39.1 C
New Delhi

बद्रीनाथधामे नमाज पठनम् गृहीत्वा कलहम्, आरक्षकः दत्त: स्वच्छता, कथित: लोकवादेषु न ददातु अवधानम् ! बद्रीनाथ धाम में नमाज पढ़ने को लेकर बवाल, पुलिस ने दी सफाई, कहा अफवाहों पर ना दें ध्यान !

Date:

Share post:

हिन्दुनां पावन तीर्थ स्थलम् बद्रीनाथधामे ईदस्य अवसरे मुस्लिम श्रमिकै: नमाज पठनस्य प्रकरणं तीक्ष्णता ग्रहितं !

हिंदुओं के पवित्र तीर्थ स्थल बद्रीनाथ धाम में ईद के मौके पर मुस्लिम श्रमिकों द्वारा नमाज अदा किए जाने के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है !

विभिन्न हिंदू संगठनानि येन गृहीत्वा उत्तराखंडस्य पर्यटन मंत्री सतपाल महाराजेण मेलनम् कृतानि कार्यवाह्या: च् याचनां कृतानि ! तीक्ष्णता ग्रहणस्य अनंतरम् चमोली आरक्षकः अधीक्षक: यस्य अनुसंधानस्याज्ञाम् दत्त: सहैव ट्वीत कृत्वा स्वच्छता दत्तरस्ति !

विभिन्न हिंदू संगठनों ने इसे लेकर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की है और कार्रवाई की मांग की है ! तूल पकड़ने के बाद चमोली पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं साथ ही ट्वीट कर सफाई भी दी है !

चमोली आरक्षकः स्वच्छता दत्तमानः कथित: कतिपय जनैः मीडिया इत्ये श्री बद्रीनाथधामे मुस्लिमानां नमाज पठनस्य सन्देशम् भ्रामक रूपे प्रसारयति !

चमोली पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कतिपय लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर श्री बद्रीनाथ धाम में मुस्लिमों के नमाज पढ़ने का संदेश भ्रामक तरीके से फैलाया जा रहा है !

यत् पूर्णरूपेण तथ्यहिनमस्ति सत्यता इदमस्ति तत बद्रीनाथधामे आस्था पथ नामक संस्थायाः पार्किंग इतस्य निर्माण कार्यम् चरति !

जो पूर्ण रूप से तथ्यहीन है, सत्यता ये है कि बद्रीनाथ धाम में आस्था पथ नामक संस्था की पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है !

यस्मिन् कार्यम् करोति मुस्लिम श्रमिकै: ईदस्यावसरे कपाटित कक्षे ध्वनियंत्रस्य प्रयोग कृतम् विना मौलवियः उपस्थित्याम् तथा कोरोना नियमानां पालन कृतमानः नमाज पठिता: स्म !

जिसमें कार्य कर रहे मुस्लिम मजदूरों द्वारा ईद के मौके पर बंद कमरे में लाउड स्पीकर का प्रयोग किए बिना मौलवी की मौजूदगी में तथा कोरोना गाइडलाइन व नियमों का पालन करते हुए नमाज पढ़ा था !

स्व स्वच्छतायां आरक्षकः अग्रम् कथित: तथाकथित एतानि आरोपानामनुसंधानम् हेतु संबंधितं निर्देशितं ! यदि तै: नियमानां उल्लंघनं कर्तुम् ळब्धति तदा तेषां विरुद्धम् डीएम अधिनियमे कार्यवाहिम् करिष्यते !

अपनी सफाई में पुलिस ने आगे कहा तथाकथित इन आरोपों की जांच हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है ! यदि उनके द्वारा नियमों का उल्लंघन करना पाया जाता है तो उनके विरूद्ध डीएम एक्ट में कार्यवाही की जाएगी !

साधारण जनैः प्रार्थनामस्ति तत कृपया विना सत्यतामभिज्ञानम् इति प्रकारस्य भ्रामक सन्देशम् सोशल मीडिया इत्ये प्रसारित्वा सांप्रदायिक पक्षपातस्य भावनां बर्धनम् न ददान्तु !

आम जनमानस से अपील है कि कृपया बिना सत्यता को जाने इस प्रकार के भ्रामक संदेश सोशल मीडिया पर प्रसारित कर सांप्रदायिक भेदभाव की भावना को बढ़ावा ना दें !

यस्मात् पूर्व सोशल मीडिया एक: लोकवाद: प्रसृत: स्म तत बद्रीनाथ धामे मुस्लिमै: नमाज पठिता: यस्य अनंतरम् कलहम् उत्पन्नमभवत् स्म !

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैल गई थी कि बद्रीनाथ धाम में मुस्लिमों द्वारा नमाज अदा की गई जिसके बाद हंगामा मच गया था !

राजनीतिक तीक्ष्णता ग्रहणस्यानंतरम् आरक्षकः अधीक्षकं संमुखमागतुम् भवित: सः कथित: च् तत अत्र केवलं कपाटित कक्षस्यानंतरम् नमाज पठित: ! सः जनैः कश्चितैव प्रकारस्य लोकवादे अवधानम् न दत्तुम् कथित: !

राजनीतिक तूल पकड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक को सामने आना पड़ा और उन्होंने कहा कि यहां केवल बंद कमरे के अंदर नमाज पढ़ी गई ! उन्होंने लोगों से किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

२०२४ तमे अपि तैव भविष्यति, मया ज्ञातम् अस्ति-एस जयशंकर: ! 2024 में भी वही होगा, हमें पता है-विदेश मंत्री एस जयशंकर !

वैदेशी धरायां तिष्ठ्वा भारतं प्रति नकारात्मक वार्ताः कर्ता कांग्रेस दलस्य पूर्वाध्यक्ष: राहुल गांधिम् केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर:...

प्रेमिम् ळब्धुं धर्मस्य भित्तयः त्रोटित्वा रुबीना खानतः अभवत् रूबी अवस्थी, कृतवती पाणिग्रहण ! प्रेमी को पाने के लिए मजहब की दीवारें तोड़कर रुबीना खान...

उत्तरप्रदेशस्य बहराइच जनपदस्यारक्षि स्थानम् देहात क्षेत्र वासिना एका युवती स्वप्रेमिम् ळब्धुं धर्मस्य भित्ति त्रोटितवती ! ताम् धर्म परिवर्तनम्...

प्रस्तुतभूतेन पूर्वम् ७२ हूरें चलचित्रम् निस्सरत् दंगलतः अग्रं ! रिलीज से पहले 72 हूरें फिल्म निकली दंगल से आगे !

निर्देशक: संजय पूरन सिंहस्य निर्देशने निर्मितं चलचित्रम् ७२ हूरें इत्या: टीजर प्रस्तुतस्यानंतरेन विशेष चर्चायामस्ति ! इदम् चलचित्रम् ७...

अजमेर ९२ चलचित्रतः खिन्न: जात: जमीयत कृतवान् चलचित्रे प्रतिबंधस्य याचना ! अजमेर 92 फिल्म से भड़के जमीयत ने की फिल्म पर बैन की माँग...

सत्य घटनासु आधृतं द कश्मीर द केरला स्टोरी च् चलचित्रयो साफल्यस्यानंतरम् अजमेर ९२ चलचित्रं १४ जुलै, २०२३ तमम्...