22.1 C
New Delhi

१ मई तः एतेषु राज्येषु दाष्यन्ति कोरोनायाः निःशुल्क टीका ! 1 मई से इन राज्यों में लगेगा कोरोना का मुफ्त टीका !

Date:

Share post:

भारते १८ वर्षात् उपर्या: जनेभ्यः एक मई तः टीका दत्तम् प्रारंभिष्यते ! यस्मै २८ अप्रैल तः को-विन एप इत्ये पंजीकरणस्य प्रक्रिया आरंभयति !

भारत में 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए एक मई से टीका लगना शुरू होगा ! इसके लिए 28 अप्रैल से को-विन एप पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है !

देशे कोरोनायाः टीकानां निर्माता संस्था सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया स्व कोविशिल्ड टीकानां मूल्यस्य घोषणाम् कृतवान !

देश में कोरोना का टीके का निर्माण करने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (सीआईआई) ने अपने कोविशील्ड टीके की कीमत की घोषणा की है !

सीआईआई कथितः तत सः राज्य सर्वकारान् स्व टीकानां एक मात्रा ४०० रुप्पे स्वायत्त चिकित्सालयान् ६०० रुप्पे उपलब्धम् कारिष्यति ! इति मध्य, देशस्य लगभगम् १७ राज्या: स्व नागरिकान् निःशुल्के टीका दत्तस्य घोषणाम् कृतवान !

सीआईआई ने कहा है कि वह राज्य सरकारों को अपने टीके की एक डोज 400 रुपए में और निजी अस्पतालों को 600 रुपए में उपलब्ध कराएगी ! इस बीच, देश के करीब 17 राज्यों ने अपने नागरिकों को मुफ्त में टीका लगाने की घोषणा की है !

देशे कोरोनायाः द्वितीय प्रहारम् अनियंत्रितं भवितं ! महाराष्ट्रेण, इंद्रप्रस्थेन, उत्तर प्रदेशेन, पश्चिम बङ्गेन सह बहवः राज्येषु इति द्वितीय प्रहारस्य प्रकोपम् बहु अधिकमस्ति ! राज्य स्व टीकाकरण अभियानम् तीव्रताया अग्रम् बर्धितुं इच्छन्ति !

देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई ! महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में इस दूसरी लहर का प्रकोप बहुत ज्यादा है ! राज्य अपने टीकाकरण अभियान को तेजी से आगे बढ़ाना चाहते हैं !

सर्वकाराणां प्रयत्नमस्ति तत टीकाकरणाभियाने दीर्घसंख्याम् जनान् सम्मिलतानि ! एक मई तः १८ वर्षात् उपर्या: जनान् टीकाकरणस्य केंद्रे नीयस्य प्रयत्नेन अस्य कार्यक्रमं अतिबलम् लब्धस्य आशाम् व्यक्तयति !

सरकारों की कोशिश है कि टीकाकरण अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल किया जाए ! एक मई से 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण के दायरे में लाने की कोशिश से इस मुहिम को और बल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है !

यद्यपि, केचन राज्यानां कथनमस्ति तत तानि केवलं वृद्धान् निःशुल्क टीका दाष्यते यद्यपि केचन राज्य १८ तः ४५ वर्षस्य जनान् निःशुल्क सुरक्षौषधि दत्तस्य घोषणाम् कृतवान !

हालांकि, कुछ राज्यों का कहना है कि वे केवल बुजुर्गों को मुफ्त टीका लगाएंगे जबकि कुछ राज्य 18 से 45 वर्ष के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा की है !

मध्यप्रदेश सर्वकार: गत बुधवासरम् कथितः तत सः १८ वर्षात्त उपर्या: स्व नागरिकान् निःशुल्क टीका दाष्यते ! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान: निःशुल्क टीका दत्तस्य घोषणाम् कृतः !

मध्य प्रदेश सरकार ने गत बुधवार को कहा कि वह 18 साल से ऊपर के अपने नागरिकों को मुफ्त टीका लगाएगी ! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुफ्त टीका लगाए जाने की घोषणा की !

जम्मू-कश्मीर सर्वकार: अपि १८ तः ४५ वर्षस्य स्व नागरिकान् निःशुल्क टीका दाष्यते ! टीकानां मूल्य केंद्रशासित प्रदेश स्वीकारम् करिष्यते !

जम्मू-कश्मीर सरकार भी 18 से 45 साल के अपने नागरिकों को मुफ्त टीका लगाएगी ! टीके की कीमत केंद्रशासित प्रदेश वहन करेगा !

हिमाचल प्रदेश सर्वकार: कथितः तत सः १८ तः ४५ वर्षस्य मध्यस्य स्व नागरिकान् कोरोनायाः निःशुल्क टीका दाष्यते ! मंत्री सुरेश भारद्वाज: कथितः तत साधारण जनान् सहाय्य दत्ताय निःशुल्क टीका दत्तस्य निर्णयम् अभवत् !

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कहा है कि वह 18 से 45 वर्ष के बीच के अपने नागरिकों को कोरोना का मुफ्त टीका लगाएगी ! मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आम लोगों को राहत देने के लिए मुफ्त टीका लगाने का फैसला हुआ है !

गोवा सर्वकार: अपि १८ तः ४५ वर्षस्य मध्यस्य स्व नागरिकान् कोरोनायाः निःशुल्क टीका दाष्यते ! राज्य सर्वकार: प्रारंभे ५००००० टीका क्रयस्य निर्णयम् कृतवान !

गोवा सरकार भी 18 से 45 वर्ष के बीच के अपने नागरिकों को कोरोना का मुफ्त टीका लगाएगी ! राज्य सरकार ने शुरू में 500,000 टीका खरीदने का फैसला किया है !

केरलस्य मुख्यमंत्री पिनरई विजयन: बुधवासरम् कथितः तत तस्य सर्वकार: राज्ये सर्वाणि आयु वर्गस्य जनान् कोरोनायाः टीका निःशुल्क दाष्यते !

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में सभी आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त लगाएगी !

छत्तीसगढ़ सर्वकारस्य कथनमस्ति तत सः स्व अत्र १८ वर्षात् उपरि सर्वाणि जनान् कोविड- १९ इत्यस्य टीका निःशुल्क दाष्यते ! सीएम भूपेश बघेल: कथितः तत १८ वर्षस्य उपर्या: जनान् टीकाकरणे आगत व्ययम् राज्य सर्वकार: उत्थाष्यते !

छत्तीसगढ़ सरकार का कहना है कि वह अपने यहां 18 साल से ऊपर सभी व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका मुफ्त लगाएगी ! सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 18 साल के ऊपर के लोगों के टीकाकरण पर आने वाले खर्च को राज्य सरकार उठाएगी !

बिहारे नीतीश सर्वकार: राज्ये १८ वर्षात् उपरि सर्वाणि जनान् कोरोनायाः टीका निःशुल्के दत्तस्य घोषणाम् कृतः ! यं प्रत्ये सीएम नीतीश कुमारः ट्वीत कृतवान !

बिहार में नीतीश सरकार ने राज्य में 18 साल से ऊपर सभी लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगाने की घोषणा की है ! इस बारे में सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है !

झारखंड राज्यस्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: कथितः तत तस्य सर्वकार: १८ वर्षात् अधिकं आयुवर्गकः सर्वान् जनान् कोरोनायाः निःशुल्क टीका दाष्यते !

झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनकी सरकार 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना का मुफ्त टीका लगाएगी !

देशस्य सर्वात् वृहद राज्य उत्तरप्रदेशे अपि १८ वर्षात् उपरि सर्वान् जनान् कोरोनायाः टीका निःशुल्के दाष्यते !

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी 18 साल से ऊपर सभी व्यक्तियों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा !

असम सर्वकार: अपि स्वात्र १८ वर्षात् उपरि सर्वान् जनान् कोरोनायाः टीका निःशुल्क दाष्यते !

असम सरकार भी अपने यहां 18 साल से ऊपर सभी व्यक्तियों को कोरोना का टीका मुफ्त लगाएगी !

सिक्किमस्य मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग: गत बुधवासरम् कथितः तस्य सर्वकार: १८ तः ४५ वर्षस्य मध्य सर्वान् जनान् टीकाकरण निःशुल्क कारिष्यति !

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने गत बुधवार को कहा कि उनकी सरकार 18 से 45 वर्ष के बीच सभी लोगों को टीकाकरण मुफ्त करेगी !

पश्चिम बङ्ग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्ये १८ वर्षात् उपरि सर्वान् जनान् कोरोनायाः टीका निःशुल्के दत्तस्य घोषणाम् कृतवान !

पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में 18 साल से ऊपर सभी व्यक्तियों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगाने की घोषणा की है !

तमिलनाडु राज्य सर्वकार: कथितः तत एक मई तः सर्वान् जनान् कोरोनायाः टीका निःशुल्क दाष्यते !

तमिलनाडु राज्य सरकार ने कहा है कि वह एक मई से सभी लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त लगाएगी !

आंध्रप्रदेशस्य उप मुख्यमंत्री अल्ला कृष्णा श्रीनिवास: गत शनिवासरम् कथितः तत राज्य सर्वकार: १८ वर्षात् उपरि सर्वान् जनान् निःशुल्के टीका दत्तस्य निर्णयम् कृतवान !

आंध्र प्रदेश के डेप्युटी मुख्यमंत्री अल्ला कृष्णा श्रीनिवास ने गत शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने 18 साल से ऊपर सभी व्यक्तियों को मुफ्त में टीका लगाने का फैसला किया है !

तेलंगाना सर्वकार: राज्ये सर्वानां उम्रस्य जनान् कोरोनायाः टीका निःशुल्के दत्तस्य निर्णयम् कृतः ! मुख्यमंत्रिण: चंद्रशेखर राव: कथितः तत टीकाकरणाभियानेन राज्ये २५०० कोटि रूप्यकाभिः अधिकस्य व्ययमागमिष्यति !

तेलंगाना सरकार राज्य में सभी उम्र के लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगाने का फैसला किया है ! मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि टीकाकरण अभियान से राज्य पर 2,500 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा !

हरियाणायाः सीएम मनोहर लाल खट्टर: गत शनिवासरम् कथितः तत सर्वकारी चिकित्सालयेषु १८ वर्षात् अधिकं आयुवर्ग जनान् निःशुल्के टीका दाष्यते !

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गत शनिवार को कहा कि सरकारी अस्पतालों में 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को मुफ्त में टीका लगाया जाएगा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

सबरीमाला मंदिरम् गन्तुकान् तीर्थयात्रिनः शौचालयस्य जले पचितं भोजनम् परिवेषते स्म अब्दुल: ! सबरीमाला मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को शौचालय के पानी में पका खाना...

केरले सत्ताधारिन् सीपीआईएम इत्या: यूथ विंग इत्यस्य नेता अब्दुल शमीमे सबरीमाला मंदिरम् गन्तुकान् तीर्थयात्रिनः शौचालयस्य जले पचत् भोजनम्...

पुनः गृहागमनकृत्वा आफरीन अभवत् निशा ! घर-वापसी कर आफरीन बनीं निशा !

उत्तर प्रदेशस्य सीतापुर जनपदे एका मुस्लिम बालिका गृहागमनम् कृतास्ति ! गृहागमन कर्ता बालिकायाः नाम आफरीन याधुना निशा नाम्ना...

१५ दिवसानां अभ्यांतरम् हलाल माल इत्या: पूर्ण स्टॉक निर्वर्तु, योगी सर्वकारस्य निर्देश: ! 15 दिन के भीतर हलाल माल का सारा स्टॉक हटाओ, योगी...

उत्तर प्रदेशे हलाल प्रोडक्ट प्रतिबंधस्यानंतरम् तत्रस्य योगी सर्वकारः राज्यस्य सर्वे थोक फुटकर च् विक्रेता: अदिशत् तत ताः १५...

मतदाता सूच्यां स्वनाम पंजीकारयन्तु बांग्लादेशिन: अनाधिकृत प्रवेशका: ! मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएँ बांग्लादेशी घुसपैठिए !

भारते आगत लोकसभा निर्वाचनतः पूर्वम् तृणमूल कांग्रेसस्यैकस्य नेतु: कथनम् कलहम् उत्पादयत् ! टीएमसी नेता रत्ना बिस्वास पश्चिम बंगस्य...