अतकनीकिन् लोकप्रिय श्रेणिनां रेलवे परीक्षासु कथितानियमिततानां विरुद्धं छात्राणां विरोध प्रदर्शने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव कथित: तताहम् छात्रै: अनुरोधयामि तत ते विधि स्वहस्तेषु मानयन्तु ! वयं तै: उत्थिता: अपवादान् चिंतान् च् गम्भीर्यताया नयामः !
गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों की रेलवे परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैं छात्रों से अनुरोध करता हूँ कि वे कानून अपने हाथ में न लें ! हम उनके द्वारा उठाई गई शिकायतों और चिंताओं को गंभीरता से ले रहे हैं !

रेलमंत्री कथित: तत कश्चितापि छात्रा: विधिम् हस्तेषु मानयन्तु ! छात्राणां समाधानम् करिष्याम: ! रेलमंत्री दासता वांछन्तु अभ्यार्थिभिः सार्वजनिक सम्पत्तिम् क्षतिग्रस्त माकर्तुमाग्रह्यन् कथित: तत यदि ते येन क्षति दाष्यन्ते तर्हि उचितकार्यवाहिम् करिष्यते !
रेल मंत्री ने कहा कि कोई भी छात्र कानून को हाथ में ना लें ! छात्रों की शिकायतों का समाधान करेंगे !रेल मंत्री ने नौकरी चाह रहे अभ्यर्थियों से सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट नहीं करने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर वे इसे नुकसान पहुंचाएंगे तो उचित कार्रवाई की जाएगी !
मुख्यमंत्री संवेदनशीलताया सह कार्यम् करोति, वयं तेन संपर्के सन्ति ! अभ्यार्थिभिः औपचारिकरूपेण स्वापवादानि दत्तस्यानुरोधयामि ! अहम् स्व छात्र मित्रेभ्यः निवेदितुं एषिष्यामि तत रेलवे भवतां सम्पत्तिमस्ति, भवन्तः स्वसंपत्तिमनुरक्षित्वा धरन्तु !
मुख्यमंत्री संवेदनशीलता के साथ काम कर रहे हैं, हम उनसे संपर्क में हैं ! अभ्यर्थियों से औपचारिक रूप से अपनी शिकायतें देने का अनुरोध करता हूँ ! मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें !
भवतां यतपवादानि बिंदु चधुनैव स्पष्ट्वागताः तान् वयं गम्भीर्यताया नयामः, कश्चितापि छात्रा: विधिम् हस्तेषु मानयन्तु ! रेलमंत्री कथित: तत रेलवे इतस्य यूथम् छात्रै: मेलनम् करिष्यति ! १.२५ कोटि जनाः आवेदिता: ! निष्पक्षरूपेण परीक्षाम् कारीतं !
आपकी जो शिकायतें और बिंदू अब तक उभर कर आए हैं उन सबको हम गंभीरता से ले रहे हैं, कोई भी छात्र कानून को हाथ में न ले ! रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे की कमेटी छात्रों से मुलाकात करेगी ! 1.25 करोड़ लोगों ने आवेदन किया ! निष्पक्ष तरीके से परीक्षा कराई गई !
कोरोनायाः उपरांत शीघ्रम् नीतं, रेलवे इतस्य एके यूथीय परीक्षायां विचारम् क्रियते ! एकाय वर्गाय यूथीय परीक्षायां विचारम् करिष्यते ! रेलमंत्री कथित: तत केचन जनाः यस्यानुचित लाभम् उत्थायन्ति, अहम् तै: निवेदिष्यामि तत छात्रान् भ्रमित मा कुर्वन्तु !
कोरोना के बावजूद जल्दी ली गई, रेलवे की एक कॉमन परीक्षा पर विचार किया जा रहा है ! एक कैटेगरी के लिए कॉमन परीक्षा पर विचार किया जाएगा ! रेल मंत्री ने कहा कि कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं, मैं उनसे निवेदन करूंगा कि छात्रों को भ्रमित न करें !
इदम् छात्राणां देशस्य च् प्रकरणमस्ति, यं अस्माभिः संवेदनशीलतायाः नयनीयं ! कांग्रेसस्य पूर्वाध्यक्ष: राहुल गांधी रेलवे भर्ती आयोगम् प्रत्येनायोजितं परीक्षायाः प्रक्रियायाः विरोधम् कृतैति युवानां समर्थनम् कृतन् बुधवासरम् कथित: तताधिकारेभ्यः स्वरस्वरितं प्रत्येक युवा: स्वतंत्रमस्ति !
ये छात्रों और देश का मामला है, इसको हमें संवेदनशीलता से लेना चाहिए ! कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा की प्रक्रिया का विरोध कर रहे युवाओं का समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि अधिकारों के लिए आवाज उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है !
सः बिहारे एकं धूमयानमवरोधित्वा राष्ट्रगान गीतं युवानां एकं चलचित्रम् प्रसारयन् ट्वीतं कृतवान तत अधिकारेभ्यः स्वरस्वरितं प्रत्येक युवा: स्वतंत्रमस्ति, याः विस्मृता:, तै: स्मरन्तु तत भारत लोकतंत्रमस्ति, गणतंत्रमासीत्, गणतंत्रमस्ति !
उन्होंने बिहार में एक ट्रेन रोककर राष्ट्रगान गा रहे युवाओं का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि अधिकारों के लिए आवाज उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है, जो भूल गए हैं, उन्हें याद दिला दो कि भारत लोकतंत्र है, गणतंत्र था, गणतंत्र है !
दृष्टिगतमस्ति तत रेलवे स्व भर्ती परिक्षाणां चयन प्रक्रियाम् गृहीत्वा परिक्षार्थिनां हिंसक विरोध -प्रदर्शनस्यानंतरम् एनटीपीसी लेवल-१ इतस्य च् परीक्षानि स्थगितस्य निर्णयम् कृतवान ! रेलवे इतस्य एक: प्रवक्ता बुधवासरमिदमभिज्ञानम् दत्त: !
गौरतलब है कि रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर परीक्षार्थियों के हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद एनटीपीसी और लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है ! रेलवे के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी !
प्रवक्ता ज्ञापित: तत रेलवे इति एकं यूथमपि रचितं, यत् विभिन्न रेलवे भर्ती आयोगम् प्रत्येन आयोजितं परीक्षासु सफलमसफळं च् भवका: परिक्षार्थिनां अपवादानां अनुसंधानम् करिष्यति ! बिहारस्य बहु स्थानेषु युवा: विरोध-प्रदर्शनम् कृताः बहु धूमयानान् चवरोधिताः ! इति काळमारक्षकरपि बलप्रयोगम् कृतवन्तः !
प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे ने एक समिति भी बनाई है, जो विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षाओं में सफल और असफल होने वाले परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच करेगी ! बिहार के कई स्थानों पर युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया और कई ट्रेनों को रोका ! इस दौरान पुलिस ने भी बल प्रयोग किया !