प्रतीक चित्रम्
भयावह कलयुगस्योदाहरणम् ! उत्तरप्रदेश आरक्षकः राज्यस्य ललितपुर जनपदे एकादशकक्षायाः एकया छात्राया सह कथित रूपेण दुष्कर्म कृतस्यारोपेषु अष्टविंशति जनानां विरुद्धम् प्रकरणम् पंजीकृतं !
भयंकर कलयुग का उदाहरण ! उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य के ललितपुर जिले में 11वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है !

पीड़िताया पिता, समाजवादी दलस्य जनपदाध्यक्ष: बहुजन समाज दलस्य जनपदाध्यक्ष: अष्टविंशति आरोपेषु सम्मिलता: ! पीड़ितारक्षकम् ज्ञापिता तत तस्य पिता प्रथमदा तया सह तदा दुष्कर्म कृतः यदा सा षड् कक्षायां पठति स्म !
पीड़िता के पिता, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष और बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष 28 आरोपियों में शामिल हैं ! पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने पहली बार उसके साथ तब बलात्कार किया जब वह कक्षा 6 में पढ़ रही थी !

तदातः तस्या: पिता बहु अवसरेषु तया सह दुष्कर्म कृतः ! पीड़ितैयमपि आरोपमारोपिता तत तस्या: पितान्य जनानां व्यावसायिकोद्देश्यभ्यः आहूतयति स्म ! सा कथिता तत तया एतै: जनै: सह यौन संबंध कृतायापि विवश कृता स्म !
तब से उसके पिता ने कई मौकों पर उसके साथ बलात्कार किया ! पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पिता अन्य लोगों को व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए बुलाते थे ! उसने कहा कि उसे इन लोगों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया गया था !
इंडिया टूडे जी न्यूज वैत्ययो वार्तायो अनुसारम्, स्व अपवादे सा समाजवादी दलस्य जनपदाध्यक्ष तिलक यादवे, तस्य त्रिषु अनुजेषु, बसपा जनपदाध्यक्ष दीपक अहिरवारे, बसपायाः एकान्य नेता नीरज तिवार्यां तस्य च् कुटुंबस्य केचन सदस्येषु दुष्कर्मस्य आरोपमारोपिता !
इंडिया टुडे व जी न्यूज की खबर के अनुसार, अपनी शिकायत में उसने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तिलक यादव, उनके तीन छोटे भाइयों, बसपा जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार, बसपा के एक अन्य नेता नीरज तिवारी और उनके परिवार के कुछ सदस्यों पर बलात्कार का आरोप लगाया है !
पीड़िता कथिता तत तस्या पिता भर्तस्क: दत्त: स्म तत यदि तं घटनाम् प्रत्ये कश्चितं केचन ज्ञापिता तर्हि सः तस्या: मातरं हनिष्यति ! पीड़ितायाः अपवादस्य आधारे आरक्षकः पित्रा सह सर्वानामारोपिनां विरुद्धं अभियोगम् पंजीकृत: !
पीड़िता ने कहा कि उसके पिता ने धमकी दी थी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को कुछ बताया तो वह उसकी मां को जान से मार देगा ! पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पिता समेत सभी आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया !
धारा ३५४ (घातस्य), ३७६ डी (दुष्कर्मस्य), ३२३ (स्वेच्छाया घातम् दत्तस्य), ३२८, ५०६ ( आपराधिक भर्तस्कस्य), १२० बी इतस्य यौनापराधभि: बालानां संरक्षणाधिनियमस्य (पोस्को) अनुरूपम् प्रकरणम् पंजीकृत: !
धारा 354 (हमला), 376 डी (बलात्कार), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 328, 506 (आपराधिक धमकी), 120 बी और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत मामला दर्ज किया है !
ललितपुर एएसपी गिरिजेश कुमारः कथित: विगत रात्रि अष्टविंशति जनानां विरुद्धम् प्रकरणं पंजीकृतः स्म ! बालिकावयस्कास्ति तस्या: च् एकः भ्रातरपि अस्ति ! सर्वानां कथनानां दत्तम् चभिज्ञानस्य पुष्टिम् क्रियते ! युवत्या: कथनम् पंजीकृतुम् भवति !
ललितपुर एएसपी गिरिजेश कुमार ने कहा कि बीती रात 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था ! लड़की नाबालिग है और उसका एक भाई भी है ! सभी बयानों और दी गई जानकारी की पुष्टि की जा रही है ! युवती के बयान दर्ज किए जा रहे हैं !
चिकित्सीयान्वेषणम् करिष्यते ! सर्वै: प्रकारै: अन्वेषणम् करिष्यते कुत्रचित प्रकरणम् बहु संवेदन शीलमस्ति ! यथैव नव साक्ष्य संमुखमागमिष्यति, वयं स्वान्वेषणम् पूर्ण तन्मयताया करिष्याम: !
मेडिकल जांच कराई जाएगी। सभी एंगल से जांच की जाएगी क्योंकि मामला बेहद संवेदनशील है ! जैसे ही नए सबूत सामने आएंगे, हम अपनी जांच पूरी लगन से करेंगे !