सर्वकारः मकर संक्रांत्या: अवसरे विद्यालयेषु वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रमस्यायोजित: तु यस्मिन् राजनीति आरंभितं ! जम्मू-कश्मीरयो: पूर्व मंत्रिनौ महबूबा मुफ्तिम् उमर अब्दुल्लम् च् यस्मिन् संप्रदायिकतायाः वर्णम् दर्शिते !
सरकार ने मकर संक्रांति के मौके पर स्कूलों में वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया है लेकिन इस पर राजनीति शुरू हो गई है ! जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्लुल्ला को इसमें सांप्रदायिकता का रंग दिखा है !
एतौ नेतारौ सूर्यनमस्कारम् मुस्लिमानां धार्मिक प्रकरणेषु हस्तक्षेपं ज्ञापिते ! नेशनल कांफ्रेंसस्य नेता उमर: कथित: तत सर्वकारी लिपिकान् जनेषु धार्मिक प्रथानारोपणीयं ! तै: धार्मिकप्रकरणेषु हस्तक्षेपस्याधिकारम् नास्ति !
इन नेताओं ने सूर्य नमस्कार को मुस्लिमों के धार्मिक मामलों में दखलंदाजी बताया है ! नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर ने कहा है कि सरकारी बाबुओं को लोगों पर धार्मिक रिवाज नहीं थोपना चाहिए ! उन्हें धार्मिक मामलों में दखलंदाजी देने का अधिकार नहीं है !
तत्रैव पीडीपी प्रमुखा महबूबा येन शिक्षण संस्थासु सूर्यनमस्कारायोजितं कश्मीरीणां अपकर्ता ज्ञापिता ! उमर: स्वट्वीते कथित: श्व कश्चित मुस्लिम मुख्यमंत्री आदेशम् निर्गत्वा यदीदम् कथित: तत सर्वान् रमजानस्योपवासम् कृतमस्ति !
वहीं पीडीपी मुखिया महबूबा ने इसे शिक्षण संस्थाओं में सूर्य नमस्कार आयोजित करने को कश्मीरियों का अपमान करने वाला बताया है ! उमर ने अपने ट्वीट में कहा है कि कल कोई मुस्लिम मुख्यमंत्री आदेश जारी कर यदि यह कहे कि सभी को रमजान का उपवास करना है !
तर्हि अमुस्लिमसमुदायम् इदम् कीदृशं प्रतिभाति ? लिपिकान् धार्मिकप्रथान् जनेषु आरोपणेन वंचितं रमनीयं ! तै: धार्मिक प्रकरणेषु हस्तक्षेपस्याधिकारम् नास्ति ! तत्रैव पीडीपी नेता महबूबा कथिता तत भारतसर्वकारस्योद्देश्यं मुस्लिमसमुदायस्यापकार कृतमस्ति !
तो गैर-मुस्लिम समुदाय को यह कैसा लगेगा ? बाबुओं को धार्मिक प्रथाओं को लोगों पर थोपने से बाज आना चाहिए ! उन्हें धार्मिक मामलों में दखल देने का अधिकार नहीं है ! वहीं पीडीपी नेता महबूबा ने कहा है कि भारत सरकार का उद्देश्य मस्लिम समुदाय का अपमान करना है !
विद्यालयानां छात्रान् एवं शैक्षिककर्मिकान् नमाय बाध्य कर्तुम् सांप्रादायिक विचारम् बर्धका: अस्ति ! जनेषु एकस्य स्वस्थजीवनशैल्या: प्रारंभाय भारत सर्वकारस्यायुषमंत्रालय: सूर्यनमस्कारकार्यक्रमस्य आरंभम् कृतमस्ति !
स्कूलों के छात्रों एवं स्टॉफ को सूर्य नमस्कार के लिए बाध्य करना सांप्रदायिक सोच को बढ़ाने वाला है !
लोगों में एक स्वस्थ जीवन शैली की शुरुआत के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की शुरुआत की है !
स्वतंत्रतायाः अमृत महोत्सवस्योपलक्षे सर्वकारः एक जनवरीतः २० फरवरी एव संपूर्णदेशस्य विद्यालयेषु सूर्यनमस्कारस्य एवं योगासनस्यायोजनम् करोति ! आल इंडिया पर्सनल लॉ आयोगमपि सर्वकारस्य इति प्रथमतस्य विरोधम् कृतवान !
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सरकार एक जनवरी से 20 फरवरी तक देश भर के स्कूलों में सूर्य नमस्कार एवं योगासन का आयोजन कर रही है ! ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी सरकार के इस पहल का विरोध किया है !
मुस्लिम संगठनम् कथनम् प्रस्तुत्वा कथितं तत भारत एकं धर्मनिरपेक्षम् देशमस्ति एकस्य बहुसंख्यक समाजस्य च् प्रथान् सर्वेषु धर्मेषु आरोपितुं न शक्नुतं ! एआईएमपीएलबी मुस्लिम छात्रै: सूर्य नमस्कारस्य बहिष्कर्तुम् कथितं !
मुस्लिम संगठन ने बयान जारी कर कहा है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और एक बहुसंख्यक समाज के रीति रिवाजों को सभी धर्मों पर थोपा नहीं जा सकता ! एआईएमपीएलबी ने मुस्लिम छात्रों से सूर्य नमस्कार का बहिष्कार करने के लिए कहा है !