बङ्गस्य बर्धमान जनपदे निर्वाचनी गोष्ठिम् संबोधित कृतमानः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: सोमवासरं टीएमसी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्ज्याम् तीक्ष्णम् प्रहारम् कृतः !
बंगाल के बर्धमान जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को टीएमसी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला !
प्रधानमंत्री मोदी: कथितः तत चतुर्णाम् चरणानाम् निर्वाचनम् व्यतीत: एतेषु चरणेषु च् रिक्तम् अभवत् ! पीएम कथितः तत ममता स्व उद्घोषाणि मां, माटी, मानुषम् विस्मृता स्व च् निर्वाचनी गोष्ठ्याम् केवलं मोदी, मोदी, मोदी इत्यस्य नाम: जपति !
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चार चरणों का चुनाव बीत चुका है और इन चरणों में टीएमसी साफ हो गई है ! पीएम ने कहा कि ममता अपने नारे मा, माटी, मानुष को भूल गई हैं और अपने चुनावी सभा में केवल मोदी, मोदी, मोदी का नाम ले रही हैं !
पीएम कथितः, निर्वाचनस्य एकम्-एकम् दिवसं यथा-यथा व्यतीतयति, ममताग्रजा क्रोधिता भवति ! अहम् भवतम् ज्ञापयामि ! इदृशं येन कारणमस्ति कुत्रचित येषु आसनेषु निर्वाचनम् भवितानि तत्रेषु जनाः टीएमसी इतम् बाह्यस्य मार्गम् दर्शिता: ! सा नंदीग्राम आसनातपि रिक्तं भविता !
पीएम ने कहा, चुनाव का एक-एक दिन जैसे-जैसे बीत रहा है, ममता दीदी नाराज होती जा रही है ! मैं आपको बताता हूँ ! ऐसा इसलिए है क्योंकि जिन सीटों पर चुनाव हो चुका है वहां पर लोगों ने टीएमसी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है ! वह नंदीग्राम सीट से भी क्लिन बोल्ड हो गई हैं !
प्रधानमंत्री मोदी: दृढ़कथनं कृतवान तत ममता बनर्जी दलस्य नव नेतृत्वकर्ताम् गृहित्वा पीडिता अस्ति ! सः कथितः पश्चिम बङ्गस्य जनाः बहु विज्ञा: सन्ति, ते अग्रजायाः क्रीड़ामवगम्यिताः !
प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि ममता बनर्जी अपनी टीम के नए कप्तान को लेकर परेशान हैं ! उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल के लोग बहुत समझदार हैं, वे दीदी का खेला समझ गए !
पीएम ममतायाम् आरोपमारोपितमानः कथितः तत अग्रजा निर्वाचनस्य कालम् केंद्रीय बलेषु घातम् कर्तुम् कथितः, इदृशं कृत्वा सा बङ्गवासीनामनादरम् कृता ! अग्रजा भवान् यदि क्रोधितास्ति तदा मम आलोचनां करोतु तु स्व आचरेण बङ्गवासिन् जनानामनादरम् न करोतु !
पीएम ने ममता पर आरोप लगाते हुए कहा कि दीदी ने चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों पर हमले करने के लिए कहा, ऐसा करके उन्होंने बंगालियों का अपमान किया ! दीदी, आप यदि नाराज हैं तो मेरी आलोचना करें लेकिन अपने आचरण से बंगाली लोगों का अपमान न करें !
वस्तुतः, चतुरणाम् चरणस्यानुरूपम् कूच बिहारे मतदानस्य कालम् केंद्रीय बलै: सह अभवत् समाघाते चतुर्णाम् जनानां निधनम् अभवत् ! आरोपमस्ति तत स्थानीय जनाः सुरक्षाबलेषु घातम् कृतवान ! तै: अस्त्राणि लुण्ठस्य प्रयत्नम् कृतः !
दरअसल, चौथे चरण के तहत कूच बिहार में मतदान के दौरान केंद्रीय बलों के साथ हुई झड़प में चार लोगों की मौत हो गई ! आरोप है कि स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया और उनसे हथियार छीनने की कोशिश की !
पीएम कथितः द्वय दिवसं पूर्व बङ्गे निर्वाचनम् कार्यस्थाने आगुंतका: आरक्षका: अधिकारिण ताडित्वा-ताडित्वा हननम् कृतवान स्वपुत्रस्य शवम् दृश्यस्यानंतरम् युवकस्य मातु: अपि निधनम् भवितम् ! अग्रजा, अस्य आधिकारिण मातु भवत्यै मातु नासीत् ?
पीएम ने कहा, दो दिन पहले बंगाल में चुनाव ड्यूटी पर आने वाले पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई ! अपने बेटे के शव को देखने के बाद जवान की माता का भी निधन हो गया ! दीदी, इस अधिकारी की माता क्या आपके लिए माता नहीं थीं ?
बङ्गस्य कश्चितापि मातरम् इदम् ज्ञातम् न भविष्यति तत भवती अति निर्दयीम् निर्ममम् चस्ति ! अस्य निर्वाचनस्य कालम् वयं शोभा मजमूदारमपि भ्रंशित: ! टीएमसी इत्यस्य गुंडका: तेन येन प्रकारेण ताडितम्, तस्य चित्रम् वयं कदापि न विस्मृतुम् शक्नुतः !
बंगाल की किसी भी माता को यह पता नहीं होगा कि आप इतनी निर्दयी और निर्मम हैं ! इस चुनाव के दौरान हमने शोभा मजमूदार को भी खो दिया ! टीएमसी के गुंडों ने उन्हें जिस तरह से पीटा, उसकी तस्वीर हम कभी नहीं भूल सकते !