल करता है ! पुलिस मिनाज के पड़ोसी शकील की तलाश में है !

एडीजी विधि-व्यवस्था प्रशांत कुमार: कथितः तत अल-कायदा बहु देशेषु प्रसृतः ! यस्य स्थापना वर्षम् १९८८ तमे ओसामा बिन लादेन: अब्दुल्लाजम: च् सोवियत-अफगान युद्धस्य कालम् कृतौ !

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि अल-कायद कई देशों में फैला है ! इसकी स्थापना साल 1988 में ओसामा बिन लादेन और अब्दुल्ला आजम ने सोवियत-अफगान युद्ध के दौरान की !

आरक्षकः अधिकारी बदित: तत ३ सितंबर २०१४ तमम् अल जवाहिरी: भारतीय उप महाद्विपाय स्व संगठनस्य घोषणा कृतः ! यस्य प्रमुखः मौलाना आसिमोमरम् निर्मितम् !

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 3 सितंबर 2014 को अल जवाहिरी ने भारतीय उप महाद्वीप के लिए अपने संगठन की घोषणा की ! इसका सरगना मौलाना आसिम उमर को बनाया गया !

आसिमोमरस्य संबंधोत्तरप्रदेशस्य संभल जनपदेनासीत् यत् वर्षम् २०१९ तमे अफगानिस्ताने हतः ! अधुना इदम् प्रारूपम् पेशावर/क्वेटा क्षेत्रेण उमर हलमंदी: चालयति !

आसिम उमर का संबंध उत्तर प्रदेश के संभल जिले से था जो कि साल 2019 में अफगानिस्तान में मारा गया ! अब यह मॉड्यूल पेशावर/क्वेटा इलाके से उमर हलमंदी चलाता है !

टीओआई इत्यस्य सूचनायाः अनुरूपम् कुमार: कथितः, उमर: उत्तर प्रदेशस्य युवकान् दिग्भ्रमित्वा तै: स्व संगठने सम्मिलितं करोति स्म !

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कुमार ने कहा, उमर उत्तर प्रदेश के युवकों को बरगलाकर उन्हें अपने संगठन में भर्ती करता था !

हलमंदी: बंदिम् संदिग्धा: एवं स्वान्य सखाभिः सह संयुक्तवा लक्ष्मणनगरेण सह बहु नगरेषु आतंकी कार्यान् कृतस्य कुचक्रं रचयति स्म ! इमौ मानव विस्फोटकस्य प्रयोगस्यापि कुचक्रं रचयत: स्म !

हलमंदी गिरफ्तार संदिग्धों एवं अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लखनऊ सहित कई शहरों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था ! ये मानव बम का इस्तेमाल करने की भी साजिश रच रहे थे !

एडीजी अबदत्, वयं एकेन गुप्तचरेण ळब्धम् सूचनायाम् कार्य कर्तुमारंभिताः यस्यानंतरम् च् एटीएस इत्यस्य दलमारोपिन् बंधने कृतं !

एडीजी ने बताया, हमने एक मुखबिर से मिली सूचना पर काम करना शुरू किया और इसके बाद एटीएस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तारी किया !

एकस्यारोपिण: गृहात् आईईडी संयुक्त प्रेशर कुकर इति ळब्ध: ! विस्फोट निरोधक दलम् इति विस्फोटकं निष्क्रिय कृतं !

एक आरोपी के घर से आईईडी लगी प्रेशर कूकर बरामद हुआ ! बम निरोधक दस्ते ने इस बम को निष्क्रिय किया !

सूचनायाः अनुरूपम् आरक्षकनिरीक्षक: एटीएस जीके गोस्वामी: बदित:, पृच्छने आरोपिनः बदितौ तत तेषां सहायका: स्वेभ्य: गृहेभ्य: पलायिताः !

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस निरीक्षक एटीएस जीके गोस्वामी ने बताया, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके साथी अपने घरों से भाग गए हैं !

बंधनौ संदिग्धौ आतंक्यो: सहयोगिन् अवरुद्धाय एटीएस स्थानीयारक्षकेण सह मेलित्वा लक्ष्मण नगरस्य तस्यार्श्वपार्श्वस्य क्षेत्रेषु अन्वेषणं करोति !

गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के साथियों को दबोचने के लिए एटीएस स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर लखनऊ और उसके आस-पास के इलाकों में दबिश दे रही है !

गोस्वामी: बदित: तत आरोपिन: पूर्व एकेन वर्षेण एजीएचतः संलग्ना: आसन् ! इमे सोशल मीडिया इत्येन स्व नेतृभिः वार्तालापम् कुर्वन्ति स्म !

गोस्वामी ने बताया कि आरोपी पिछले एक साल से एजीएच से जुड़े थे ! ये सोशल मीडिया के जरिए अपने आकाओं से बातचीत करते थे !

गोस्वामी: कथितः, वयं याः संदिग्धा: आतंकिनां वार्तालापम् गृहीत: ! वार्तालापे ज्ञातमभवत् तत इमे शीघ्रमेव आतंकी घातान् कर्तुम् इच्छन्ति स्म !

गोस्वामी ने कहा, हमने इन संदिग्ध आतंकवादियों की बातचीत पकड़ी ! बातचीत में पता चला कि ये शीघ्र ही आतंकी हमलों को अंजाम देना चाहते थे !

मिनाजस्य कुटुंबस्य केचन जनान् बंधने गृहित्वा पृच्छनम् क्रियते ! प्रेशर कुकर इत्ये आईईडी इतम् मसीरुद्दीनस्य गृहे तत्पर कृतं स्म घाताय च् येन मिनाजस्य गृहमानीतं !

मिनाज के परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ! प्रेशर कूकर में आईईडी को मसीरूद्दीन के घर में तैयार किया गया था और हमला करने के लिए इसे मिनाज के घर लाया गया !

मसीरुद्दीनस्य माता शाहीजहानस्य कथनमस्ति तत तस्य पुत्र प्रॉपर्टी इत्येन संलग्न: कार्यम् करोति स्म तु कोरोना संकटस्यानंतरम् सः ई- रिक्शा इति चारिष्यते !

मसीरूद्दीन की मां शाहीजहान का कहना है कि उसका बेटा प्रॉपर्टी से जुड़ा काम करता था लेकिन कोरोना संकट के बाद वह ई-रिक्शा चलाने लगा !

तां मीडिया इत्येन वार्तालापे कथिता, अस्माकं पार्श्व खदरायां एकम् पुरातन गृहमासीत् येन वयं पूर्व वर्षम् विक्रीता ! यस्यानंतरम् वयं मोहिबुल्लाहपुरस्य एके भवने न्यवसष्यते ! शाहीजहान कथिता तत तस्या: पुत्र निर्दोषमस्ति ताः निर्धनम् सन्ति !

उसने मीडिया से बातचीत में कहा, हमारे पास खदरा में एक पुराना घर था जिसे हमने पिछले साल बेच दिया ! इसके बाद हम मोहिबुल्लाहपुर के एक मकान में रहने लगे ! शाहीजहान ने कहा कि उसका बेटा निर्दोष है और वे गरीब हैं !

काकोर्याः स्थानीय वासिन् जवादस्य कथनमस्ति तत आरोपि मिनाज बैटरी इत्यस्यापणं चालयति स्म ! यद्यपि तस्य भार्या एके स्वायत्त संस्थाने सहायक प्रवक्तास्ति !

काकोरी के स्थानीय निवासी जवाद का कहना है कि आरोपी मिनाज बैटरी की दुकान चलाता था ! जबकि उसकी पत्नी एक निजी संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर है !

मिनाजस्य पिता विकासभवनेण लिपिकस्य रूपे सेवानिवृत्त: अभवत् ! एटीएस इत्यस्य आधिकारीणां कथनं सन्ति तत मिनाज एके स्वायत्त संस्थाने लैब सहायकस्य रूपे कार्यम् कारित: !

मिनाज के पिता विकास भवन से क्लर्क के रूप में रिटायर हुए हैं ! एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि मिनाज एक निजी संस्थान में लैब असिस्टेंट के रूप में काम कर चुका है !

अनंतरे सः वाहनानां बैटरी इत्यस्योद्योगे आगतः ! एकः अधिकारी नाम न उद्घाटनस्य प्रतिबन्धे अबदत् तत मिनाजस्य भार्या तस्मात् भिन्नाभवत् !

बाद में वह वाहनों की बैटरी के कारोबार में आ गया ! एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि मिनाज की पत्नी उससे अलग हो गई थी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

मोहम्मद सैयद: पुरातन मित्रम् प्रणीत तेजाम् छलेणाहूयाहन् ! मोहम्मद सैयद ने पुराने दोस्त प्रणीत तेजा को धोखे से बुला कर मार डाला !

हैदराबादे एकः २० वर्षीय: युवकः प्रवीण तेजा इत्यस्य ग्रीवा कर्तित्वा वध: अकरोत् ! वधस्य आरोप: तस्य मित्रम् मोहम्मद...

हिंदू बालकौ वधिकौ साजिदस्य परिजना: कुर्वन्ति पृथक-पृथक दृढ़कथनानि ! हिंदू बच्चों के हत्यारे साजिद के परिजन कर रहे अलग-अलग दावे !

उत्तरप्रदेशस्य बदायूं इत्यां १९ मार्च २०२४ तमम् २ हिंदू बालकयो: ग्रीवा कर्तनस्य मुख्यारोपिन् साजिदमारक्षकः अग्रिम दिवसं एके समाघाते...

देशस्य पृथक-पृथक अंशेषु लव जिहादस्य प्रकराणि ! देश के अलग-अलग हिस्से में लव जिहाद के प्रकरण !

देशस्य पृथक-पृथक क्रोणतः लव जिहादस्य सततं घटना: संमुख: आगच्छन्ति ! कश्चितेण इच्छायास्य प्रकारस्य कार्याणि कर्तृन् विध्या: भय: न...

जलनिर्गमेण अलभत् स्म अनु इत्यस्य अर्धनग्न शवम्, वधे मुजीब रहमान: बंधनम् ! नाले से मिली थी अनु की अर्धनग्न लाश, हत्या में मुजीब रहमान...

केरलस्य कोझिकोडे ११ मार्च २०२४ तमम् अनु नाम्नः एकयाः २६ वर्षीया महिलायाः वध: अकरोत् स्म ! मृतकायाः अर्धनग्न...