31.8 C
New Delhi

बाराबंकी गोष्ठ्यां पीएम मोदिनपृच्छत्, मुस्लिम भगिनिनाम् चिंता बहुकुटुंबवादिन् जनान् किं न अभवत् ? बाराबंकी रैली में पीएम मोदी ने पूछा, मुस्लिम बहनों की चिंता घोर परिवारवादी लोगों को क्यों नहीं हुई ?

Date:

Share post:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदिन् बुधवासरम् बाराबंक्यां निर्वाचनी प्रचारम् कृतन् समाजवादी दलेण सह विपक्षे तीक्ष्ण प्रहारम् कृतः ! प्रधानमंत्री कथित: तत इमानि दलानि यदा उत्तरप्रदेशस्य सत्तायां आसन् तर्हि यै: मुस्लिम महिलानां सुरक्षाय पगम् नोत्थिता: !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बाराबंकी में चुनाव प्रचार करते हुए समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष पर तीखा प्रहार किया ! प्रधानमंत्री ने कहा कि ये दल जब यूपी की सत्ता में थे तो इन्होंने मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम नहीं उठाए !

पीएम आरोपमारोपित: तत येषां दलानां सर्वकारेषु मुस्लिम महिला: असुरक्षिता: आसन् यद्यपि भाजपा सर्वकारः त्रीणि तलाके विधेयकं निर्मित्वा यै: सुरक्षां दत्ता: ! प्रधानमंत्रिण: विपक्षमिदम् प्रहारम् चतुर्थ चरणस्य मतदानस्य काळमभवत् !

पीएम ने आरोप लगाया कि इन दलों की सरकारों में मुस्लिम मुहिलाएं असुरक्षित थीं जबकि भाजपा सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाकर इन्हें सुरक्षा दी ! पीएम का विपक्ष यह हमला चौथे चरण के मतदान के दौरान हुआ है !

निर्वाचनी गोष्ठ्यां पीएम स्वसर्वकारस्य उपलब्धिनां उल्लेखम् कृतवान ! सः कथित: ततोत्तरप्रदेशे वयं लक्षाणि गृहाणि पीएम आवास योजनायाः निर्मिता: ते अपि अधिकत: महिलानां नामनि सन्ति ! वयं योजनानां लाभम् जाति-धर्म दृष्ट्वा न दत्तवान !

चुनावी रैली में पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया ! उन्होंने कहा कि यूपी में हमने लाखों घर पीएम आवास योजना के बनाए हैं वे भी ज्यादातर महिलाओं के नाम पर हैं ! हमने योजनाओं का लाभ जाति-मजहब देखकर नहीं दिया !

योजनानां सर्वातधिकं लाभं निर्धनकुटुंबानां महिला: अभवन् ! चिकित्सालयेषु पंचलक्ष रूप्यकस्य निःशुल्कचिकित्सा जनान् लब्धति, विपक्षे प्रहारम् कृतन् पीएम कथित: तत पूर्वस्य सर्वकारा: अस्माकं पुत्रीणाम् संकटेषु ध्यानम् न दत्ता: !

योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ गरीब परिवारों की महिलाओं को हुआ है ! अस्पतालों में पांच लाख रुपए का मुफ्त इलाज लोगों को मिल रहा है, विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों ने हमारी बेटियों की मुसीबतों पर ध्यान नहीं दिया !

तानि रसिकान् स्वतंत्रता दत्तानि ! अद्य उत्तरप्रदेशे रसिकान् ज्ञातमस्ति तत सीमा उल्लंघितं तर्हि दृढ़ कार्यवाहिम् भविष्यति ! त्रीणि तलाक यथैव कुप्रथा: मुस्लिम पुत्रीणाम् संपूर्ण कुटुंबम् असुरक्षिता: स्म ! सः कथित:, अहम् बहु कुटुंबवादिन् कुटुंबेण पृच्छामि !

उन्होंने मनचलों को छूट दी ! आज यूपी में ऐसे मनचलों को पता है कि सीमा लांघी तो कड़ी कार्रवाई होगी ! तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं ने मुस्लिम बेटियों के पूरे परिवार को असुरक्षित कर दिया था ! उन्होंने कहा, मैं घोर परिवारवादी परिवार से पूछता हूँ !

तै: मुस्लिमपुत्रीणाम् पीड़ायाः चिंता किं नाभवन् ? वयं कुटुंबकः नास्ति तु प्रत्येक कुटुंबस्य पीड़ाम् अवगमिता: ! पूर्णभारतम् पूर्ण यूपी च् मम कुटुंबम् अस्ति ! पीएम कथित: तत मतकोषस्य कारणेन पूर्वस्य सर्वकारा: मुस्लिम भगिनीनाम् संकटानोपेक्षा कृतवन्तः !

उन्हें मुस्लिम बेटियों के दर्द की चिंता क्यों नहीं हुई ? हम परिवार वाले नहीं हैं लेकिन हर परिवार के दर्द को पहचानते हैं ! पूरा भारत और पूरा यूपी मेरा परिवार है ! पीएम ने कहा कि वोट बैंक की वजह से पूर्व की सरकारों ने मुस्लिम बहनों की दिक्कतों को नजरंदाज कर दिया !

भाजपा सर्वकारः मुस्लिमभगिनी: त्रयेण तलाकेण मुक्तिम् दत्त: ! त्रीणि तलाक विधेयकं केवलं मुस्लिम भगिनीनामिव न, तस्य पितरं, भातरं मातरम् चपि सुरक्षाम् ददाति ! षड-सप्त वर्षाणि पूर्वम् देशे महिला आरक्षककर्मिनां संख्या एकलक्ष १० सहस्रासीत् !

भाजपा सरकार ने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दी है ! तीन तलाक कानून केवल मुस्लिम बहनों को ही नहीं, उनके पिता, भाई और मां को भी सुरक्षा देता है ! छह-सात साल पहले देश में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या एक लाख 10 हजार थी !

अधुना इदम् संख्या द्वयलक्षतः उपरि प्राप्तं ! उत्तर प्रदेशे इयत् दशकानि एव सपायाः, बसपायाः कांग्रेसस्य च् सर्वकारा: रमिता: ! योगी सर्वकारस्य आगमनेण पूर्वम् उत्तरप्रदेशे ११ सहस्रारक्षकक्रम्य: आसीत् ! योगी सर्वकारः २० सहस्र महिलारक्षक कर्मिनां प्रवेशं कृतमस्ति !

अब यह संख्या दो लाख से ऊपर पहुंच चुकी है ! यूपी में इतने दशकों तक सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारें रहीं ! योगी सरकार के आने से पहले यूपी में 11 हजार पुलिसकर्मी थीं ! योगी सरकार ने 20 हजार महिला पुलिस कर्मियों की भर्ती की है !

अन्य सुरक्षाबलेषु अपि वयं महिलानां अंशदारी सुनिश्चितं कुर्याम: ! सैन्यस्य प्रत्येक क्षेत्राणि पुत्रीभ्यः उद्घाटितं ! यस्मात् पुत्रीणामात्मविश्वासम् बर्धिताः ! केंद्र सर्वकारः पूर्णदेशे विद्युतोत्पादनम् बर्धनाय कार्यं कृतवान !

अन्य सुरक्षाबलों में भी हम महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं ! सेना का हर मोर्चा बेटियों के लिए खुल गया है ! इससे बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ा है ! केंद्र सरकार ने पूरे देश में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए काम किया है !

प्रथम ग्रामे ट्रांसफार्मर दग्धे तेन न परिवर्तिते स्म ! ग्रामम् मासानि एव तमे रमति स्म ! योगी सर्वकारे शीघ्रातिशीघ्रम् विद्युतानयस्य प्रयासम् भवति ! मनुजस्य स्वभावमस्ति तत एकाकांक्षाम् पूर्णे द्वितीय आकांक्षामुत्पद्यति !

पहले गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने पर उसे बदला नहीं जाता था ! गांव महीनों तक अंधेरे में रहते थे ! योगी सरकार में जल्द से जल्द बिजली लाने का प्रयास होता है ! मनुष्य का स्वभाव है कि एक आकांक्षा पूरी हो जाने पर दूसरी आकांक्षा जग जाती है !

अस्यैव प्रकारम् विकासमपि नवाकांक्षान् प्रभवति ! प्रथम बसपा पुनः सपा च् विकासस्याकांक्षामिव सीमितम् कृते स्म ! ये लघु-लघु आवश्यकताभि: जनान् पीड़िते स्म !

इसी प्रकार विकास भी नई आकांक्षाओं को जन्म देता है ! पहले बसपा और फिर सपा ने विकास की आकांक्षा को ही सीमित कर दिया था ! इन्होंने छोटी-छोटी जरूरतों के लिए लोगों को तरसा दिया था !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

नूह्-नगरस्य जाहिद्, मज्लिश्, शाहिद् च 19 वर्षीयां बालिकाम् अगृह्णन् ! 19 साल की लड़की को उठा ले गए नूंह के जाहिद, मजलिश और शाहिद...

हरियाणा-राज्यस्य पल्वाल्-नगरे 19 वर्षीयां महिलां अपहरणं कृत्वा त्रयः पुरुषाः सामूहिक-बलात्कारं कृतवन्तः इति कथ्यते। ततः सा बालिका मारितुम् अशङ्किता...

मोदीः 40 कोटिजनान् दारिद्र्यात् मुक्तं कृतवान्, लिबरल मीडिया तस्य निन्दाम् अकुर्वन्-जेमी डिमन् ! मोदी ने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला, लिबरल मीडिया...

अमेरिकादेशस्य बहुराष्ट्रीयसंस्थायाः जे. पी. मोर्गन् चेस् इत्यस्य सी. ई. ओ. जेमी डिमोन् इत्येषः भारतस्य प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्रमोदिन् बहु प्रशंसा...

काङ्ग्रेस्-सर्वकारे हनुमान्-चालीसा इति अपराधः, शत्रवः अस्माकं जवानानां शिरः छेदयन्ति स्म-प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ! कांग्रेस सरकार में हनुमान चालीसा अपराध, दुश्मन काट कर ले जाते...

प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्रमोदिना मङ्गलवासरे (एप्रिल् २३,२०२४) राजस्थानस्य टोङ्क् तथा सवाई माधोपुर् इत्यत्र विशालां जनसभां सम्बोधयत्। अयं प्रदेशः पूर्व-उपमुख्यमन्त्रिणः तथा...

1.5 वर्षाणि यावत् बलात्कृतः, गर्भम् अपि पातितः, लक्की इति भूत्वा मेलयत् स्म शावेज अली ! 1.5 साल तक बलात्कार किया, गर्भ भी गिरवाया, लक्की...

उत्तराखण्ड्-राज्यस्य राजधानी डेहराडून् नगरात् लव्-जिहाद् इत्यस्य नूतनः प्रकरणः प्रकाश्यते। अत्र चावेज़् अली नामकः प्रेमजालस्य माध्यमेन तस्याः नाम परिवर्त्य...