केंद्रीय गृहमंत्री भाजपा नेता च् अमित शाह: उत्तर प्रदेशस्य कैरानायां द्वारतः द्वारमभियानम् कृतः ! सः गृहम्-गृहम् गत्वा जनै: मेलित: तै: च् दलस्य कार्यान् प्रत्ये ज्ञापका: पत्राणि प्रदत्त: ! अमित शाह: कथित: तत जनवरी २०१४ तमस्यानंतरं कैरानागत:, अत्रस्य जनाः पलायन्ति स्म !
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के कैराना में डोर टू डोर कैंपेन किया ! वो घर-घर जाकर लोगों से मिले और उन्हें पार्टी के कामों के बारे में बताने वाले पर्चे सौंपे ! अमित शाह ने कहा कि जनवरी 2014 के बाद कैराना आया हूँ, यहां के लोग पलायन करते थे !
सम्प्रति जनानां कथनमस्ति तत पलायकानां पलायनमभवत् ! सम्प्रति कैरानायां कश्चित भयम् नास्ति ! मोदी महोदयः यान् योजनानारंभित:, योगी महोदयः तेन धरा एवावतरस्य कार्यम् कृतवन्तः !
अब लोगों का कहना है कि पलायन कराने वालों का पलायन हुआ है ! अब कैराना में कोई भय नहीं है ! मोदी जी ने जिन योजनाओं को लागू किया, योगी जी ने उन्हें जमीन तक उतारने का काम किया है !
उत्तर प्रदेशे तुष्टिकरणस्य, जात्या:, वंशवादस्य राजनीति कर्तानवरोधनमस्ति ! २०१४ तमस्यानंतरम् पीएम मोदी उत्तरप्रदेशस्य विकासस्याधारम् स्व हस्तयो नीत: ! २०१७ तमे अत्र भाजपा सर्वकारः निर्माणस्यानंतरम्, योगी आदित्यनाथ: सीएम अभवत् विकासम् च् गतिम् दत्त: !
यूपी में तुष्टिकरण, जाति, वंशवाद की राजनीति करने वालों को रोकना है ! 2014 के बाद पीएम मोदी ने यूपी के विकास की धुरी अपने हाथ में ली ! 2017 में यहां भाजपा सरकार बनने के बाद, योगी आदित्यनाथ सीएम बने और विकास को गति दी !
शाह: कथित: तताद्याहम् पश्चिमी उत्तर प्रदेशस्य कैरानाया कोविड इतस्याचार संहितायाः कारणम् गृहम्-गृहम् गत्वा अत्रतः अस्माकं प्रत्याशी मृगांका सिंहस्य प्रचारस्यारंभितः ! कैरानायां अद्यस्य परिदृश्यं दृष्ट्वा हृदयं बहु शांतिम् ळब्धति !
शाह ने कहा कि आज मैंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से कोविड की आचार संहिता के कारण घर-घर जाकर यहां से हमारी प्रत्याशी मृगांका सिंह के प्रचार की शुरुआत की है ! कैराना में आज का माहौल देखकर हृदय को बहुत शांति मिलती है !
२०१७ तमस्यानन्तरं संपूर्ण उत्तरप्रदेशे अद्य विकासस्य एकं तरंगम् दर्शयति ! इदम् यत् आत्म विश्वासमुत्तरप्रदेशस्य जनेषु अहम् दर्शयामि, मया अनुभवामि ततागतेषु दिवसेषु उत्तर प्रदेश भारतस्य सर्वात् विकसितं राज्य निर्मितुं गच्छति !
2017 के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में आज विकास की एक लहर दिखती है ! ये जो आत्मविश्वास उत्तर प्रदेश की जनता में मैं देख रहा हूँ, मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश भारत का सबसे विकसित राज्य बनने जा रहा है !
सपायाः कुशासने कैरानातः पलायिता: जनै: मेलनम् अभवत् तर्हि तेन ज्ञापिता: तत योगी महोदयः विधि व्यवस्थाम् संपादित: ! अस्माभिः पलायकानां अद्य स्वयं पलायनमभवन् ! अद्याद्यापि अहम् मित्तल कुटुंबेण सह तिष्ठ: स्म, एकं काळम् यानपि पलायनं कर्तुमभवन् स्म !
सपा के कुशासन में कैराना से पलायन कर गए लोगों से मुलाकात हुई तो उन्होंने बताया कि योगी जी ने कानून व्यवस्था को सुधारा है ! हमें पलायन कराने वालों का आज खुद पलायन हो गया है ! आज अभी मैं मित्तल परिवार के साथ बैठा था, एक समय इनकों भी पलायन करना पड़ा था !
बहु सुखेण कुटुंबस्य सर्वा: सदस्या: मया सह तिष्ठा: तेन च् ज्ञापिता: तताधुनास्माभिः कश्चित भयं नास्ति, सर्वा: शान्त्यात्र स्ववाणिज्यं कुर्वन्ति ! यदि उत्तर प्रदेशे विधि व्यवस्थायाः स्थितिम् स्थिरम् धृतमस्ति !
बड़े आराम से परिवार के सभी सदस्य मेरे साथ बैठे है और उन्होंने बताया कि अब हमें कोई भय नहीं है, सब शांति से यहां अपना व्यापार और कारोबार कर रहे हैं ! अगर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को बरकरार रखना है !
अत्रतः तुष्टिकरणम् संपादितमस्ति, जाति विशेषाय कार्यकर्ता सर्वकारस्य प्रथान् संपादितमस्ति, उत्तर प्रदेशे एकदा पुनः योगी महोदयस्य नेतृत्वक: भाजपायाः सर्वकारः निर्मितमस्ति ! शाहस्य कैराना गमनस्य वृहद राजनीतिक महत्वमप्यस्ति !
यहां से तुष्टिकरण को समाप्त करना है, जाति विशेष के लिए काम करने वाली सरकार की प्रथाओं को समाप्त करना है, यूपी में एक बार फिर योगी जी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार बनानी है ! शाह का कैराना जाने का बड़ा राजनीतिक महत्व भी है !
पूर्व विधानसभा निर्वाचने भाजपायाः कैरानाया तत्कालीन सांसद: दिवगंत हुकुम सिंह: अत्रतः हिन्दूनां पलायनस्य प्रकरणमुत्थित: स्म ! कैराना तैव स्थानमस्ति, यत्र हिंदू पलायनस्य प्रकरणम् देशस्य मुख्यवार्ता: अभवत् स्म !
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कैराना से तत्कालीन सांसद दिवंगत हुकुम सिंह ने यहां से हिन्दुओं के पलायन का मुद्दा उठाया था ! कैराना वही जगह है, जहां हिंदू पलायन का मुद्दा देश की सुर्खियां बना था !
अमित शाह: पलायन पीड़ित कुटुंबेणापि मेलनम् कृतः ! कैरानाल्पसंख्यक बहुलक्षेत्रमस्ति ! आरोपम् आरोपिष्यते स्म तत मुस्लिमानां बर्धितं आतंकस्य कारणेन कैरानायाः हिंदवः स्वगृहम् विक्रितुं बाध्य: अभवन् स्म !
अमित शाह ने पलायन पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की ! कैराना अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है !आरोप लगे थे कि मुसलमानों के बढ़ते आतंक की वजह से कैराना के हिंदू अपना घर बेचने के लिए मजबूर हो गए थे !
भाजपा नेता हुकुम सिंह: अनुक्रमणिका प्रस्तुत्वा कैरानातः हिन्दूनां पलायनम् प्रकरणम् निर्मित: स्म ! यस्यानंतरम् भाजपा येन पूर्वनिर्वाचने प्रकरणम् निर्मितं स्म येन च् भाजपायाः पक्षे मतानां ध्रुवीकरणं अभवत् स्म !
बीजेपी नेता हुकुम सिंह ने लिस्ट जारी कर कैराना से हिंदुओं के पलायन को मुद्दा बनाया था ! इसके बाद बीजेपी ने इसे पिछले चुनाव में मुद्दा बनाया था और इसके जरिए बीजेपी के पक्ष में वोटों का ध्रुवीकरण हुआ था !
कैरानातः भाजपा पूर्वसांसद: हुकुम सिंहस्य पुत्री मृगांका सिंहम् क्षेत्रे अवतरितं ! यद्यपि ता पूर्वदा निर्वाचनम् पराजिता स्म, तु दळमेकदा पुनः मृगांका सिंहे विश्वासम् व्यक्तं !
कैराना से बीजेपी ने पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को मैदान में उतारा है ! हालांकि वो पिछली बार चुनाव हार गई थीं, लेकिन पार्टी ने एक बार फिर मृगांका सिंह पर भरोसा जताया है !