कांग्रेस नेता राहुल गांधिनद्य यूपी निर्वाचनाय स्वपूर्व संसदीय क्षेत्रामेठ्यां एकं निर्वाचनी जनसभाम् संबोधित:, इति काळम् सः केंद्रसर्वकारे तीक्ष्णघातं कृतन् कथित: पूर्णोत्तरप्रदेशम् ज्ञायति तत भारतस्य प्रधानमंत्रिनागत्वा मतम् नीतुं केचनापि बदिष्यते !
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यूपी चुनाव के लिए अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि भारत के प्रधानमंत्री आकर वोट लेने के लिए कुछ भी बोल जाएंगे !
पूर्णदेशम् ज्ञायति तत नरेंद्र मोदिन् कृषकाणां आय द्विगुणित कृतस्य दृढ़कथनम् कृतः स्म पुनः च् त्रीणि कृष्णविधेयकानि आरंभितः ! उद्यमस्य प्रकरणे केंद्र सर्वकारमावृत्यन् राहुल गांधिन् कथित: यदा ते कथ्यति ततास्माकं ७० वर्षेषु केचन नाभवत् !
पूरा देश जानता है कि नरेंद्र मोदी ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था और फिर तीन काले कानून लागू किए ! रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा जब वे (भाजपा) कहते हैं कि हमारे 70 वर्षों में कुछ नहीं हुआ !
तस्य वास्तवे अर्थमासीत् ततैतेषु ७० वर्षेषु अंबानी, अडानी इत्याय केचन नाभवतां, स्मरन्तु, भारतस्य सर्वात्वृहत्धनिका: उद्यम: नददान्ति, लघु आपणकाः, वणिजा: कृषका: च् उद्यम: ददान्ति ! राहुल गांधिन् कृषिविधेयकानां उल्लेख्यन् कथित: तत एतानां विधेयकानां लक्ष्यमासीत् !
उनका वास्तव में मतलब था कि इन 70 वर्षों में अंबानी, अडानी के लिए कुछ नहीं हुआ, याद रखें, भारत के सबसे बड़े अरबपति रोजगार नहीं देते हैं, छोटे दुकानदार, व्यापारी और किसान रोजगार देते हैं ! राहुल गांधी ने कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि इन कानूनों का लक्ष्य था !
यतद्य कृषकान् लब्धन्ति सः तेभ्यः अपहृत्वा भारतस्य सर्वात्वृहत् ४-५ धनिकान् दत्त: ! कोविडस्य प्रकरणे केंद्रसर्वकारमावृत्यन् राहुल गांधिन् कथित: भारतस्य उद्यम: क्षेत्रस्य पृष्ठवंशम् पीएम नरेंद्र मोदिन् तस्य च् मित्राणि संपादिताः !
जो आज किसानों को मिलता हैं वह उनसे छीनकर भारत के सबसे बड़े 4-5 अरबपतियों को दे दिया ! कोविड के मसले पर केंद्र सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा भारत के रोजगार क्षेत्र की रीढ़ को पीएम नरेंद्र मोदी और उनके दोस्तों ने खत्म कर दिया है !
भवन्तः दृक्ष्यन्ति आगतकाले इति देशस्य युवानुद्यम: नळब्धिष्यन्ति, भवन्तः यति यदेच्छासि तै: पाठयन्तु, कोविडस्य काळम् कश्चित मम न शृणन्तु, तु भवन्तः गंगायां शव: दर्शन्तु ! इति काळम् कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपि निर्वाचनी जनसभाम् संबोधिता कथिता च् !
आप देखेंगे कि आने वाले समय में इस देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा, आप जितना चाहें, उन्हें पढ़ाएं ! कोविड के दौरान किसी ने मेरी नहीं सुनी, लेकिन आपने गंगा में शव देखे ! इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया और कहा !
एतेषु ५ वर्षेषु कति उद्यम: ळब्धं ? येन यत् बोधपूर्वं १२ लक्ष सर्वकारी पदान् रिक्तम् धृताः तेन वयं सर्वात् प्रथम पूर्णिष्यामः ! यस्य वयं पूर्णानुक्रमणिका निर्मिता: ! यस्यातिरिक्तं वयं ८ लक्ष नवोद्यम: दाष्यामः ! प्रियंकागांधी भाजपायाः अतिरिक्तं सपाम् बसपाम् चपि लक्ष्ये नीता कथिता च् !
इन 5 सालों में कितनों को रोजगार मिला है ? इन्होंने जो जानबूझकर 12 लाख सरकारी पदों को खाली रखा है उसे हम सबसे पहले भरेंगे ! इसकी हमने पूरी लिस्ट बनाई हुई है ! इसके अलावा हम 8 लाख नए रोज़गार देंगे ! प्रियंका गांधी ने बीजेपी के अलावा सपा और बसपा को भी निशाने पर लिया और कहा !
भवन्तः यस्य (सपा, बसपा, भाजपा) चरितम् कृतं अस्ति तत धर्मस्य जात्या: च् वार्ता करिष्यन्ति, ध्रुवी करणम् कृत्वा सत्तायां आगमिष्यन्ति ! प्रियंका मतदातानुपदेशिता तत यदि असाधु दळम् प्रकल्पिष्यन्ति तर्हि भवन्तः ५ वर्षमनुतप्यिष्यन्ति ! सा पृच्छता तत महिलासु अत्याचार: भवे न तर्हि मायावती निःसृते, न अखिलेश: निःसृते नैव च् योगिन्, मोदिन् !
आपने इनकी (सपा, बसपा, बीजेपी) आदत डाल दी है कि धर्म और जाति की बात करेंगे, ध्रुवीकरण करके सत्ता में आएंगे ! प्रियंका ने मतदाताओं को आगाह किया कि अगर गलत पार्टी को चुनेंगे तो आप 5 साल पछतायेंगे ! उन्होंने पूछा कि महिलाओं पर अत्याचार होने पर ना तो मायावती निकलती है, ना अखिलेश निकलते हैं और न ही योगी, मोदी !