भारतीय जनता दळमुत्तरप्रदेश विधानपरिषद निर्वाचनाय स्वप्रत्याशिनां सुचि: प्रस्तुतं ! इति सूच्यां ३० प्रत्याशिनां नाम्नां घोषणाम् कृतवान !
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानपरिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है ! इस सूची में 30 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है !

दळं मुरादाबाद बिजनौर स्थानीय प्राधिकरणतः सत्यपाल सैनीं, रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकरणतः कुंवर महाराज सिंहम्, बदायूं स्थानीय प्राधिकरणतः वागीश पाठकं, पीलीभीत शाहजहांपुरतः डॉ सुधीर गुप्ताम् स्वप्रत्याशिण: नियुक्तं !
पार्टी ने मुरादाबाद बिजनौर स्थानीय प्राधिकरण से सत्यपाल सैनी, रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकरण से कुंवर महाराज सिंह, बदायूं स्थानीय प्राधिकरण से वागीश पाठक, पीलीभीत शाहजहांपुर से डॉ सुधीर गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है !

यस्यातिरिक्तं भाजपाम् गौतमबुद्धनगर/बुलंदशहर आसनेण नरेंद्र भाटिम्, अलीगढ़तः ऋषिपाल सिंहम्, मथुरा-एटा मैनपुरीतः आशीष यादवं तथा ओम प्रकाश सिंहं, मेरठ गाजियाबादतः धर्मेंद्र भारद्वाजं !
इसके अलावा भाजपा ने गौतमबुद्ध नगर/बुलंदशहर सीट से नरेंद्र भाटी को, अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह, मथुरा-एटा मैनपुरी से आशीष यादव तथा ओमप्रकाश सिंह, मेरठ गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज !

मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकरणतः वंदना मुदित वर्माम् स्वप्रत्याशिण: नियुक्तं ! वस्तुतः उत्तर प्रदेशे स्थानीय निकाय यथांशस्य ३६ विधान परिषद आसनेभ्यः निर्वाचनम् कारिते ! यस्मै १० अप्रैलम् मतदानम् मतगणना च् १२ अप्रैलम् करिष्यते !
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकरण से वंदना मुदित वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है ! दरअसल उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय कोटे की 36 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं ! इसके लिए 10 अप्रैल को वोटिंग और मतगणना 12 अप्रैल को कराई जाएगी !
विधानसभा निर्वाचनम् जयस्यानंतरेणेव भाजपाम् विधान परिषदस्य स्थानीय निकाय क्षेत्रम् यथांशस्य ३६ आसनेषु निर्वाचनस्य तत्परतारंभितं यस्मै च् त्रयाणां-त्रयाणां नाम्नां समुहम् याचितं स्म ! ३६ आसनेषु भवकं निर्वाचनानां नामांकनप्रक्रिया १५ मार्चतः आरंभयति !
विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से ही भाजपा ने विधान परिषद की स्थानीय निकाय क्षेत्र कोटे की 36 सीटों पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी और इसके लिए तीन-तीन नामों के पैनल मांगे गए थे ! 36 सीटों पर होने वाले चुनावों की नामांकन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो रही है !